तालिबान की कुल जनसंख्या कितनी है / तालिबान में कितने राज्य हैं

तालिबान की कुल जनसंख्या कितनी है / तालिबान में कितने राज्य हैं – आपने कई बार न्यूज चेनल या फिर टेलीविजन में तालिबान का नाम सुना होगा. वैसे तो यह देश साउथ एशिया में आता हैं. लेकिन यह कोई देश नहीं हैं. यह एक प्रकार का संगठन हैं. जिसे मुल्ला मोहमद उमर नाम के व्यक्ति ने 1990 में शुरू किया था. उस समय से लेकर आज दिन तक यह संगठन चल रहा हैं.

Taliban-ki-kul-jansankhya-kitni-h-kitne-rajy-rajdhani (2)

आज हम आपको इस आर्टिकल में तालिबान के बारे में ही कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की तालिबान की कुल जनसंख्या कितनी है तथा तालिबान में कितने राज्य हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ा अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तालिबान की कुल जनसंख्या कितनी है

अगर देखा जाए तो वर्तमान समय में कुछ आंकड़े और सर्वे से पाया गया है की तालिबान की कुल जनसंख्या 2.90 करोड़ के आसपास हैं.

भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या किस जाति की है | भारत में OBC की जनसंख्या कितनी है

तालिबान की राजधानी क्या है

वैसे तो तालिबान की राजधानी काबुल को माना जाता हैं. लेकिन यह एक प्रकार का संगठन हैं. और यह अन्य देशो के ऊपर कब्ज़ा करता रहता हैं. इसलिए इसकी कोई स्थाई राजधानी नहीं हैं.

तालिबान का राष्ट्रपति कौन है

हैब्तुल्ला अखुन्द्ज़दा को तालिबान का राष्ट्रपति माना जाता हैं.

Taliban-ki-kul-jansankhya-kitni-h-kitne-rajy-rajdhani (1)

अमेरिका में भारतीय जनसंख्या कितनी है

तालिबान से जुडी कुछ महत्वपूर्ण और रोचक बातें

हमने तालिबान से जुडी कुछ महत्वपूर्ण और रोचक बातें नीचे बताई हैं.

  • तालिबान देश साउथ एशिया में आता हैं. हालांकि यह कोई देश नहीं परंतु एक संगठन हैं. जिसे 1990 की साल में मुल्ला मोहम्मद उमर नाम के व्यक्ति के द्वारा स्थापित किया गया था.
  • तालिबान संगठन में अफगानिस्तान पर कब्ज़ा किया हुआ हैं. और इनका नेता या चीफ लीडर मुल्ला अब्दुल गनी को माना जाता हैं.
  • इस देश की करेंसी आज भी वही है जो अफगानिस्तान के लोग उपयोग में लिया करते थे. इस देश की करेंसी वोन को माना जाता हैं.
  • तालिबान एक संगठन है. और इनके पास करीब 70 हजार के आसपास सेना हैं.
  • ऐसा माना जाता है की सन 1996 से 2001 तक तालिबान संगठन ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्ज़ा कर लिया था. और यह संगठन यहां रहा करता था. लेकिन अमेरिकी सेना के सहयोग से काबुल को तालाबानी से मुक्त करवाया था. लेकिन फिर भी कुछ तालिबानी यहां से निकले नही थे.
  • इसके बाद बचे हुए कुछ तालिबानियों ने पुरे अफगानिस्तान पर धीरे-धीरे कब्जा करना शुरू कर दिया था.
  • इसके पश्चात 15 अगस्त 2021 के दिन तालिबान ने पुरे अफगानिस्तान को अपने कब्जे में ले लिया था.
  • आज के समय में तालिबान इस देश में अपनी सरकार चला रही हैं. जिसके चीफ लीडर मुल्ला अब्दुल गनी को माना जाता हैं.

Taliban-ki-kul-jansankhya-kitni-h-kitne-rajy-rajdhani (3)

चीन किस देश का गुलाम था | चीन का इतिहास

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की तालिबान की कुल जनसंख्या कितनी है तथा तालिबान में कितने राज्य हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तालिबान की कुल जनसंख्या कितनी है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

दिल्ली की जनसंख्या कितनी हैं 2021?

Bihar ki kul abadi kitni hai –  बिहार की कुल आबादी कितनी हैं?

भारत के पडोसी देश कितने हैं. उनके नाम और राजधानी – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment

x