लड़के की शादी के कार्ड का मैटर इन हिंदी – ऐसा मैटर कहि नहीं मिलेगा

लड़के की शादी के कार्ड का मैटर इन हिंदीऐसा मैटर कहि नहीं मिलेगा – लड़के और लड़की का शादी कार्ड मैटर लगभग एक समान ही होता हैं. शादी कार्ड मैटर में ऊपर का डिज़ाइन अधिक महत्व रखता हैं. इसके साथ साथ शादी कार्ड मैटर के अंदर लिखी हुई लिखावट का भी अधिक महत्व होता हैं. अंदर की लिखावट में अगर कुछ भी गलती हो जाती है. शादी का कार्ड पूरा बेकार हो जाता हैं.

Ldke-ki-shadi-ke-card-ka-matter-in-hindi (2)

इसलिए अंदर की लिखावट आदि पर अधिक ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा शादी कार्ड का मैटर इतना आकर्षित होना चाहिए. की शादी के बुलावे पर प्रभाव डालता हो. आज हम इस आर्टिकल में शादी कार्ड मैटर के बारे में ही बात करने वाले हैं. इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लड़के की शादी के कार्ड का मैटर इन हिंदी में बताने वाले हैं. इसके अलावा यह भी बताने वाले है की शादी के कार्ड में क्याक्या लिखा जाता है तथा शादी के कार्ड में ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बाते कौनसी है.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

लड़के की शादी के कार्ड का मैटर इन हिंदी

लड़के की शादी का कार्ड मैटर हिंदी में हमने नीचे बताया हैं.

।। श्री कुलदेवी प्रसन्नo ।। ।। श्री भटीयाणी माजी नम:।।

दो प्राणी जीवन की नौका लेकर संसार सिंधु में उतर रहें ।

आशिष आपका पाने को उत्सुक नयनो से निद्यर रहें ।।

श्रीमान मान्यवर महोदय,

श्री रामेश्वर भगवान की असीम कृपा से हमारे यहाँ

चि. सौ. का. नैना कुमारी

(सुपुत्री – श्री रामजी कानाजी चौधरी निवासी नाडोल)

का शुभविवाह

चि. महिपाल कुमारजी

(सुपुत्र – श्री. बंसीलालजी केशाजी निवासी फालना)

के संग संवत् 1940 मिती मार्गशीर्ष शु. 10 ने मंगलवार, दिनांक 13.04.2022 को

होना निश्चित हुआ है। अत: आपसे अनुरोध है कि इस पावन परिणय की बेला

पर सहपरिवार पधारकर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान कर के हमे अनुगृहीत करें ।

विनीत दर्शनाभिलाषी

देवजी नाथाजी, समनाजी रूपजी रवीशंकर, कालूराम, पुष्पराज,

ओटाजी रमलाजी, कन्यालाल नाथाजी, चंपालाल, दिनेश, वीपुल,

स्वागतोत्सुक

पुष्पारानी-रामराजजी, रोहिणी-पलाशजी, सोनल-योगेशजी, रिंकी-पलाशजी

मिठी मनुहार

मारे भुआ रे विवाह में जरूर पधारजोसा …………- करिश्मा

महारे मासी की शादी में जरूर जरूर पथारना ……….रंजन

महारे जीजी रे विवाह में जलुल जलुल पधारजोसा

गोविंद, मनीष, बिट्टू, लता, रुद्रा, सोनल, रमेश

Ldke-ki-shadi-ke-card-ka-matter-in-hindi (3)

नरेंद्र मोदीके कितने बच्चे हैं / नरेंद्र मोदी कौन सी जाती है और उनका असली नाम

शादी के कार्ड में क्याक्या लिखा जाता है

शादी कार्ड का प्रारूप हमने नीचे बताया हैं.

  • सबसे पहले भगवान तथा आपके इष्टदेव की फोटो लगाई जाती हैं.
  • इसके बाद वर-वधु के नाम, उनके माता पिता का नाम, तथा सरनेम आदि लिखा जाता हैं.
  • इसके पश्चात वर-वधु के दादा दादी के नाम को सम्मलित किया जाता हैं.
  • इसके पश्चात परिवार वालो का नाम तथा ननिहाल वालो का नाम लिखा जाता हैं.
  • इसके पश्चात शादी की तारीख, समय, भोजन समारंभ तथा शादी के अन्य प्रोग्राम के बारे में समय तथा तिथि के साथ लिखा जाता हैं.
  • इसके पश्चात घर का पता, फ़ोन नंबर आदि लिखा जाता हैं. अगर शादी किसी होटल तथा पार्टी प्लाट में रखी हैं. तो उस जगह का पता भी लिखना चाहिए.
  • इसके बाद शादी से जुडी कुछ शायरी तथा बाल मनुहार लिखकर छोटे-छोटे बच्चो का नाम लिखा जाता हैं.

एक आदमीकितने बच्चे पैदा कर सकता है / भारत में दिन में कितने बच्चे पैदा होते हैं

शादी के कार्ड में ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बाते कौनसी है

शादी में कार्ड बनवाने से पहले ध्यान रखने योग्य कुछ बातें हमने नीचे बताई हैं.

  • शादी कार्ड में अपने घर तथा शादी की जगह का एड्रेस सही तथा सरल लिखे. ताकि आने वाले रिश्तेदार को धक्के न खाने पड़े.
  • शादी कार्ड में फोन नंबर अवश्य शामिल करे. ताकि किसी रिश्तेदार को एड्रेस आदि न मिले. तो आपको फ़ोन करके जानकारी ले सकते हैं.
  • अगर आप शादी कार्ड में मैप तथा लोकेशन का फोटो छपवा सकते हैं. तो बहुत अच्छी बात हैं.
  • शादी कार्ड में लिखावट पर अधिक ध्यान दे. जिस भी भाषा में शादी कार्ड छपवा रहे हैं. उसमें स्पेलिंग तथा व्याकरण आदि पर अधिक ध्यान दे.
  • शादी कार्ड में फॉन्ट देखने लायक मीडियम मतलब ना अधिक बड़े ना अधिक छोटे चुने.

Ldke-ki-shadi-ke-card-ka-matter-in-hindi (1)

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लड़के की शादी के कार्ड का मैटर इन हिंदी में बताया हैं. इसके अलावा यह भी बताया की शादी के कार्ड में क्याक्या लिखा जाता है तथा शादी के कार्ड में ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बाते कौनसी है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लड़के की शादी के कार्ड का मैटर इन हिंदी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

प्राचीन कालमें भारत को क्या कहा जाता है / प्राचीन भारत का इतिहास के स्रोत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पर्सनल मोबाइल नंबर | नरेंद्र मोदी की सैलरी कितनी है महीने की

रिश्तेदार काबच्चा गोद लेने के नियम / बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर

 

Leave a Comment

x