अघोरी बाबा की पहचान क्या है – अघोरी बाबा की रहस्यमय जानकारी

अघोरी बाबा की पहचान क्या है – अघोरी बाबा की रहस्यमय जानकारी – आपने काफी जगह पर अघोरी बाबा का नाम सुना होगा. जब भी अघोरी बाबा का नाम सामने आता हैं. तो हमे लगता है की यह कोई साधू संत होगे. लेकिन ऐसा नहीं हैं. अघोरी बाबा साधू संत से बहुत अलग होते हैं. उनका रहना करना अन्य साधू संत से बिलकुल विपरीत होता हैं.

Aghori-baba-ki-pahchan-kya-h (1)

ऐसा माना जाता है की अघोरी बाबा भगवान शिव के परम भक्त होते हैं. जो हमेशा ही भगवान के ध्यान में लगे रहते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की अघोरी बाबा की पहचान क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

Aghori-baba-ki-pahchan-kya-h (2)

अघोरी बाबा की पहचान क्या है

अघोरी बाबा की पहचान के कुछ मुख्य तरीके हमने नीचे बताए हैं.

  • अघोरी बाबा सांसारिक जीवन से दूर रहने वाले होते हैं. उन्हें दुनिया से किसी भी प्रकार की मोह माया नहीं होती हैं. अघोरी बाबा को भगवान शिव का परम भक्त माना जाता हैं. इसलिए अघोरी बाबा हमेशा भगवान शिव की भक्ति में लगे रहते हैं.
  • दुसरे साधू संत से अघोरी बाबा की वेशभूषा बिलकुल अलग होती हैं. यह लोग भी भगवान शिव की तरह रहना पसंद करते हैं. अघोरी बाबा अपने पुरे शरीर पर श्मशान की राख लगाकर भगवान शिव की आराधना करते हैं.
  • अघोरी बाबा तंत्र साधना में भी माहिर होती हैं. यह लोग श्मशान में जाकर या किसी वीरान जगह पर जाकर अकेले में तंत्र साधना करना पसंद करते हैं.
  • अघोरी बाबा भगवान शिव के भैरव स्वरूप और माता काली को अपना परम गुरु मानते हैं. जिस प्रकार माता काली और भगवान शिव के भैरव स्वरूप गले में मुर्दों के मुंडो की माला पहनते हैं. बिलकुल उसी प्रकार अघोरी बाबा भी अपने गले में मुर्दों के मुंड की माला पहनना पसंद करते हैं.
  • अघोरी बाबा अपने पुर्जन्म से बचने के लिए हमेशा ही ध्यान में लीन रहते हैं. इसलिए अघोरी बाबा अधिक से अधिक समय तपस्या करना पसंद करते हैं.
  • अघोरी बाबा के दर्शन बहुत ही दुर्लभ होते हैं. यह लोग आपको कभी भी दिन में देखने को नही मिलेगी. यह रात्रि के समय में कभी कबार देखने को मिल जाते हैं. अगर आपको अघोरी बाबा के दर्शन करने हैं. तो आप महाशिवरात्रि के दिन कुंभ के मेले में जाकर अघोरियों के दर्शन कर सकते हैं. क्योंकि कुंभ मेले में भारी संख्या में अघोरी बाबा आते हैं.
  • अघोरी बाबा किसी भी अन्य देवी देवता की पूजा करने में नही मानते हैं. उनको किसी भी देवी देवता के ऊपर भरोसा नहीं हैं. अघोरी सिर्फ भगवान शिव को ही अपना देव मानते हैं. उन्हें लगता है की भगवान शिव ही उनको मोक्ष की प्राप्ति करवा सकते हैं.
  • अघोरी बाबा का रूप बहुत ही डरावना होता हैं. इनके बाल लंबे-लंबे और माथे पर झटा बांधके रखते हैं. पुरे बाल में शमशान की राख को लगाते हैं. इसके अलावा पुरे शरीर पर भी शमशान की राख को लगाकर तांत्रिक साधना करते रहते हैं.
  • अघोरी बाबा हमेशा ही साधना में लीन रहते हैं. अघोरी कभी भी किसी से कुछ मांगकर नही खाते हैं. अधिकतर अघोरी बाबा जंगल और पहाडियों में रहना ही पसंद करते हैं. इन्हें अकेला रहना पसंद होता हैं. इनके आसपास अगर कोई भी जाता हैं. तो यह अपने पास किसी को भी आने नही देती हैं.

Aghori-baba-ki-pahchan-kya-h (3)

प्रेम क्या है गीता के अनुसार – जाने क्या लिखा है गीता में 

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अघोरी बाबा की पहचान क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अघोरी बाबा की पहचान क्या है  – अघोरी बाबा की रहस्यमय जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शुक्रवार को छिपकली गिरने से क्या होता है – 8 अद्भुत संकेत जाने

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

 

Leave a Comment

x