एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय कहा हैं – सम्पूर्ण जानकारी

एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय कहा हैं | amnesty international ka mukhyalay kahan hai | एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना कब हुई | एमनेस्टी इंटरनेशनल के अध्यक्ष कौन हैं | एमनेस्टी इंटरनेशनल के बारे में जानकारी – हमारे देश में और पूरे विश्व में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी और गैर सरकारी संस्थाने कार्य करती हैं. जिनका मुख्यकार्य नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना है. इन मौलिक अधिकारों में उन पर अत्याचार और अन्याय को रोकना है.

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल के बारे में अध्ययन करेंगे. इस संस्थान को अपने उत्तम कार्य के लिए नोबेल का शांति पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही यह संस्थान विभिन्न अवसरों पर विवादों में भी आई है.

amnesty-international-ka-mukhyalay-kahan-hai-adhyaksh-uddeshy-1

एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय कहा हैं | amnesty international ka mukhyalay kahan hai

एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम के लन्दन में हैं.

एमनेस्टी इंटरनेशनल के अध्यक्ष कौन हैं?

वर्तमान में एमनेस्टी इंटरनेशनल की भारत में अध्यक्ष कुमी नायडू हैं.

एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना कब हुई?

एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना सन 1961 में ब्रिटिश में हुई थी.

यूनिसेफ का मुख्य्यालय कहा हैं | यूनिसेफ के बारे में जानकारी

एमनेस्टी इंटरनेशनल के बारे में जानकारी

एमनेस्टी इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्थान है. जिसका उद्देश्य मानवीय मूल्यों तथा को बचाना है. यह संस्थान मानवीय उद्देश्य को बचाने के लिए शोध और प्रतिशोध करती हैं. तथा मानव अधिकारों की रक्षा के लिए सरकारी संस्थानों से लड़ती हैं. इस संस्थान की स्थापना ब्रिटेन में सन 1961 में की गई थी.

amnesty-international-ka-mukhyalay-kahan-hai-adhyaksh-uddeshy-2

यह संस्थान मानवीय अधिकारों की रक्षा के लिए उसे एक मुद्दा बनाती हैं. तथा उस मुद्दे का पूरे विश्व में प्रचार करती हैं. इस प्रकार से पूरे विश्व का आकर्षण अपने मुद्दे पर लाती हैं. इस तरीके से कार्य करते हुए यह संस्थान सरकारी संस्थानों, सरकारों या व्यक्तियों पर माननीय अधिकारों की रक्षा के लिए दबाव बनाती हैं. सन 1977 में शोषण के खिलाफ अभियान चलाकर उन्नत कार्य के लिए इस संस्थान को ‘शांति का नोबेल’ पुरस्कार प्रदान किया गया था.

कैबिनेट मिशन भारत कब आया था |अंतरिम सरकार का गठन

सन 1978 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इसे ‘मानव अधिकार पुरस्कार’ भी प्रदान किया गया. इस संस्थान को हमेशा से संदेह की दृष्टि से देखा जाता है. तथा इस संस्थान की यह कहकर आलोचना की जाती है कि यह पश्चिमी देशों की संस्थान हैं. जो बिना शोध कर विदेशी सरकारों के इशारो पर निर्णय लेती हैं. भारत में 25 अक्टूबर 2018 को बेंगलुरु में स्थित एमनेस्टी इंटरनेशनल के दफ्तर पर तथा इसके निदेशक आकाश पटेल के घर ईडी ने फेमा के उल्लंघन के आरोप में छापा भी मारा था.

एमनेस्टी इंटरनेशनल का उद्देश्य क्या हैं?

एमनेस्टी इंटरनेशनल मुख्य रूप से इन मुद्दों पर बढ़-चढ़कर काम करती हैं. यह मुद्दे निम्नानुसार है:

  • बच्चों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और स्वदेशी के अधिकारों के लिए लड़ना.
  • मृत्यु की सजा का पूर्णरूप से उन्मूलन करना.
  • आश्रितों और शरणार्थियों के अधिकारों के लिए लड़ना.
  • उत्पीड़न का अंत करना.
  • अंतरात्मा के कैदियों के अधिकारों के लिए लड़ना.
  • मानवीय गरिमा का संरक्षण.

साइमन कमीशन भारत कब आया था | साइमन कमीशन के अध्यक्ष कौन थे

इस संस्थान के कुछ अन्य उद्देश्य में अंतरराष्ट्रीय मनको के अनुसार जेलों के हालत को सुधारना, राजनीतिक कैदियों के लिए निष्पक्ष सुनवाई करना, वैश्विक स्तर पर प्रत्येक बच्चे को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना, गर्भपात को अपराध की श्रेणी से बाहर लाना, नाबालिक सेनिकों के इस्तेमाल और भर्ती को पूर्णरूप से खत्म करना. आर्थिक, सामाजिक और संस्कृति का प्रचार करना. मानव अधिकारों की रक्षा करना, धार्मिक सहिष्णुता का प्रचार करना, सैन्य संघर्ष में गैरकानूनी तरीके से हत्या तथा शरणार्थियों के अधिकारों की रक्षा करना है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल और विवाद

एमनेस्टी इंटरनेशनल संस्था के कार्यप्रणाली से भारत के साथ दुनिया भर के विभिन्न देश परेशान रहे हैं. जिसमें रूस, इजिप्त और इजराइल समेत 40 देश शामिल है. तथा उन देशों ने इस संस्था के खिलाफ कड़े कानून भी बनाए. इसके अलावा अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी इस संस्था के द्वारा अपने घरेलू राजनीति में दखल देने को रोकने पर सख्त कानून बना चूका हैं. वही भारत सरकार भी इस संस्था को घरेलू राजनीति में दखल देने से रोकने के लिए सख्त कानून बना रही हैं.

निति आयोग के अध्यक्ष कौन होता हैं – निति आयोग की स्थापना कब की गई थी

यह संस्थान कभी मानव अधिकारों के हनन का नाम लेकर और कभी अधिकारों के दमन का नाम लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करती हैं. तथा इस संस्थान को बाहरी देशों से धन प्राप्त होता है. भारत सरकार ने इस संस्था के अवैध फंडिंग और एनजीओ की आड़ में गैरकानूनी धंधों को बढ़ावा देने के संदेह में संस्थान के कार्यालय तथा अध्यक्ष के घर पर छापेमारी की थी.

तब संस्था खुद पर उठे सवालों का जवाब देने की बजाय भारत से बोरिया बिस्तर समेट कर जाने की बात कर रहे थे. इस प्रकार से एमनेस्टी इंटरनेशनल का इतिहास काफी विवादो से भरा है. कभी इस अंतरराष्ट्रीय संस्था को शांति के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त होता है. तो कभी सरकारों के द्वारा इसकी कार्यप्रणाली पर संदेह जताया जाता हैं और कड़ी कार्रवाई भी की जाती है.

झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे | डॉ राजेंद्र प्रसाद का जीवन परिचय

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (amnesty international ka mukhyalay kahan hai |एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना कब हुई | एमनेस्टी इंटरनेशनल के अध्यक्ष कौन हैं | एमनेस्टी इंटरनेशनल के बारे में जानकारी) को लिखने का हमारा उद्देश्य एमनेस्टी इंटरनेशनल संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करना है. इस संस्थान की स्थापना सन 1961 में विश्वभर में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए की गई थी. तथा इस संस्थान का मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम लंदन में स्थित है. इस संस्थान को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने उत्तम कार्य के लिए मिले हैं. इसके बावजूद भी यह संस्थान बहुत बार अपने कार्य करने की प्रणाली के कारण विवादों में भी रही है.

जय हिन्द का नारा किसने दिया था – पूरी कहानी

अकबरनामा के लेखक कौन हैं | आइन-ए-अकबरी किसने लिखा हैं

संथाल विद्रोह का नेता कौन था – संथाल विद्रोह की जानकारी

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

1 thought on “एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय कहा हैं – सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

x