Adiyogi meaning in hindi | आदियोगी का मतलब, इतिहास, मन्त्र, मंदिर

Adiyogi meaning in hindi | आदियोगी का मतलब, इतिहास, मन्त्र, मंदिर – शिव भारत में सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवता हैं. अगर आप देखगे तो भारत में शिव मंदिर अधिकतर देखने मिलेगे. आप विश्वभर में किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व से शिव की तुलना करे. तो आप देखगे की शिव के जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व आपको कही नही मिलेगा.

शिव के 108 नाम मिलते है. तथा ऐसा कहे की उन्हें 108 नाम से जाना जाता है. तो वह यु ही नही मिलते है. नाम ही उनके बहुआयामी व्यक्तित्व की और इशारा करते हैं. जो हम “ध्यान” करते है. वह हमे आदियोगी शिव से मिला सबसे बड़ा उपहार हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आदियोगी शिव का इतिहास और आदियोगी का मतलब तथा आदियोगी शिव से जुडी और भी महत्व पूर्ण जानकारी आपको प्रदान करेंगे.

adiyogi-meaning-in-hindi-matlab-itihas-mantra-mandir (2)

Adiyogi meaning in hindi | आदियोगी का मतलब

शिव को योग का प्रवर्तक माना जाता हैं. उन्होंने ही योग का आरंभ किया था. इसलिए आदियोगी का मतलब होता है “प्रथम योगी”. जिन्होंने योग का अविष्कार किया हैं.

आदियोगी मंत्र को जाने

यह आदियोगी प्रदक्षिणा मंत्र हैं.

आदियोगी प्रदक्षिणा मंत्र

योग योग योगेश्वराय मंत्र:
योग योग योगेश्वराय
भूत भूत भूतेश्वराय
काल काल कालेश्वराय
शिव शिव सर्वेश्वराय
शंभो शंभो महादेवाय

आदियोगी शिव का इतिहास

पंद्रह हजार वर्ष पूर्व सभी धर्मो से भी पहले प्रथम योगी आदियोगी हिमालय में प्रकट हुए. वह हिमालय पर परमानंद में मग्न होकर नाचने लगते या फिर किसी जगह पर शांत भाव से बैठ जाते. उस अवस्था में उनके आंखो का पानी ही उनके जीवित होने का प्रमाण था. हिमालय पर रहते हुए वह एक ऐसा अनुभव पा रहे थे. जिसकी कोई कल्पना भी नही कर सकता.

लोग दिलचस्पी लेते हुए वहा उनके पास आने लगे. लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया तो भीड़ धीरे धीरे कम होने लगी. वहा पर सिर्फ सात साधक ही बचे. उन साधकों ने विनंती की और कहा की “कृपया हम जानना चाहते है की आप क्या जानते हैं”.

Bhagwan ganesh Vinayak ji ki sachchi katha kahani in hindi

उनके ऐसे आग्रह को देख आदियोगी ने उन साधकों को आरंभिक साधना की दीक्षा प्रदान की और उन्होंने पुरे चौरासी वर्ष तक एकाग्रता और मन से साधना की उस दौरान आदियोगी ने उन पर ध्यान नहीं दिया.

adiyogi-meaning-in-hindi-matlab-itihas-mantra-mandir (3)

उसके पश्चात दक्षिणायन के प्रारंभ के समय आदियोगी ने देखा की वह ज्ञान पुंज की तरह जगमगा रहे हैं. आदियोगी ने पुरे 28 दिवस उनका निरिक्षण किया और पूर्ण चंद्रमा की रात को अपने आप को प्रथम गुरु या आदि गुरु के रूप में बदल दिया. इस रात को हम आज भी गुरु पूर्णिमा के नाम से जानते हैं.

कांति सरोवर के तट पर आदियोगी ने अपने प्रथम सात शिष्यों को योग विज्ञान का ज्ञान दिया. वही सात शिष्य सप्त ऋषि के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने 112 ऐसे उपाय प्रस्तुत किए जिसके द्वारा मनुष्य अपनी सीमाओं से परे जाकर अपनी अधिकतम क्षमता तक पहुंच सकते हैं.

Shree ram raksha stotra in hindi mein lyrics PDF Download free

आदियोगी ने व्यक्तिगत रूपांतरण दिए क्योंकि यही संसार के रूपांतरण का उपाय हैं. आदियोगी का बुनियादी संदेश है “अंदर की और मुड़ना”. यह संदेश से समझा जा सकता है. की मनुष्य के कल्याण और मुक्ति के लिए यही इकलौता साधन हैं. तो यह था आदियोगी शिव का पूरा इतिहास।

आदियोगी शिव प्रतिमा कहाँ है

आदियोगी योगी शिव की प्रतिमा इशा योग परिसर में तमिलनाडु के कोयम्बटूर में स्थित हैं. यह आदियोगी  शिव प्रतिमा है. जो 112 फीट ऊँची हैं. इस प्रतिमा को 2017 में जग्गी वासुदेव जिन्हें सद्गुरु के नाम से जाना जाता हैं. उनके द्वारा स्थापित किया गया हैं. इस प्रतिमा की अभिकल्पना (डिज़ाइन) सद्गुरु ने ही की हैं. सद्गुरु का विचार है की यह प्रतिमा योग के प्रति लोगो में प्रेरणा जगाने के लिए हैं.

adiyogi-meaning-in-hindi-matlab-itihas-mantra-mandir (1)

दुनिया में सबसे विशाल वक्ष वाली प्रतिमा आदियोगी की है. इसका नाम गिनीज बुक में भी शामिल किया गया हैं. विशाल वक्ष वाली प्रतिमा होने के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया हैं. इस प्रतिमा का अनावरण 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था.

इस प्रतिमा की ऊंचाई 112.4 फीट, 24.99 मीटर चौड़ी और 147 फीट लंबी हैं.

Guruvar ki vrat katha / Brihaspativar vrat ki katha pdf download free

आदि योगी मंदिर कहां है

आदियोगी मंदिर तमिलनाडु के कोयम्बटूर में स्थित हैं. यह इशा फाउंडेशन है जो एक योग परिसर हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल (Adiyogi meaning in hindi | आदियोगी का मतलब, इतिहास, मन्त्र, मंदिर) के माध्यम से आदियोगी का मतलब प्रथम योगी जो योग के आरंभ करता है. इसलिए उन्हें आदियोगी कहा जाता हैं. तो हमने आदियोगी का मतलब समझाया तथा आदियोगी का मंत्र भी हमने इस आर्टिकल में दिया हैं.

आदियोगी की प्रतिमा इशा योग परिसर तमिलनाडु के कोयम्बटूर में स्थित हैं. यह प्रतिमा 112 फीट ऊँची हैं. इस प्रतिमा को इसके चौड़े वक्ष के कारण गिनीज बुक में भी शामिल किया गया हैं. तथा आदियोगी का इतिहास भी आपके साथ शेयर किया हैं.

अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो आगे शेयर करे. हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर लाइसेंस कैसे प्राप्त करे | आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले

सबसे ज्यादा पैसा किस काम और बिजनेस में मिलता है | सबसे ज्यादा फायदा वाला बिजनेस

Gun price in india with license in hindi | लाइसेंस के साथ इंडिया में गन का कीमत कितना हैं

1 thought on “Adiyogi meaning in hindi | आदियोगी का मतलब, इतिहास, मन्त्र, मंदिर”

Leave a Comment

x