रोकड़ बही लिखने का तरीका – जाने एक और दो खाने वाली रोकड़ बड़ी कैसे लिखी जाती है

रोकड़ बही लिखने का तरीकाजाने एक और दो खाने वाली रोकड़ बड़ी कैसे लिखी जाती है – सरकारी विभाग और प्राइवेट विभाग में रोकड़ बही का इस्तेमाल किया जाता हैं. बड़ी-बड़ी कंपनी और सरकारी विभाग में जो कार्य रोकड़ रकम से होते हैं. उसकी पूरी जानकारी रोकड़ बही में लिखी जाती हैं. ताकि रोकड़े का हिसाब अलग से रह सके और रोकड़ रकम के बारे में तुरंत जानकारी मिल सके.

Rokad-bahi-likhne-ka-tarika (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रोकड़ बही लिखने का तरीका बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

रोकड़ बही लिखने का तरीका

रोकड़ बही लिखने का संपूर्ण तरीका हमने नीचे बताया हैं.

रोकड़ बही मुख्यरूप से तीन तरीके से यानी तीन प्रकार से बनाई जाती हैं. जिसके प्रकार हमने नीचे बताए हैं.

  1. एक खाने वाली रोकड़ बही
  2. दो खाने वाली रोकड़ बही
  3. तीन खाने वाली रोकड़ बही

अब इन तीनों रोकड़ बही को लिखने का तरीका हमने नीचे बताया हैं.

मायावती के कितने बच्चे हैं – मायावती की शादी कब हुई थी

एक खाने वाली रोकड़ बही लिखने का तरीका

  • जो छोटे व्यापारी होते हैं. वह लोग इस तरीके की एक खाने वाली रोकड़ बही बनाते हैं. इसका फोर्मेट सीधा और सरल होता हैं. इसमें सिर्फ रोकड़ का व्यवहार ही लिखा जाता हैं.
  • एक खाने वाली रोकड़ बही में दो हिस्से होते हैं. जिसमें दाया हिस्सा डेबिट पक्ष तथा बायां हिस्सा क्रेडिट पक्ष कहलाता हैं.
  • एक खाने वाली रोकड़ बही में सबसे पहले तिथि का खाना बनाया जाता हैं. जिसमें तिथि लिखी जाती हैं.
  • इसके बाद विवरण का खाना बनाया जाता हैं. जिसमें डेबिट और क्रेडिट रोकड़ रकम का पूरा विवरण लिखा जाता हैं.
  • इसके बाद खाताबही पेज नंबर का खाना बनाया जाता हैं. जिसमें पेज की संख्या लिखी जाती हैं. इससे आपको कोई भी रोकड़ का व्यवहार आसानी से मिल जाता हैं.
  • इसके बाद अंत में राशि यानी की रोकड़ रकम की लेनदेन का खाना बनाया जाता हैं. जिसमें आपको कितनी रोकड़ की प्राप्ति हुई हैं. और कितने रोकड़ का भुगतान आपने किया हैं. वह राशि लिखी जाती हैं.
  • इसमें सिर्फ रोकड़ का व्यवहार ही लिखा जाता हैं. बैंक के द्वारा हुए व्यवहार और डिस्काउंट आदि नही लिखा जाता हैं.

Rokad-bahi-likhne-ka-tarika (2)

किन्नर बच्चे की पहचान – किन्नर की उत्पत्ति कैसे हुई

दो खाने वाली रोकड़ बही लिखने का तरीका

  • दो खाने वाली रोकड़ बही आप कुछ इस तरीके से बना सकते हैं. अगर आप रोकड़ बही के साथ किसी को दिया गया डिस्काउंट भी साथ में लिखना चाहते हैं. तो आप रोकड़ और डिस्काउंट वाली रोकड़ खाता बही बना सकते हैं. जिसमें आपका डिस्काउंट भी एड हो जाएगा.
  • कुछ लोग होते है जो अपने ग्राहक को डिस्काउंट आदि देते हैं. ऐसे में यह रोकड़ बही काफी उपयोगी साबित होती हैं.
  • इसके बाद दो खाने वाली रोकड़ बही में रोकड़ और बैंक के दो खाने से अलग बनाए जाते हैं. इसमें बैंक का एक खाना एक्स्ट्रा बनाया जाता हैं. जो भी बैंक से हुए व्यवहार होते हैं. वह बैंक वाले खाने में लिखे जाते हैं. और रोकड़ वाले व्यवहार रोकड़ खाने में लिखे जाते हैं.
  • इसके अलावा सब खाने एक खाने वाली रोकड़ बही की तरह ही बनाए जाते हैं. जिसमें दिनांक, राशि, विवरण आदि खाने बनाए जाते हैं.

घंटेतक करने का उपाय – 5 सबसे उत्तम उपाय

तीन खाने वाली रोकड़ बही

यह तीन खाने वाली रोकड़ बही काफी जगह पर इस्तेमाल की जाती हैं. तीन खाने वाली रोकड़ बही में रोकड़ के साथ साथ बैंक और डिस्काउंट के खाने भी बनाए जाते हैं.

जिसमें रोकड़, बैंक और डिस्काउंट के सभी व्यवहार एक ही जगह एक ही खाता बही में लिखे जाते हैं. जिससे तीनों प्रकार के बिजनेस के व्यवहार आपको एक ही खाता बही में आसानी से मिल जाए.

जिस कपंनी या संस्था में रोकड़ के साथ-साथ बैंक और डिस्काउंट के व्यवहार भी अधिक होते हैं. ऐसी कंपनी या संस्था इस प्रकार की तीन खाने वाली खाता बही बनाती हैं.

तो इस प्रकार से आप अपने बिजनेस और व्यवहार के हिसाब से किसी भी प्रकार की खाता बही बना सकते हैं.

Rokad-bahi-likhne-ka-tarika (3)

शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन क्या होते है / 30, 35, 40, 45 के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन

निष्कर्ष                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रोकड़ बही लिखने का तरीका बताया है.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह रोकड़ बही लिखने का तरीका जाने एक और दो खाने वाली रोकड़ बड़ी कैसे लिखी जाती है  आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

चरित्रहीन पुरुष के लक्षण क्या होते है | भाग्यशाली पुरुष के लक्षण

प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों बारे में जाने

पति-पत्नी में बेडरूम की बातें कैसी होती है – कुछ खट्टी-मिट्टी प्यार भरी बाते

Leave a Comment

x