हम पेट के अल्सर में दूध पी सकते हैं / अल्सर कितने दिन में ठीक होता है

हम पेट के अल्सर में दूध पी सकते हैं / अल्सर कितने दिन में ठीक होता है – आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खान-पान की वजह से अल्सर जैसी बीमारी हमारे शरीर में घर कर जाती हैं. वैसे अगर देखा जाए तो यह बीमारी खतरनाक ही मानी जाती हैं. इस बीमारी में पेट के अंदर की दीवारों पर छाले पड़ जाते हैं. और इस बीमारी का जल्दी इलाज न करवाया जाए. तो यह छाले के बड़े घाव का रूप ले सकते हैं.

Ham-pet-ke-alsar-me-dudh-pi-skte-h (2)

ऐसा होने पर मरीज को बहुत भयानक दर्द का सामना करना पड़ता हैं. यह बीमारी कई बार एसिडिटी की वजह से भी हो जाती हैं. अगर किसी को एसिडिटी होने की अधिक समस्या हैं. तो अल्सर की बीमारी हो सकती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की हम पेट के अल्सर में दूध पी सकते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हम पेट के अल्सर में दूध पी सकते हैं

वैसे तो दूध गेस्ट्रिक एसिड बनाने का काम करता हैं. जिससे अल्सर की बीमारी में और अधिक समस्या उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए हो सके तो अल्सर की बीमारी में दूध का प्रयोग करने से बचना चाहिए. लेकिन कुछ लोग दूध की मदद से अल्सर से छुटकारा पाने के उपाय करते हैं. दूध के कुछ ऐसे ही उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अल्सर की समस्या में पेट में जलन काफी होती हैं. अगर आप ऐसे में अकेले दूध का सेवन करते हैं. तो यह आपके पेट में गेस्ट्रिक एसिड बनाएगा. लेकिन आप आधे कप दूध में थोडा सा नींबू निचोड़कर पीते हैं. तो अल्सर के कारण हो रही जलन से आपको राहत मिलेगी. तो इस प्रकार से आप दूध की मदद से घरेलू उपाय करके अल्सर की समस्या में थोड़ी राहत पा सकते हैं.
  • दूसरा उपाय यह है की गाय के दूध में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर रोजाना पीने से आपको अल्सर की समस्या में लाभ मिल सकता हैं. इस प्रकार से आप उपाय करके अल्सर की समस्या को शांत कर सकते हैं. लेकिन सिर्फ अकेले दूध का सेवन करने से बचना चाहिए.

डिलीवरी के कितने दिन बाद पैसे मिलते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

अल्सर में चावल खाना चाहिए या नहीं  

जी हाँ, आप अल्सर की समस्या में चावल खा सकते हैं. उल्टा चावल तो आपके अल्सर की समस्या को दूर करने में आपको मदद कर सकता हैं. कुछ एक्सपर्ट का मानना है की सप्ताह में तीन बार बासी चावल खाने से अल्सर के घाव जल्दी मिट जाते हैं. और आपको अल्सर की समस्या से जल्दी छुटकारा मिलता हैं.

Ham-pet-ke-alsar-me-dudh-pi-skte-h (1)

अल्सर में कौन सा फल खाना चाहिए

अल्सर की बीमारी को जल्दी दूर करने के लिए सेब, ब्लूबेरी, ब्लैक बेरी, रास्प बेरी, चेरी, स्ट्रोबेरी आदि जैसे फलों का सेवन करना चाहिए.

आंगनबाड़ी में बच्चों को क्या-क्या मिलता है /आंगनबाड़ी क्या है

अल्सर में गुड़ खाना चाहिए या नहीं

जी हां, आप अल्सर में गुड खा सकते हैं. कुछ डॉक्टर का मानना है की अल्सर की समस्या से कब्ज, पाचन कमजोरी, गेस बनना, एलर्जी की समस्या आदि उत्पन्न होता हैं. अगर आप अल्सर में गुड का सेवन करते हैं. तो अल्सर से उत्पन्न होने वाली अन्य समस्या में आपको राहत मिल सकती हैं. लेकिन आपको गुड का सेवन बहुत अधिक भी नहीं करना हैं.

आप प्रतिदिन 40 से 50 ग्राम गुड खा सकते हैं. लेकिन इससे अधिक मात्रा में गुड नहीं खाना चाहिए.

आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी आती हैं PDF download

अल्सर कितने दिन में ठीक होता है

अगर आप अल्सर होने पर तुरंत डॉक्टर को संपर्क करते हैं. तो डॉक्टर आपको 10 दिन की दवाई दे सकते हैं. दस दिन की दवाई से लगभग अल्सर की बीमारी ठीक हो जाती हैं. लेकिन अल्सर की समस्या अधिक बढ़ गई हैं. तो लगभग महीने भर का समय भी लग सकता हैं.

Ham-pet-ke-alsar-me-dudh-pi-skte-h (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की हम पेट के अल्सर में दूध पी सकते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हम पेट के अल्सर में दूध पी सकते हैं / अल्सर कितने दिन में ठीक होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

इजराइल में मुस्लिम आबादी कितनी हैं | यहूदी और मुस्लिम में समानता

कितनी नींद की गोली खाने से मौत हो जाती है / 10 नींद की गोली खाने से क्या होगा

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment

x