बुधवार को सांप देखना शुभ या अशुभ / हकीकत में पीला सांप देखना शुभ या अशुभ

बुधवार को सांप देखना शुभ या अशुभ / हकीकत में पीला सांप देखना शुभ या अशुभ – हिंदू सनातन धर्म में सांप को भगवान शिव से जोड़ा जाता हैं. इस वजह से भारत की कुछ जगह पर सांप को पूजनीय मानकर उनकी पूजा की जाती हैं. हमारी कुछ पुरानी मान्यता के अनुसार सांप का दिखना हमारे लिए शुभ माना जाता हैं.

Budhwar-ko-sanp-dekhna-shubh-ya-ashubh (3)

क्योंकि यह भगवान शिव से संबंधित हैं. अगर आपको भी सांप दिखता हैं. तो आपको कुछ न कुछ संकेत देने के लिए ऐसा आपके साथ होता हैं. ऐसे ही कुछ संकेत जानने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की बुधवार को सांप देखना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

बुधवार को सांप देखना शुभ या अशुभ

अगर आप बुधवार के दिन सांप देखते हैं. तो यह घटना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. इस घटना से मिलने वाले कुछ शुभ संकेत के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अगर आपको बुधवार के दिन किसी शिवलिंग या किसी मंदिर के आसपास सांप दिखाई देता हैं. तो यह घटना आपके लिए बहुत ही शुभ मानी जाती हैं. यह घटना आपको संकेत देती है. की आपके जीवन में आ रही बाधा अब खत्म होने वाली हैं. आपके मन की इच्छा पूर्ण होने वाली हैं.
  • अगर आप बुधवार के दिन सफ़ेद सांप देखते हैं. तो यह आपके लिए अच्छा शगुन माना जाता है. इससे आपको आने वाले कुछ ही समय में किसी भी प्रकार का लाभ होगा.
  • अगर आप कोई भूमि खरीद रहे हैं. और उस भूमि पर आपको सांप दिखाई देता हैं. तो यह घटना भी आपके लिए शुभ मानी जाती हैं. ऐसी जमीन आपको आँख बंध करके खरीद लेनी चाहिए. ऐसी भूमि आपको जीवन में उन्नति दिलाने वाली साबित होती हैं.
  • अगर आप बुधवार के दिन सांप पेड़ पर चढ़ता हुआ दिखाई दे. तो मान लीजिए की यह संकेत आपके लिए शुभ हैं. यह आपको संकेत देता है. की आने वाले कुछ ही समय में आपको धन लाभ हो सकता हैं.
  • अगर आपको बुधवार के दिन दो मुख वाला सांप दिखाई देता हैं. तो यह भी आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह आपको संकेत देता है. की माता लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा के लिए बनी रहेगी. और आपको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Budhwar-ko-sanp-dekhna-shubh-ya-ashubh (2)

सपने में मछली का झुंड देखना / सपने में मरी मछली का झुंड देखना

हकीकत में सांप का जोड़ा देखना शुभ या अशुभ

अगर आपको हकीकत में सांप का जोड़ा दिख जाए तो यह घटना आपके लिए शुभ मानी जाती हैं. यह घटना आपको संकेत देती है. की आने वाले कुछ ही समय में आपको धन लाभ होगा. और आपके जीवन में आ रही बाधा दूर होगी. तथा आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा.

दाई करवटसोने के फायदे और नुकसान | खाना खाने के बाद किस साइड से सोना चाहिए

हकीकत में पीला सांप देखना शुभ या अशुभ

अगर आपको हकीकत में पीला सांप दिखता हैं. तो यह घटना भी आपके लिए शुभ मानी जाती हैं. यह घटना आपको संकेत देती है की आने वाले कुछ ही समय में आपको अचानक से धन लाभ होगा. इसके अलावा आपके सौन्दर्य में भी बढ़ोतरी होगी.

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गलेपर तिल का मतलब

घर में मरा हुआ सांप देखना शुभ या अशुभ

अगर आपको घर में मरा हुआ सांप दिखता हैं. तो यह घटना आपके लिए अशुभ मानी जाती हैं. इस घटना से आपके जीवन में कोई भी बाधा आ सकती हैं. अगर आप घर में मरा हुआ सांप देखते हैं.

तो आपको भगवान शिव से क्षमा याचना मांगनी चाहिए. और भगवान शिव के मंदिर जाकर शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करना चाहिए. इससे आपके जीवन में आने वाली बाधा दूर होगी. और आपको सुख की प्राप्ति होगी.

Budhwar-ko-sanp-dekhna-shubh-ya-ashubh (1)

पुरुष की दाई और बाएं (right/lieft) जांघ पर तिल होने का संकेत जाने

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की बुधवार को सांप देखना शुभ या अशुभ होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बुधवार को सांप देखना शुभ या अशुभ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

गाय कोकेला खिलाने के फायदे / गाय को पालक, गुडहल्दीचुना खिलाने के फायदे

सुबह पूजाकरने के फायदे और क्रम / पूजा के बाद क्या करना चाहिए

Leave a Comment

x