ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है / ओपल रत्न की पहचान कैसे करें

ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है / ओपल रत्न की पहचान कैसे करें – जब हम किसी समस्या से अधिक परेशान हो जाते हैं. तो हमारी समस्या और राशि के अनुसार ज्योतिष के द्वारा कुछ रत्न पहनने की सलाह दी जाती हैं. जिससे हमारी समस्याओं का धीरे धीरे निवारण होने लगता हैं. अर्थात रत्न पहनना हमारी लिए लाभदायी माना गया हैं.

Opal-ratn-kitne-din-me-asar-dikhata-h-pahchan-kaise-kre (2)

वैसे तो रत्न काफी प्रकार के होते हैं. लेकिन आज हम आपको ओपल रत्न के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है. की ओपल रत्न शुक्र ग्रह को मजबूत बनाता हैं. यह एक सफ़ेद रंग का रत्न है. ओपल रत्न के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है तथा ओपल रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए. इसके अलावा ओपल रत्न से संबंधित अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है

ओपल रत्न धारण करने के पश्चात 15 दिन या 1 महीने के भीतर असर दिखाना शुरू कर देता हैं.

चावल का दानकरना चाहिए या नहीं / किस वस्तु का दान महत्वपूर्ण है

ओपल रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए

ओपल रत्न सीधे हाथ की अनामिका उंगली में पहनना चाहिए. लेकिन ओपल रत्न को पहनने से पहले कच्चे दूध और गंगाजल से शुद्ध कर दीजिए. इसके पश्चात किसी सफ़ेद कपडे पर अंगूठी को रखकर “ द्रां द्रीं द्रौं : शुक्राय नम: मंत्र का एक माला जाप करना हैं. इसके बाद ही अनामिका उंगली में धारण करना चाहिए. यह प्रक्रिया आपको शुक्ल पक्ष शुक्रवार के दिन करनी हैं.

सुबह पूजाकरने के फायदे और क्रम / पूजा के बाद क्या करना चाहिए

ओपल रत्न किसे पहनना चाहिए

ओपल रत्न निम्नलिखित जातको को पहनने की सलाह दी जाती है:

  • जिसकी कुंडली में शुक्र अशुभ स्थान पर बैठा है. या फिर शुक्र ग्रह कमजोर है. तो ऐसे जातक को ओपल रत्न पहनना चाहिए.
  • अगर कोई क़ानूनी दाव पेंच में फसा हुआ है. तो ऐसे जातक को ओपल रत्न पहनने की सलाह दी जाती हैं.
  • किसी व्यक्ति को अपने भविष्य के बारे में अधिक चिंता हो रही है. तो ऐसे जातक को ओपल रत्न पहनना चाहिए. इससे भविष्य की चिंता खत्म हो जाती हैं.

गाय कोकेला खिलाने के फायदे / गाय को पालक, गुडहल्दीचुना खिलाने के फायदे

ओपल रत्न की पहचान कैसे करें

ओपल रत्न की पहचान करना आसान भी है और कठिन भी हैं. लेकिन आप नीचे दी गई बातो का ध्यान रखकर ओपल रत्न खरीदते है. तो असली ओपल रत्न आपको मिल जाएगा.

  • असली ओपल रत्न की पहचान के लिए ध्यान रखे की जब ओपल रत्न पर किसी भी प्रकार की रोशनी पडती हैं. तो उस पर सेडो अर्थात लकीरे दिखाई देती हैं. अगर ऐसा कुछ नहीं दिखाई देता हैं. तो वह ओपल रत्न नकली हैं.
  • ओपल रत्न को जास्मिन के तेल में डुबोकर रखा जाता हैं. अगर ओपल रत्न को जास्मिन के तेल में डुबोकर रखा हैं. तो वह ओपल रत्न असली होता हैं.
  • ओपल रत्न अपारदर्शी रत्न हैं. इस रत्न पर प्रकाश डालने पर प्रकाश के रंग में गहरा रंग उत्पन्न होता हैं. अगर ऐसा होता हैं. तो यह असली रत्न माना जाता हैं.

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

ओपल किस धातु में पहनना चाहिए

ओपल रत्न को चांदी के धातु में पहनना उत्तम माना जाता हैं. लेकिन आप पंचधातु और सोने में भी ओपल रत्न पहन सकते हैं.

Opal-ratn-kitne-din-me-asar-dikhata-h-pahchan-kaise-kre (1)

ओपल रत्न के फायदे

ओपल रत्न के कुछ फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • ओपल रत्न पहनने से व्यक्ति के सामाजिक संबंध मजबूत होते हैं.
  • ओपल रत्न पहनने वाले जातक को ख़ुशी और प्यार जीवनभर मिलता हैं.
  • जिनका शुक्र कमजोर होता हैं. उन्हें ओपल रत्न धारण करने से फायदा होता हैं.
  • मानसिक शांति और एकाग्रता के लिए ओपल रत्न पहनना चाहिए.
  • यह रत्न पहनने के पश्चात जातक को मान-सम्मान मिलता हैं.

ओपल रत्न पहनने के नुकसान

ओपल रत्न किसी भी ज्योतिष की सलाह से ही पहनना चाहिए. अगर आप ज्योतिष की सलाह के बिना ओपल रत्न पहनते है. तो नुकसान हो सकता हैं.

दाई करवटसोने के फायदे और नुकसान | खाना खाने के बाद किस साइड से सोना चाहिए

ओपल रत्न की कीमत

ओपल रत्न को महंगे रत्न की गिनती में लिया जाता हैं. इसकी कीमत 5000 से लेकर 20,000 के करीब होती हैं.

Opal-ratn-kitne-din-me-asar-dikhata-h-pahchan-kaise-kre (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है तथा ओपल रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है / ओपल रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पुरुष की दाई और बाएं (right/lieft) जांघ पर तिल होने का संकेत जाने

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गलेपर तिल का मतलब

कान में सोने की बाली पहनने के फायदे जाने | कान छिदवाने का शुभ दिन

2 thoughts on “ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है / ओपल रत्न की पहचान कैसे करें”

Leave a Comment

x