अलसी का पौधा कैसा होता है / अलसी कौन सी फसल है

अलसी का पौधा कैसा होता है / अलसी कौन सी फसल है – अलसी के बारे में तो आप सभी लोगो ने सुना ही होगा. अलसी का अधिकतर इस्तेमाल आयुर्वेद में तथा आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में होता हैं. हम में से काफी लोग अलसी का उपयोग कुछ बीमारी में करते होगे. भारत में व्यापारिक तौर पर इस पौधे की खेती अधिक मात्रा में की जाती हैं.

अलसी के पौधे में छोटे-छोटे बीज लगे हुई होते हैं. जिसमें से तेल निकालकर आयुर्वेदिक दवाइयां बनाई जाती हैं. इसलिए अलसी की खेती बिजनेस के लिए भी की जाती हैं.

Alsi-ka-paudha-kaisa-hota-h-kaun-si-phasal (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की अलसी का पौधा कैसा होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

अलसी का पौधा कैसा होता है      

अगर बात की जाए अलसी के पौधे के पहचान के बारे में तो यह पौधा दो से तीन फीट का होता हैं. इस पर लाल, श्वेत और धूसर रंग के नरम मुलायम पौधे पाए जाते हैं. पौधे के नीचे टहनियों के ऊपर हरे रंग की पत्तियां होती हैं. इसकी टहनियां थोड़ी बंधी हुई होती हैं. जिसके अंदर आपको अलसी का बीज मिलेगा. इस अलसी के बीज में से प्रचुर मात्रा में तेल निकलता हैं.

इस तेल का उपयोग खाने में नहीं बल्कि आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में होता हैं. और इसके तेल का उपयोग काफी सारी बीमारी के निवारण के लिए किया जाता हैं. कुछ लोग अलसी के बीज का सेवन भी करते हैं. रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए तथा शरीर की कुछ बीमारी को दूर करने के लिए अलसी का सेवन किया जाता हैं.

शमी का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं

अलसी कौन सी फसल है

अलसी का पौधा आपको अधिकतर समशीतोष्ण प्रदेश में मिल जाएगा. यह रेशेदार फसल मानी जाती हैं. अलसी की फसल में से रेशे निकलते हैं. जिसका प्रयोग रस्सी, डोरी, बड़े-बड़े कपडे बनाने में होता हैं. अलसी में से तेल निकालकर पैन्ट, साबुन, रंग, वार्निश आदि बनाया जाता हैं. इसके अलावा आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में भी अलसी का उपयोग होता हैं.

अलसी फसल कब बोई जाती है

अलसी की फसल के लिए शुष्क और ठंडे वातावरण की जरूरत पड़ती हैं. इसलिए अलसी की फसल ठंडी के मौसम में अक्टूम्बर से फरवरी के बीच बोई जाती हैं.

Alsi-ka-paudha-kaisa-hota-h-kaun-si-phasal (1)

शमी का पौधा घर में कहां लगाएं | शमी का पेड़ घर के अंदर लगाना चाहिए

अलसी की उन्नत किस्में

अलसी की कुछ उन्नत किस्मों के बारे में हमने नीचे बताया हैं.

प्रताप अलसी– 1

प्रताप अलसी- 1 अलसी की सबसे बेहतरीन और उन्नत किस्म मानी जाती हैं. इस अलसी की फसल में आपको सफ़ेद रंग के फुल दिखाई देगे. इस किस्म का अधिक उपयोग राजस्थान में किया जाता हैं. यह किस्म लगभग 130 से 140 दिन के भीतर तैयार हो जाती हैं. प्रति हेक्टर इसका 20 क्विंटल उत्पादन हो जाता हैं. जो की काफी अच्छी बात हैं.

आर एल 933

यह भी अलसी की उन्नत किस्म मानी जाती हैं. इस पर लगने वाले फूलों का रंग नीला होता हैं. अलसी की यह किस्म भी 130 से 135 दिन में तैयार हो जाती हैं. अगर आप इसमें से तेल निकालते हैं. तो तेल निकलने की मात्रा 42 प्रतिशत के करीब हैं. जो की काफी अच्छी बात हैं. किसान भाइयों के लिए यह किस्म बहुत ही लाभदायी साबित हो सकती हैं.

जवाहर 23

अगर आप अलसी की खेती करना चाहते हैं. तो जवाहर 23 किस्म आपके लिए बहुत ही लाभदायी हो सकती हैं. इस अलसी के पौधे 45 से 60 सेंटीमीटर के करीब होते हैं. इस वजह से इसकी शाखा लंबी और भरावदार होती हैं.

इस अलसी की फसल में आपको सफ़ेद रंग के फुल दिखाई देगे. इसमें तेल निकलने की संभावना सबसे अधिक होती हैं. अगर आप इस किस्म से तेल निकालते हैं. तो 43 प्रतिशत तेल की प्राप्ति कर सकते हैं.

Alsi-ka-paudha-kaisa-hota-h-kaun-si-phasal (2)

शमी के पेड़ के टोटके | शमी पूजन मंत्र / शमी पत्र चढ़ाने का मंत्र

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की अलसी का पौधा कैसा होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अलसी का पौधा कैसा होता है / अलसी कौन सी फसल है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

बिल्ली के टोटके जाने बिल्ली की जेर के नुकसान बिल्ली की जेर कहां मिलती है

गर्भधारण करने के अचूक टोटके | पुत्र प्राप्ति के टोटके इन हिंदी

1 thought on “अलसी का पौधा कैसा होता है / अलसी कौन सी फसल है”

Leave a Comment

x