टॉयलेट में नमक डालने के फायदे / बाथरूम में नमक किस दिन रखना चाहिए

टॉयलेट में नमक डालने के फायदे / बाथरूम में नमक किस दिन रखना चाहिए – वैसे तो आमतौर पर नमक का इस्तेमाल हम खाने को स्वादिष्ट और स्वादरूप बनाने के लिए करते हैं. अगर खाने में नमक ना हो तो ऐसा खाना हमें बिलकुल भी पसंद नहीं आता हैं. चलो यह तो है की नमक हमारे खाने को स्वादिष्ट बनाने का काम करता हैं.

लेकिन क्या आप जानते है आपके घर में रखा नमक आपके अन्य और भी काम में आ सकता हैं. अगर नहीं जानते है. नमक के अन्य और फायदे तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Toilet-me-namak-dalne-ke-fayde-kis-din-rkhna-chahie (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टॉयलेट में नमक डालने के फायदे बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

टॉयलेट में नमक डालने के फायदे

टॉयलेट में नमक डालने के कुछ मुख्य फायदे हमने नीचे बताए हैं.

टॉयलेट में नमक डालने का फायदा-1

कई बार क्या होता है की हमारे घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर लेती हैं. ऐसे में हमारे घर में समस्याएं आना शुरू हो जाती हैं. और घर के सदस्य परेशान रहने लगते हैं. जब तक नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर नहीं जाती हैं. तब तक घर के सदस्यों पर कोई न कोई परेशानी आती रहती हैं. ऐसे में आप नमक से फायदा उठा सकते हैं.

अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है. और आप उसे बाहर निकालना चाहते हैं. तथा आप चाहते है की आपके घर में कभी भी ऐसी गलत नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश ना करे. तो आपको नमक से एक उपाय करना होगा.

आपको थोडा खड़ा नमक लेना हैं. और अपने टॉयलेट में डालकर बहा देना हैं. इसके बाद एक कांच के कटोरे में थोडा नमक डालकर कांच का कटोरा टॉयलेट में रख देना हैं.

यह उपाय करने से आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी. और कोई भी नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रवेश नहीं हो पाएगी. यह नमक आपको 15-15 दिन के बाद बदलते रहना हैं.

टॉयलेट में नमक डालने का फायदा-2

अगर आपके घर में अधिक ज्यादा गृहक्लेश हो रहा हैं. तो ऐसे कलह को दूर करने के लिए आपको अपने टॉयलेट और अपने शयनकक्ष में सेंधा नमक का एक छोटा सा टुकड़ा रखना चाहिए. इससे परिवार में प्यार बढ़ता हैं. तथा गृहक्लेश दूर होता हैं. ऐसा करने से घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती हैं.

तो इस तरीके से आप टॉयलेट में नमक रखकर आप यह दोनों फायदे का लाभ उठा सकते हैं.

Toilet-me-namak-dalne-ke-fayde-kis-din-rkhna-chahie (2)

सपने में मछली का झुंड देखना / सपने में मरी मछली का झुंड देखना

बाथरूम में नमक किस दिन रखना चाहिए

वैसे तो आप बाथरूम में नमक किसी भी दिन रख सकते हैं. लेकिन मंगलवार या शनिवार के दिन बाथरूम में नमक रखना अच्छा माना जाता हैं.

ऐसा माना जाता है की मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता हैं. अगर आप इस दिन हनुमान जी का नाम लेकर बाथरूम में नमक रखते हैं. तो घर में प्रवेश होने वाली नकारात्मक ऊर्जा से हनुमान जी हमारी रक्षा करते हैं.

तथा शनिवार का दिन शनिदेवता का दिन माना जाता हैं. अगर आप शनिवार के दिन शनिदेवता का नाम लेते हुए बाथरूम में नमक रखते हैं. शनिदेवता प्रसन्न होते हैं. और आपके घर में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश नहीं करने देते.

इस प्रकार से आप मंगलवार या फिर शनिवार के दिन बाथरूम में नमक रख सकते हैं.

दाई करवटसोने के फायदे और नुकसान | खाना खाने के बाद किस साइड से सोना चाहिए

रात को नमक देने से क्या होता है

अगर आपके पास कोई रात के समय में नमक मांगने आता हैं. तो रात को कभी भी किसी को नमक नहीं देना चाहिए. हमारे पुराने शास्त्रों में बताया गया है की नमक में बहुत अधिक मात्रा में ऊर्जा होती हैं.

अगर आप रात के समय में किसी को नमक देते हैं. तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर लेती हैं. इसके बाद आपको परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. इसलिए कभी भी किसी को रात को नमक ना दे.

Toilet-me-namak-dalne-ke-fayde-kis-din-rkhna-chahie (3)

बिस्मिल्लाह शाबर मंत्र – जाप करने की विधि तथा लाभ 

निष्कर्ष                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टॉयलेट में नमक डालने के फायदे बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह टॉयलेट में नमक डालने के फायदे / बाथरूम में नमक किस दिन रखना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गलेपर तिल का मतलब

पुरुष की दाई और बाएं (right/lieft) जांघ पर तिल होने का संकेत जाने

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

Leave a Comment

x