खनिज किसे कहते हैं | खनिज कितने प्रकार के होते हैं

Khanij kise kahte hain | खनिज किसे कहते हैं | खनिज की परिभाषा | खनिज कितने प्रकार के होते हैं – हम दैनिक जीवन में अनेक वस्तुओ का प्रयोग करते हैं. यह वस्तुए विभिन्न धातुओ से बनी होती हैं. जैसे हमारे घरो में खाना बनाने के लिए स्टील धातु के सामानों का उपयोग किया जाता हैं. इसी प्रकार रेलगाड़ी, वाहन, कार इत्यादि यातायात के साधन लोहा से बनते हैं. यह धातुए खनिज को शुध्द करके प्राप्त होते हैं. इस आर्टिकल में हम जानेगे की खनिज किसे कहते हैं. खनिज कितने प्रकार के होते हैं. तथा हमारे देश में कौनसे खनिज प्रदार्थ उपलब्ध हैं.

khanij-kise-kahte-hain-khajin-kitne-prakar-ke-hote-hain-1

खनिज किसे कहते हैं | खनिज की परिभाषा | Khanij kise kahte hain

खनिज एक ऐसा भौतिक पदार्थ होता है. जिसे जमीन के अंदर खुदाई करने से प्राप्त होता है. कुछ खनिजों के नाम लोहा अयस्क, कोयला, बॉक्साइट, नमक, जस्ता, चुना इत्यादि है. खनिज शब्द दो शब्द खनि और ज की संधि से बना हैं. जिसका मतलब खान से उत्पन्न होता हैं.

क़ुतुब मीनार कहा स्थित हैं | क़ुतुब मीनार लम्बाई, निर्माण, सरचना

खनिज एक पदार्थ की श्रेणी में आता है. जो कठोर और क्रिस्टल होता है. कुछ परिभाषा के अनुसार खनिज वह पदार्थ होता है. जो क्रिस्टल होता है तथा यह भौगोलिक परिस्थितियों के परिणामस्वरुप खान में बनता हैं. खनिज खानों में शुद्ध रूप में प्राप्त नहीं होता है. इसे शुद्ध रूप में प्राप्त करने के लिए इसे विभिन्न रासायनिक प्रक्रिया से गुजारना पड़ता है. इसके अंतर्गत खनिज की धुलाई की जाती है. जिसमें खनिज अयस्क  में उपलब्ध अपशिष्ट, मिट्टी के कण, अन्य घुलनशील और अघुलनशील पदार्थों को बाहर निकाला जाता है.

khanij-kise-kahte-hain-khajin-kitne-prakar-ke-hote-hain-3

खनिज कितने प्रकार के होते हैं?

प्रकृति से प्राप्त खनिज तीन प्रकार के होते हैं. यह तीन प्रकार के खनिज निम्नानुसार हैं:

  • धात्विक खनिज
  • अधात्विक खनिज
  • ऊर्जा खनिज

सफेद सोना किसे कहते हैं – प्लैटिनम के अन्य उपयोग

धात्विक खनिज किसे कहते हैं?

जिन खनिज अयस्क को खुदाई में से निकाल कर शुध्द करने के पश्चात् धातु प्राप्त की जाती हैं. यह खनिज मूलरूप से कठोर होते हैं. उसे धात्विक खनिज कहा जाता है. धात्विक खनिज के उदाहरण लौह अयस्क, निकेल, कोबाल्ट, मैगनीज इत्यादि.

अधात्विक खनिज किसे कहते हैं?

जिन खनिज अयस्क को खुदाई में से निकाल कर शुध्द करने के पश्चात् अधातु प्राप्त की जाती हैं. उन खनिज को अधात्विक खनिज कहा जाता है. अधात्विक खनिज के उदाहरण अभ्रक, ग्रेनाइट, सल्फर पोटाश, लवण इत्यादि है.

चारमीनार कहाँ स्थित हैं | Information about charminar in hindi

ऊर्जा खनिज किसे कहते हैं?

जिन खनिज पदार्थो से ऊर्जा प्राप्त होती हैं. उन्हें ऊर्जा खनिज कहा जाता हैं. ऊर्जा खनिज के उदाहरण कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस इत्यादि हैं.

भारत में खनिज की उपलब्धा

हमारे देश में अनेक प्रकार के खनिज पाए जाते हैं. तथा प्रकृति ने हमारे देश को खनिज संपन्न देश बनाया है. भारत में 100 से भी अधिक प्रकार के खनिज पाए जाते हैं. तथा इनमें से 30 खनिज तो ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है. यह खनिज लोहा, कोयला, मेंगनीज बाक्साइड इत्यादि है. दूसरे खनिज जैसे चुनापत्थर, डोलोमाइट, जिप्सम, क्लोराइड इत्यादि भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. परंतु पेट्रोलियम और अन्य अलौह धातु जैसे जस्ता, ग्रेफाइड, टिन इत्यादि भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध नहीं है.

लोकतंत्र किसे कहते हैं? (loktantra kise kahate hain) – लोकतंत्र की परिभाषा

अलौह खनिज वह खनिज होते हैं. जिनमे लोहे के तत्व मौजूद नहीं होते हैं. भारत में अलौह खनिज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध नहीं होने के कारण हमारी सरकार को इन्हें बाहर के देशों से मंगा कर मांग की पूर्ति करनी होती है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Khanij kise kahte hain | खनिज किसे कहते हैं | खनिज की परिभाषा | खनिज कितने प्रकार के होते हैं ) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको खनिज की परिभाषा बताना हैं. खनिज एक ऐसा भौतिक पदार्थ होता है. जिसे जमीन के अंदर खुदाई करने से प्राप्त होता है. कुछ खनिजों के नाम लोहा अयस्क, कोयला, बॉक्साइट, नमक, जस्ता, चुना इत्यादि है. खनिज तीन प्रकार के होते हैं. यह तीन प्रकार धात्विक, अधात्विक और ऊर्जा खनिज हैं. भारत में 100 से भी ज्यादा प्रकार के खनिज प्राप्त किये जाते हैं.

तत्व किसे कहते हैं – तत्व कितने होते हैं

द्रव्यमान किसे कहते हैं – भार का SI मात्रक क्या है

Baking soda ka rasayanik sutra – बेकिंग सोड़ा का रासायनिक नाम

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

Leave a Comment

x