अफीम का बीज कहां मिलता है / अफीम के बीज का उपयोग

अफीम का बीज कहां मिलता है / अफीम के बीज का उपयोग – अफीम को एक नशीला पौधा माना जाता हैं. जिसकी खेती कई देश में होती हैं. अफीम की सबसे ज्यादा खेती अफगानिस्तान, चीन, भारत, तुर्की आदि देशो में होती हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है की सब देश की तुलना में सबसे अधिक अफीम की खेती अफगानिस्तान में होती हैं. इसकी कुल खेती के 85 प्रतिशत खेती सिर्फ अफगानिस्तान में ही होती हैं.

Afim-ka-beej-kha-milta-h-upyog (2)

हालांकि इसकी खेती भारत में भी होती हैं. भारत में राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक अफीम की खेती की जाती हैं. लेकिन अफीम एक नशीला पदार्थ होने के कारण इसकी खेती करने के लिए भारत सरकार से अनुमति लेनी होती हैं.

इसके पश्चात ही आपको अफीम का बीज मिलता हैं. अफीम का बीज आपको कैसे और कहां से मिलेगा. यह संपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की अफीम का बीज कहां मिलता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी करेगे.

अफीम का बीज कहां मिलता है

अगर आप अफीम का बीज लेना चाहते हैं. तो अफीम का बीज लेना इतना आसान काम नहीं हैं. अफीम का बीज आपको सरकार के माध्यम से नियमो का पालन करते हुए मिल सकता हैं. अफीम का बीज लेने के लिए आपको नीचे दिए गए नियमो का पालन करना होगा.

  • अगर आप अफीम की खेती करना चाहते हैं. तब ही आपको अफीम का बीज मिल सकता हैं.
  • अफीम का बीज लेने के लिए सबसे पहले आपको अफीम की खेती करने के लिए लाइसेंस लेना होगा. यह लाइसेंस कुछ ही राज्यों में मिलता हैं. और लाइसेंस लेने से पहले आप कितनी जमीन पर अफीम की खेती करने जा रहे हैं. उसका ब्यौरा देना होगा.
  • अफीम की खेती करने के लिए वित्त मंत्रालय से लाइसेंस दिया जाता हैं.
  • अफीम की खेती करने के लिए कुछ शर्ते और नियम होते हैं. जो आपको क्राइम ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्स की वेबसाइट पर से मिल जाएगा. यह वेबसाइट पर जाकर आपको सभी शर्ते और नियम जान लेने हैं. और उस अनुसार अफीम की खेती के लिए फॉर्म भरना हैं.
  • सारी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद नारकोटिक्स विभाग से जो सरकार के अंतर्गत कार्यरत होता हैं. वहां से आपको अफीम का बीज मिल जाएगा.
  • इस प्रकार से आपको इतनी लंबी प्रोसेस करने के बाद अफीम का बीज मिल सकता हैं.

Afim-ka-beej-kha-milta-h-upyog (3)

तोतापुरी बकरी की कीमत / सबसे अच्छी नस्ल की बकरी कौन सी होती है

अफीम के बीज का उपयोग

अफीम का उपयोग आयुर्वेदिक औषधि बनाने के लिए प्रयोग में लिया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की व्यक्ति की कुछ बिमारी को अफीम के उपयोग के द्वारा दूर किया जा सकता हैं. इसलिए अफीम से आयुर्वेदिक औषधि बनाकर इसको उपयोग में लिया जाता हैं. अफीम के बीज के कुछ उपयोग हमने नीचे बताए हैं.

  • अफीम में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. जैसे की थेबेन, मोर्फिन, कोडिन आदि. यह सभी पोषक तत्व आपके शरीर के दर्द को दूर कर सकते हैं. इसलिए आयुर्वेद में इसके उपयोग से इलाज किया जाता हैं. और शरीर के दर्द को दूर किया जाता हैं.
  • अफीम के बीज के प्रयोग त्वचा से जुडी समस्या में भी किया जाता हैं. लेकिन ऐसे उपचार करने से पहले किसी आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
  • अफीम में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं. इसलिए कुछ लोग पाचन से जुडी बीमारी और कब्ज जैसी समस्या को जड-मूल से दूर करने के लिए अफीम के बीज का उपयोग करते हैं.
  • अफीम के बीज के तेल का इस्तेमाल महिलाओं में प्रजनन क्षमता बढाने के लिए भी किया जाता हैं.
  • अफीम के बीज में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं. इसलिए अफीम के बीज का उपयोग दांत और हड्डी से जुडी समस्या में भी किया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की अफीम के बीज के उपयोग से हड्डी और दांत मजबूत बनते हैं.

लेकिन यह सभी उपाय किसी एक्सपर्ट डॉक्टर की निगरानी में करने चाहिए.

Afim-ka-beej-kha-milta-h-upyog (1)

कीटनाशक दवाओं के नाम और प्रयोग की जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अफीम का बीज कहां मिलता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अफीम का बीज कहां मिलता है / अफीम के बीज का उपयोग आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

किसवृक्ष को हजार उपयोगों का वृक्ष कहा जाता है – सम्पूर्ण जानकारी

तुलसी सूखनेके कारण / तुलसी के पौधे में कौन सी खाद डालें

चमगादड़ को जंतु जगत मेंक्यों रखा गया है

1 thought on “अफीम का बीज कहां मिलता है / अफीम के बीज का उपयोग”

Leave a Comment

x