अर्का रक्षक टमाटर की खेती का समय / अर्का रक्षक टमाटर का बीज कहां मिलेगा

अर्का रक्षक टमाटर की खेती का समय / अर्का रक्षक टमाटर का बीज कहां मिलेगा – वैसे तो टमाटर की खेती के लिए काफी सारी किस्म का इस्तेमाल किया जाता हैं. लेकिन अगर आप टमाटर की सबसे अधिक पैदावर चाहते हैं. तो अर्का रक्षक टमाटर की खेती करना सबसे अच्छा माना जाता हैं. लेकिन अगर आप सही समय पर अर्का रक्षक टमाटर की खेती करते हैं. तो टमाटर की और भी अधिक पैदावार कर सकते हैं.

Arka-rakshak-tamatar-ki-kheti-ka-samay-bij-kha-milega (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अर्का रक्षक टमाटर की खेती का समय बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

अर्का रक्षक टमाटर की खेती का समय

अगर आप अर्का रक्षक टमाटर की खेती करते हैं. तो इस किस्म के टमाटर के लिए रबी और खरीफ दोनों ही मौसम अच्छे माने जाते हैं. इस किस्म की फसल को पूर्ण रूप से तैयार होने में 140 से 150 दिन का समय लगता हैं.

फ्रिज को बंद करना चाहिए या नहीं / फ्रिज कितने वाट का होता है

अर्का रक्षक टमाटर का बीज की जानकारी

अर्का रक्षक टमाटर के बीज की संपूर्ण जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.

  • अगर आप अर्का रक्षक टमाटर के बीज की खेती करते हैं. तो इसके प्रत्येक फल का वजन 75 से 80 ग्राम के करीब होता हैं.
  • अगर आप अर्का रक्षक टमाटर के बीज की खेती करते हैं. तो रबी या खरीफ मौसम में इसकी खेती करनी चाहिए.
  • अर्का रक्षक टमाटर के बीज की खेती करने के बाद 140 से 150 दिन में इसकी फसल पूर्ण रूप से तैयार हो जाती हैं.
  • वैसे तो टमाटर की खेती के लिए काफी सारे किस्म के बीज बाजार में मौजूद हैं. लेकिन अर्का रक्षक बीज से टमाटर की खेती करने में सबसे अधिक टमाटर की पैदावार होती हैं.
  • ऐसा माना जाता है की इसके प्रति एकड़ 40 से 50 टन टमाटर की खेती हो जाती हैं.

Arka-rakshak-tamatar-ki-kheti-ka-samay-bij-kha-milega (2)

वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना

अर्का रक्षक टमाटर की खेती कैसे करें

अर्का रक्षक टमाटर की खेती करने का पूरा तरीका हमने नीचे बताया हैं.

  • अगर आप टमाटर की किसी भी सामान्य किस्म की खेती करते हैं. तो आपको प्रत्येक हेक्टर 500 ग्राम बीज की जरूरत पडती हैं. लेकिन अगर आप अर्का रक्षक बीज से टमाटर की खेती कर रहे हैं. तो आपको 250 से 300 ग्राम बीज की जरूरत पड़ सकती हैं.
  • अर्का रक्षक टमाटर के बीज से खेती करने के लिए सबसे पहले आपको बीजों की नर्सरी तैयार करनी होगी. नर्सरी करने के बाद लगभग एक महीने के भीतर पौधे खेत में लगाने योग्य हो जाते हैं.
  • अगर आप सर्दी के मौसम में अर्का रक्षक बीज से टमाटर की खेती कर रहे हैं. तो ऐसे मौसम में सात से आठ दिन के अंतराल के बाद आपको आपके खेत की सिंचाई कर लेनी चाहिए. अगर आप गर्मी के मौसम इस बीज से खेती कर रहे हैं. तो दस से बीस दिन के अंतराल के बाद आपको आपके खेत की सिंचाई करनी चाहिए.
  • अगर आप अर्का रक्षक बीज से टमाटर की खेती कर रहे हैं. तो आपको 21 से 23 डिग्री वाले वातावरण में इसकी खेती करनी चाहिए. इतना वातवरण इस बीज से खेती के लिए अनुकूल माना जाता हैं.
  • तो कुछ इस प्रकार से आप अर्का रक्षक बीज से टमाटर की खेती कर सकते हैं. इस बीज से टमाटर की खेती करने के बाद इसकी फसल लगभग 140 से 150 दिन के भीतर पूर्ण रूप से तैयार हो जाती हैं.

रिश्तेदार काबच्चा गोद लेने के नियम / बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर

अर्का रक्षक टमाटर का बीज कहां मिलेगा

अर्का रक्षक टमाटर का बीज आपको आपके आसपास के किसी भी नर्सरी या खेती के बीज बेचने वाली दुकान पर मिल जाएगा. इसके अलावा इसके बीज आपको ऑनलाइन माध्यम से भी मिल जाएगे.

Arka-rakshak-tamatar-ki-kheti-ka-samay-bij-kha-milega (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अर्का रक्षक टमाटर की खेती का समय बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह अर्का रक्षक टमाटर की खेती का समय / अर्का रक्षक टमाटर का बीज कहां मिलेगा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

पेंटी /निकर / अंडरवियर पहनने के फायदे | पेंटी क्या होती है / ब्रा क्यों जरुरी है

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गले पर तिल का मतलब 

1 thought on “अर्का रक्षक टमाटर की खेती का समय / अर्का रक्षक टमाटर का बीज कहां मिलेगा”

Leave a Comment

x