आयत किसे कहते हैं | आयत की परिभाषा क्या हैं

इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की आयत किसे कहते हैं और आयत की परिभाषा क्या हैं.

आओं जाने आयत किसे कहते हैं? / आयत की परिभाषा क्या हैं

ऐसी चार भुजाओ वाली आकृति जिसकी आमने सामने की भुजा आपस में समान होती है. और चारो कोण 90 डिग्री समकोण के होते है. ऐसी आकृति को आयत कहते है.

Rekha kise kahate hain – रेखाए कितने प्रकार की होती हैं- बिंदु, रेखाखंड, किरण

आयत की विशेषताए क्या है.

आयत की निम्न विशेषताए है.

  • आयत की आमने सामने की भुजा समान होती है.
  • आयत के दोनों विकर्ण आपस में समान होते है.
  • आयत के विकर्ण एक दुसरे को समद्विभाजित करते है.

ये भी पढ़े:

आयत का चित्र

आयत किसे कहते हैं

1 thought on “आयत किसे कहते हैं | आयत की परिभाषा क्या हैं”

Leave a Comment

x