अच्छे बीजों का चयन किस प्रकार किया जाता है – सम्पूर्ण जानकारी

अच्छे बीजों का चयन किस प्रकार किया जाता है – अच्छी फसल पाने के लिए अच्छे बीजों का होना जरूरी होता हैं. अगर आप बुवाई के समय अच्छे और गुणवता वाले बीज डालते हैं. तो ऐसे बीज से फसल काफी अच्छी पैदा होती हैं. लेकिन कई बार किसान भाइयों को अच्छे बीज नहीं मिल पाते है. तथा काफी लोगो को अच्छे बीज का चयन करना नहीं आता हैं. और वह कही से भी बीज खरीदकर लेकर आ जाते हैं.

Acche-bijo-ka-chayan-kis-prakar-kiya-jata-h (3)

बीज की गुणवता अच्छी नहीं होने के कारण किसान की फसल भी अच्छी नहीं हो पाती हैं. इस वजह से कई बार किसान भाइयों को नुकसान भी उठाना पड़ता हैं. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अच्छे बीज का चयन करने के तरीके बताएगे. अगर आप भी अच्छे बीज चाहते हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की अच्छे बीजों का चयन किस प्रकार किया जाता है तथा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

अच्छे बीजों का चयन किस प्रकार किया जाता है       

अच्छे बीज का चयन करने के कुछ तरीके हमने नीचे बताए हैं. आपको हमारे द्वारा बताए गए तरीके और बातों को ध्यान में रखते हुए ही बीज का चयन करना हैं. जिससे आपको अच्छे और गुणवता से भरपूर बीज मिल सके.

  • अगर आप अच्छे बीज चाहते हैं. तो ऐसी दुकान पर से बीज को खरीदे जिस दुकान और दुकानदार पर आपको भरोसा हो. जिस दुकान में बिक्री अधिक रहती हो ऐसी दुकान से बीज खरीदने पर आपको अच्छे बीज मिल सकते हैं.
  • जैसे की आप स्टॉकिस्ट या एग्रोव जैसी दुकान पर से ही बीज का चयन करे. ऐसी दुकान पर लगभग अच्छी गुणवता वाले ही बीज मिल जाते हैं.
  • बीज खरीदते समय एक बात का और विशेष ध्यान रखे की आप जिस बीज का चयन कर रहे हैं. वह बीज टूटे हुए न हो. कई बार टूटे हुए बीज आपकी फसल पैदा करने में सक्षम नहीं होते हैं. इसलिए हो सके तो पुरे और साबुत बीज का ही चयन करे. टूट हुए बीज का चयन करने से बचना चाहिए.
  • बीज का चयन करते समय अंकुरण वाले बीज का चयन करे. यह बीज सामान्य बीज की तुलना में थोड़े महंगे होते हैं. लेकिन इनमें भरपूर पोषण पाया जाता हैं. इस वजह से यह आपकी फसल को भी अच्छे तरीके से अंकुरित करके पैदा करते हैं. इसलिए हमेशा इस बात का विशेष ध्यान रखे की आप जिस बीज को खरीद रहे हैं. वह अंकुरण वाले और पोषण युक्त बीज हैं.
  • कई बार दुकानदार आपको नमी युक्त बीज दे देते हैं. ऐसे बीज आपके कुछ भी काम नहीं आते हैं. इसलिए बीज का चयन करते समय यह भी ध्यान रखे की आपके बीज में नमी तो नहीं हैं. अगर नमी वाले बीज है. तो ऐसे बीज खरीदने से बचे.
  • कई बार आप देखे बीना सडे हुए बीज लेकर आ जाते हैं. बीज का चयन करते समय बीज को अपने हाथ में लेकर देखे की कही वह सड़े हुए तो नहीं हैं. अगर सड़े हुए बीज होगे. तो आपकी फसल की पैदावर अच्छी नहीं होगी. और आपको नुकसान हो जाएगा. इसलिए बीज का चयन करते समय बीजों को हमेशा देखकर ही खरीदे. और सड़े हुए बीज खरीदने से बचे.

Acche-bijo-ka-chayan-kis-prakar-kiya-jata-h (1)

60 दिन में पकने वाली सरसों / सबसे ज्यादा पैदावार वाली सरसों

खराब बीजों की क्या पहचान है

खराब बीजों की पहचान करने के कुछ तरीके हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर बीज टूटे हुए और बीज पर काले रंग के कुछ निशान दिखाई देते हैं. तो मान लीजिए की वह खराब बीज हैं.
  • जिसकी अंकुरण क्षमता कम होती हैं. ऐसे बीज खराब बीज माने जाते हैं. ऐसे बीज आपकी खेती के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं.
  • अगर बीज में नमी की मात्रा सही नहीं हैं. तो ऐसे बीज खराब बीज माने जाते हैं.
  • जिस बीज का आकार और रंग अलग-अलग होता हैं. ऐसे बीज भी हल्की गुणवता वाले और खराब बीज माने जाते हैं.

Acche-bijo-ka-chayan-kis-prakar-kiya-jata-h (2)

कीटनाशक दवाओं के नाम और प्रयोग की जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अच्छे बीजों का चयन किस प्रकार किया जाता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अच्छे बीजों का चयन किस प्रकार किया जाता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

किसवृक्ष को हजार उपयोगों का वृक्ष कहा जाता है – सम्पूर्ण जानकारी

तुलसी सूखनेके कारण / तुलसी के पौधे में कौन सी खाद डालें

फाल्गुनीपरिवर्तन क्या है / फाल्गुनी परिवर्तन से आप क्या समझते हैं

Leave a Comment

x