पीछे करने के नुकसान – जान ले नहीं तो बहुत पछताना पड सकता है

पीछे करने के नुकसानजान ले नहीं तो बहुत पछताना पड सकता है – आज के समय में काफी लोग ऐसे है. जो पीछे करने का शौक रखते हैं. इसमें मुखरूप से युवा शामिल हैं. हालांकि पीछे करना महिला और पुरुष दोनों को ही पसंद आ रहा हैं. इसलिए इस प्रकार की क्रिया आज के समय में काफी लोकप्रिय हो रही हैं.

जो लोग इस प्रकार से क्रिया करते हैं. वह लोग रोमांच का भी अनुभव करते हैं. उन्हें लगता है की हम कुछ नई क्रिया कर रहे हैं. और पीछे करके आनंद का अनुभव करते हैं.

piche-krne-ke-nuksan (2)

हालांकि पीछे करना अपनी-अपनी मर्जी की बात हैं. अगर महिला और पुरुष दोनों ही ऐसी क्रिया करने के लिए सक्षम है. और दोनों ही इस क्रिया को करने के लिए खुश हैं. तो अपनी मर्जी से यह क्रिया कर सकते हैं. लेकिन पीछे करने से पहले उसके नुकसान के बारे में जान लेना जरूरी हैं. इसके काफी सारे नुकसान भी होते हैं. नुकसान जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पीछे करने के नुकसान बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पीछे करने के नुकसान

पीछे करने के कुछ मुख्य नुकसान के बारे में हमने नीचे बताया हैं.

पीछे करने से गुदा फट सकता है

अगर आप पीछे करने का शौक रखते हैं. तो यह आपके लिए बहुत ही नुकसानदायी साबित हो सकता हैं. पीछे करने से आपका गुदा फट सकता हैं. क्योंकि गुदा एक ऐसी वस्तु हैं. जिसमें चिकनाई उत्पन्न नहीं होती हैं. ऐसे में अगर आप बीना चिकनाई के पीछे करते हैं. तो आपके गुदा को नुकसान पहुँच सकता हैं.

ऐसा करने से आपके गुदा में इंफेक्शन हो सकता हैं. और इस कारण आपको अन्य समस्या उत्पन्न हो सकती हैं. कई बार तो गुदा फटने की संभावना भी रहती हैं.

प्यार होने के बाद क्या होता है – सम्पूर्ण जानकारी

संबंध बनाते समय क्या-क्या करना चाहिए – 5 सबसे महत्वपूर्ण बाते ध्यान रखे

पीछे करने से एचआईवी एड्स हो सकता है

अगर आप पीछे करते है. तो इस क्रिया में आपको एचआईवी एड्स होने की संभावना रहती हैं. ऐसा माना जाता है पीछे करने से एड्स जल्दी हो सकता हैं. अगर आप बीना कंडोम के पीछे करते हैं. तो एड्स का संक्रमण होने की संभावना अधिक रहती हैं.

इसलिए पीछे करने से पहले कुछ साधनों का इस्तेमाल करना जरूरी होता हैं. जिसके उपयोग से एड्स का संक्रमण होने से बचा जा सके.

ऑपरेशन के बाद अंडा खाना चाहिए या नहीं

पीछे करने से कैंसर हो सकता है

कुछ अध्ययन में पाया गया है की पीछे करने से कैंसर होने की संभावना बनती हैं. ऐसा माना जाता है की पीछे के हिस्से में अतिसंवेदनशील झिल्ली पाई जाती हैं. जिस कारण पीछे करने से उस झिल्ली पर बुरा असर पड़ता हैं. और इस कारण कैंसर होने की संभावना बनती हैं.

पीछे करने से मस्सा हो सकता है

पीछे करने से उस हिस्से में घर्षण उत्पन्न होता हैं. इस वजह से पीछे वाले भाग में आपको मस्सा हो सकता हैं. मस्सा होने की वजह से आपको स्टूल पास करने में परेशानी हो सकती हैं. अगर आपका मस्सा लंबे समय तक रहता है. और समयसर उपचार नहीं लेने पर आपको बवासीर की बीमारी भी हो सकती हैं.

इसलिए ऐसी बीमारी से बचने के लिए आपको पीछे करने से बचना चाहिए.

कच्चे चावल खाने का मन क्यों करता है / कच्चे चावल खाने से कौन सी बीमारी होती है

डिलीवरी के कितने दिन बाद पैसे मिलते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

पीछे करने से संक्रमण हो सकता है

पीछे वाला हिस्सा हमारे लिए स्टूल पास करने का होता हैं. अगर आप उस जगह पर करते हैं. तो इससे आपको कई प्रकार के संक्रमण हो सकते हैं. और आपको इंफेक्शन हो सकता हैं. ऐसा इंफेक्शन आपके पुरे शरीर को प्रभावित कर सकता हैं. और आपके पुरे शरीर को बीमारी से ग्रसित कर सकता हैं.

पीछे करने के बाद अगर पुरुष अपना प्राइवेट पार्ट अच्छे तरीके से साफ़ नहीं करता हैं. तो महिला के साथ-साथ पुरुष को भी संक्रमण हो सकता हैं. और दोनों ही किसी भी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए पीछे करने के बाद महिला और पुरुष दोनों को अपने प्राइवेट पार्ट को अच्छे से साफ़ करना चाहिए.

piche-krne-ke-nuksan (3)

कितनी नींद की गोली खाने से मौत हो जाती है / 10 नींद की गोली खाने से क्या होगा

पीछे करने के फायदे

अगर पीछे करने के नुकसान हैं. तो पीछे करने के कुछ दफायदे भी हैं. पीछे करने के कुछ फायदे हमने नीचे बताये हैं.

पीछे करने से महिलाएं प्रेगनेंट नही होती है

महिलाओ को शारीरिक संबंध बनाने के दौरान हमेशा ही एक डर बना रहता हैं. की वह कई प्रेगनेंट ना हो जाए. लेकिन पीछे करने से महिलाएं कभी भी प्रेगनेंट नही होती हैं. ऐसी लिए बीना डरे महिलाएं अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बना सकती हैं. इसलिए पीछे करने का सबसे बड़ा फायदा यही है की प्रेगनेंसी से बचा जा सकता हैं.

पीछे करने से चरमसीमा की प्राप्ति होती है

कई बार काफी महिलाओ को पार्टनर के द्वारा संतुष्टि नही मिलती हैं. ऐसे में अगर पीछे से किया जाए तो महिलाएं और उनके पुरुष पार्टनर को संतुष्टि मिल जाती हैं. दोनों ही चरमसुख की प्राप्ति कर सकते हैं.

पीछे करने से बोरिंगनेस खत्म हो जाती है

काफी कपल एक ही पोजीशन में शारीरिक संबंध बनाते हैं. तो उनको कुछ दिन बाद यह सब बोरिंग लगने लगता हैं. ऐसे में कपल को एक दुसरे का अच्छे साथ नही मिलता हैं.

अगर पीछे से किया जाए तो यह एक अलग पोजीशन हो जाती है. इससे आपको शारीरिक आनंद मिलता हैं. इसलिए भी काफी लोग अलग पोजीशन के चाह में पीछे से करना पसंद करते हैं.

लडकियां पीछे से क्यों नही देती है?

काफी लड़कियां या महिलाएं होती हैं. जो अपने पार्टनर को पीछे से देने के लिए जल्दी राजी नही होती हैं. इसके पीछे काफी सारे कारण होते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • पीछे से देने पर लडकियों को अधिक दर्द का सामना करना पड़ता हैं. इसलिए पीछे से देने के लिए मना कर देती हैं.
  • कुछ लोगो को पीछे से लेनें में मजा नही आता हैं. या फिर संतुष्टि नही मिलती हैं. तो इस स्थिति में भी लडकियां पीछे से देने के लिए मना करती हैं.
  • पीछे देने में संक्रमण रोगों का खतरा रहता हैं. इसमें गुदा फटने का खतरा भी बना रहता हैं. इसलिए भी लकडियाँ पीछे से देने के लिए मना करती हैं.
  • पीछे से देने पर संतान की प्राप्ति नही होती हैं. यह सिर्फ अपने आनंद के लिए ऐसा लोग करते हैं. इसलिए भी लडकियां पीछे से देने के लिए मना करती हैं.
  • काफी लड़कियां पीछे से देने में शर्माती है इसलिए भी पीछे से देने के लिए मना कर देती हैं.
  • पीछे से देने पर चोट का भय भी बना रहता है. इसलिए भी पीछे से नही देती हैं.

piche-krne-ke-nuksan (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पीछे करने के नुकसान बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पीछे करने के नुकसानजान ले नहीं तो बहुत पछताना पड सकता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

हिमालय पर्वत किस देश में है / हिमालय का निर्माण किस काल में हुआ

कोर्ट मैरिज करने पर कितने रुपए मिलते हैं – सम्पूर्ण जानकारी 

फाल्गुनीपरिवर्तन क्या है / फाल्गुनी परिवर्तन से आप क्या समझते हैं

Leave a Comment

x