गांजे का नशा कितने समय तक रहता है – सम्पूर्ण जानकारी

गांजे का नशा कितने समय तक रहता हैसम्पूर्ण जानकारी – गांजे का नाम तो आप सभी लोगो ने सुना ही होगा. जिसे वीड या पॉट के नाम से भी जाना जाता हैं. गांजा एक ऐसा ड्रग माना जाता हैं. जो सटीवा नामक पौधे में से पाया जाता हैं. दुनिया भर में काफी लोग ऐसे है. जो गांजे का इस्तेमाल नशा करने के लिए करते हैं. गांजे को किसी पाइप में भरकर स्मोक की तरह नशा किया जाता हैं.

Ganje-ka-nasha-kitne-samay-tak-rahta-h (2)

कई लोग गांजे का नशा चाय में मिलाकर या खाने की वस्तु में मिलाकर भी करते हैं. लेकिन इस का नशा बहुत ही खतरनाक माना जाता हैं. इसका नशा करने के बाद इसका असर काफी दिनों तक रहता हैं. यह नशा कितने समय तक रहता है. यह जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गांजे का नशा कितने समय तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गांजे का नशा कितने समय तक रहता है    

गांजे का नशा हमे कितने समय तक रह सकता हैं. यह अन्य कुछ बातों पर भी निर्भर करता हैं. जिसकी जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.

  • जैसे की आपने कितनी मात्रा में गांजे का सेवन किया हैं. अगर आपने अधिक मात्रा में गांजे का सेवन कर लिया हैं. तो गांजे का नशा कुछ दिन मतलब 2 से 3 दिन तक भी रह सकता हैं. लेकिन आपने गांजे का नशा कम मात्रा में किया हैं. तो कुछ ही घंटो में यह नशा उतर जाता हैं.
  • इसलिए गांजे का नशा ली गई मात्रा पर भी निर्भर करता हैं.
  • अगर आपने ओरली या पाइप में डालकर स्मोक से गांजे का नशा किया हैं. तो यह नशा आपको 10 से 12 घंटे तक रह सकता है. लेकिन आपने गांजे का नशा किसी वस्तु के साथ अर्थात चाय में डालकर या फिर किसी खाने की वस्तु में डालकर किया हैं. तो यह नशा कुछ ही घंटो तक आपको रहता हैं.
  • इसके अलावा गांजे में THC (Tetrahydrocannaboli) का लेवल कितना हैं. उस पर भी निर्भर करता हैं. यह एक प्रकार का केमिकल है. जो गांजे में पाया जाता हैं. इस केमिकल की वजह से ही व्यक्ति को नशा होता हैं. अगर गांजे में THC का प्रमाण अधिक मात्रा में हैं. तो व्यक्ति को बहुत अधिक नशा हो सकता हैं. और नशा उतरने में लगभग एक से दो दिन लग सकते हैं.

किन्नर बच्चे की पहचान – किन्नर की उत्पत्ति कैसे हुई

गांजे में कौन सा केमिकल मिलाया जाता है

गांजे में THC (Tetrahydrocannaboli) नामक केमिकल पाया जाता हैं. इससे ही व्यक्ति को गांजे का सेवन करने के बाद नशा होता हैं.

Ganje-ka-nasha-kitne-samay-tak-rahta-h (1)

घंटेतक करने का उपाय – 5 सबसे उत्तम उपाय

गांजे का नशा उतारने के उपाय

गांजे का नशा उतारने के कुछ असरकारक उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपको गांजे का बुरा नशा हो गया हैं. तो गांजे के नशे को उतारने के लिए खट्टी चीजों का सेवन करे. जैसे की आप नींबू, दही, छाछ, इमली आदि का सेवन कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है की ऐसी खट्टी वस्तु का सेवन करने से गांजे का नशा जल्दी उतर जाता हैं.
  • गांजे का नशा उतारने के लिए काली मिर्च भी बहुत ही फायदेमंद साबित होती हैं. गांजे का नशा उतारने के लिए आपको चार से पांच काली मिर्च के दाने खाने हैं. इससे आपका गांजे का नशा जल्दी उतर जाएगा.
  • गांजे के नशे को दूर करने के लिए आप सरसों के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको थोडा सा सरसों का तेल लेना हैं. अब उसे गुनगुना करके सरसों तेल की दो-दो बूंद कान में डालकर सो जाना हैं. यह उपाय करने से गांजे का नशा कुछ ही घंटो में उतर जाएगा.

Ganje-ka-nasha-kitne-samay-tak-rahta-h (3)

शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन क्या होते है / 30, 35, 40, 45 के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की गांजे का नशा कितने समय तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गांजे का नशा कितने समय तक रहता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गे के लक्षण, नुकसान | गे का मतलब/ अर्थ | क्या गे बच्चे पैदा कर सकता है

चरित्रहीन पुरुष के लक्षण क्या होते है | भाग्यशाली पुरुष के लक्षण

प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों बारे में जाने

Leave a Comment

x