Advantages of html in hindi / features of html in hindi

आप पुरे दिन इन्टरनेट पर न जाने कितनी वेबसाइट और वेबपेज पढ़ते है. लेकिन आपने कभी सोचा है की ये वेबसाइट कैसे बनती है. तो आज हम इस आर्टिकल (advantages of html in hindi / features of html in hindi) के जरिये आपको वेबपेज और वेबसाइट को बनाने के लिए उपयोग होने वाली कंप्यूटर लैंग्वेज HTML के बारे में विस्तार से जानकारी देगे. साथ में हम आपको इसकी खास्यते भी विस्तार से बताएगे ताकि आपको HTML लैंग्वेज को समझने में मदद मिले.

HTML क्या है?

HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup language है. जिसका उपयोग वेबसाइट और वेबपेज को बनाने के लिए किया जाता है.

advantages of html in hindi
HTML

HTML का फुल फॉर्म क्या है. (HTML full form in hindi)

HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup language है. इनको विस्तार में निचे बताया गया है. आगे हम Hyper Text Markup language शब्द का अर्थ जानेगे.

Hyper Text

इसका सीधा सा अर्थ है टेक्स्ट (text) के साथ टेक्स्ट (text) को जोड़ना होता है. किसी शब्द को हाइपरलिंक (hyperlink) के द्वारा किसी वेबपेज से जुड़ा जाता है. उसे हाइपर टेक्स्ट (Hyper text) कहा जाता है. जब भी आप hyper text पर क्लिक करने है ये आपको किसी अन्य वेबपेज पर लेके जाता है.

Markup Language

Markup language कंप्यूटर की भाषा है. जिसका उपयोग दस्तावेज को फॉर्मेट और लेआउट (layout) करने के लिए किया जाता है. ये लेखन को अधिक शक्तिशाली और गतिशील (dynamic) बनाता है.

Webpage

वेबपेज एक दस्तावेज है. जो HTML लैंग्वेज में लिखा जाता है. और वेब ब्राउज़र के द्वारा अनुवाद किया है. URL के द्वारा इसको पढ़ा जाता है. URL वेबपेज का इन्टरनेट पर पता होता है. वेबपेज static और dynamic हो सकते है. लेकिन HTML में लिखे हुए वेबपेज Static होते है.

Advantages of HTML in Hindi / Features of HTML in hindi

(HTML की खास्यते)

आसान (Simple)

HTML लैंग्वेज को समझाना और प्रयोग करना आसान होता है. इसी कारन वेबसाईट के क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति HTML लैंग्वेज को जानता है. चाहे वो freelancer हो या एक कंपनी के रूप में काम करने वाले लोग हो. और जब भविष्य में वेबसाइट पर कुछ भी परिवर्तन करने की जरूरत पड़े. तो किसी को भी आसानी से और उचित मूल्य में देना संभव हो सकता है.

ब्राउज़र सपोर्ट (browser support)

लगभग सारे ब्राउज़र HTML लैंग्वेज को सपोर्ट करते है. और बाकि सभी लैंग्वेज के मुकाबले ज्यादा ब्राउज़र HTML लैंग्वेज को सपोर्ट करते है. इसी वजह से अगर आप HTML में अपनी वेबसाइट बनाते हो. तो ये वेबसाइट को आप दुनिया के किसी भी कोने में खोल सकते हो.

HTML syntax

HTML के syntax आसान होता है. जिन्हें समझना और प्रयोग करना आसान है. आज के समय में XML का उपयोग डाटा स्टोरेज के लिए होता है. HTML और XML के syntax समान होता है. जिन्हें सीखना आसान है.

advantages of html in hindi

निशुल्क उपलब्ध (HTML is free)

HTML का प्रयोग करना निशुल्क है. तथा इसको चलाने के लिए आपको कोई अतिरिक्त सॉफ्टवेर की जरूरत नहीं होता है. नहीं आपको किसी plug-in की जरूरत होती है. इसका सीधा अर्थ ये है की आपके वेबसाइट बनाने की लागत HTML लैंग्वेज में बहुत कम होता है.

Search Engine friendly

किसी भी वेबसाइट और उसके कीवर्ड (keyword) को इन्टरनेट पर खोजने के लिए SEO की जरूरत होती है. SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ (Search engine optimize) है. तथा ये वेबसाइट को इन्टरनेट पर रैंक कराने में मदद करता है. HTML लैंग्वेज में बनी वेबसाइट का SEO करना किसी भी दूसरी लैंग्वेज में बनी वेबसाइट से आसान होता है. क्योंकि HTML के पेज को आसानी से पढ़ा जा सकता है. जो सर्च इंजन को वेबसाइट की वस्तुए समझने में मदद करता है.

Developer tools support HTML

चाहे वो FrontPage, DreamWeaver या अन्य प्रोग्रामिंग टूल हो. HTML लैंग्वेज को सपोर्ट करता है. जो लोग प्रोग्रामर है और वेबसाइट डेवलपमेंट की जानकारी रखते है. उस लोगो को पता है की प्रोग्राम को लिखने और compile करने के लिए टूल की जरूरत होती है. अन्यथा प्रोग्राम लिखना संभव नहीं है. तो एक ऐसे कंप्यूटर लैंग्वेज की जरूरत होती है. जिसे सारे टूल सपोर्ट करते हो. HTML लैंग्वेज सारे टूल को सपोर्ट करता है.

Disadvantage of HTML (HTML की खामिया)

आपने ऊपर HTML की विशेषताए के बारे में विस्तार से पढ़ा है. वही HTML की कुछ खामिया भी जिसके बारे में पता होना अनिवार्य है.

  • HTML से आप सिर्फ स्थिर (static) वेबसाइट ही बना सकते हो. ये वेबसाइट गतिशील (dynamic) नहीं होती है.
  • एक सामान्य वेबपेज को बनाने के लिए आपको HTML में बहुत सरे कोड को लिखने की जरूरत होती है.
  • सुरक्षा के दर्ष्टि से इसमें फीचर अच्छे नहीं है.

आपने क्या सिखा

अगर आप वेबसाइट के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है. या फिर किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है. तो ये आर्टिकल (advantages of html in hindi / features of html in hindi) आपको HTML लैंग्वेज और उनकी विशेषताओ को समझने में मदद करेगा. क्योंकि हमने इसमें HTML से जुडी जानकारी बिलकुल आसन भाषा में वर्णन की है.

Leave a Comment

x