अगर पति तलाक न दे तो क्या करें – 5 सबसे असरदार तरीके

अगर पति तलाक दे तो क्या करें5 सबसे असरदार तरीके – कई बार वैवाहिक जीवन के बाद पति-पत्नी के बीच किसी भी कारण से झगड़े आदि होने लगते हैं. पति-पत्नी के बीच झगड़े सामान्य हो तब तक सब ठीक हैं. लेकिन कई बार पति-पत्नी के बीच ऐसे झगड़े और मनमुटाव उत्पन्न होने लगते हैं. की दोनों तलाक तक पहुंच सकते हैं.

Agar-pati-talak-n-de-to-kya-kre (1)

अगर पति-पत्नी दोनों ही अपनी सहमती से तलाक लेते है. तो तलाक आसानी से कोर्ट के माध्यम से हो जाता हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है की पत्नी तलाक चाहती है. और पति तलाक नहीं देता हैं. ऐसे में पत्नी कुछ क़ानूनी नियम को ध्यान में रखते हुए. पति से आसानी से तलाक ले सकती हैं.

ऐसे ही कुछ नियम के बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की अगर पति तलाक न दे तो क्या करें. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

अगर पति तलाक दे तो क्या करें

अगर पति-पत्नी अपनी-अपनी मर्जी से तलाक ले रहे हैं. तो तलाक आसानी से हो जाएगा. लेकिन अगर पति तलाक नहीं दे रहा हैं. तो पत्नी नीचे दिए गए कुछ नियम को ध्यान में रखते हुए. पति से तलाक ले सकती हैं.

व्यभिचार के आधार पर तलाक ले सकते है

अगर आपका पति आपको धोखा दे रहा हैं. तो व्यभिचार के आधार पर आप अपने पति से तलाक ले सकते हैं.

अगर आपका पति आपको धोखा देकर किसी अन्य महिला के साथ शारीरिक संबंध बना रहा हैं. और आपके पास पति के खिलाफ कोई ठोस सबूत हैं. तो आप उस सबूत के आधार पर कोर्ट में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा सकते हैं. ऐसे सबूत के साथ आपको आसानी से तलाक मिल जाएगा.

शारीरिक और मानसिक हिंसा के आधार पर तलाक ले सकते है

अगर आपका पति आपको शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहा हैं. और आपके पास पति की ऐसी हिंसा के सबूत मौजूद हैं. तो आप आसानी से अपने पति से तलाक ले सकते हैं. लेकिन आपके पास पति की ऐसी हिंसा का पक्का सबूत होना चाहिए.

Agar-pati-talak-n-de-to-kya-kre (2)

दीवानी मुकदमा कब तक चलता है | दीवानी मामले कौन से होते हैं 

धर्म परिवर्तन के आधार पर तलाक ले सकते हैं

अगर आप किसी अन्य धर्म के पुरुष के साथ शादी कर लेते हैं. और शादी के बाद आपका पति आपको उसका धर्म अपनाने के लिए कहता हैं. या फिर धर्म परिवर्तन के लिए जबरदस्ती करता हैं. तो यह भी बहुत बड़ा गुनाह माना जाता हैं. कोई भी पति अपनी पत्नी को धर्म परिवर्तन करने के लिए जोर नही डाल सकता हैं.

अगर आपका भी पति आपको धर्म परिवर्तन के लिए जोर डाल रहा हैं. तो आप सबूत के साथ कोर्ट में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा सकते हैं. अगर आप अपने पति के खिलाफ पक्का सबूत पेश करते हैं. तो आपका तलाक आसानी से हो जाएगा.

जमीन पर कब्जा कानून की जानकारी / अवैध कब्जे से बचने के उपाय 

गंभीर रोग के आधार पर तलाक ले सकते है

अगर आपका पति किसी गंभीर शारीरिक और मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं. वह आपका भरणपोषण करने में सक्षम नहीं है. ऐसी स्थिति में पत्नी अपने पति से तलाक ले सकती हैं. आप पति की बीमारी के कुछ मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश करके अपने पति से आसानी से तलाक ले सकते हैं.

नपुंसकता के आधार पर तलाक ले सकते हैं

अगर आपका पति शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम नहीं हैं. वह नपुंसकता की बीमारी से पीड़ित हैं. तो पति की ऐसी बीमारी के आधार पत्नी कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाकर पति से आसानी से तलाक ले सकती हैं. तो ऐसी ही कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए. आप अपने पति से आसानी से तलाक ले सकते है.

Agar-pati-talak-n-de-to-kya-kre (3)

झूठे धारा 376 के आरोपमें बचाव के उपाय / धारा 376 क्या है

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अगर पति तलाक दे तो क्या करें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अगर पति तलाक दे तो क्या करें5 सबसे असरदार तरीके आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

धारा 376 में जमानत कैसे होती है / धारा 376 में कितने साल की सजा होती है

सड़कसुरक्षा एवं यातायात के नियम / सड़क सुरक्षा के लाभ  रखरखाव

वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना

 

Leave a Comment

x