बकरी पालन से कमाई कितनी होती है / बकरी पालन से करोड़पति कैसे बने

बकरी पालन से कमाई कितनी होती है / बकरी पालन से करोड़पति कैसे बने – अगर आज के समय में सबसे अच्छा और बेहतरीन अगर कोई व्यवसाय हैं. तो वह बकरी पालन का व्यवसाय माना जाता हैं. बकरी पालन का व्यवसाय ग्रामीण क्षेत्र में काफी अधिक किया जाता हैं.

इस व्यवसाय की सबसे बड़ी बात यह है की आज के समय में बकरी पालन का व्यवसाय कम पढ़े लिखे ही नही बल्कि पढ़े लिखे लोग भी कर रहे हैं. काफी लोग रोजगार प्राप्त करने के लिए बकरी पालन का व्यवसाय कर रहे हैं.

Bakri-palan-se-kmai-kitni-hoti-h (2)

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बकरी पालन से होने वाली कमाई के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की बकरी पालन से कमाई कितनी होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

बकरी पालन से कमाई कितनी होती है / बकरी पालन से करोड़पति कैसे बने

बकरी पालन का व्यवसाय करना काफी आसान होता हैं. क्योंकि बकरी पालन का व्यवसाय करने के लिए सरकार भी सब्सिडी दे रही हैं. कुछ राज्य में तो बकरी पालन का व्यवसाय करने के लिए राज्य सरकार 90 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही हैं. सरकार के सपोर्ट के कारण यह व्यवसाय करने से ज्यादा कमाई हो सकती हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है की अगर आप 18 फिमेल बकरी को पालते हैं. तो उसके दूध और मांस से आपको कमाई हो सकती हैं. 18 फिमेल बकरी पालने पर आपको 2,16,000 की कमाई हो सकती हैं.

अगर आप मेल वर्जन बकरी पालते हैं. तो इससे आपको लगभग 1,98,000 की कमाई हो सकती हैं. अगर आपकी कमाई इसी तरीके से बनी रहती हैं. तो आप चार से पांच साल में करोडपति बन सकते हैं.

भ्रूण में सबसे पहले कौन सा अंग बनता है – भ्रूण को पोषण कैसे मिलता है 

बकरी पालन में कितना खर्चा होता है

बकरी पालने में अधिक खर्चा नही होता हैं. क्योंकि बकरी खाने में सिर्फ चारा खाती हैं. इसलिए बकरी पालने में लागत काफी कम आती हैं. एक सर्वे के मुताबिक एक बकरी पालने में महीने का 6 हजार के करीब का खर्चा आता हैं. यानी की एक बकरी पीछे एक दिन में 200 रूपये तक का खर्चा आ सकता हैं.

अगर आप बकरी पालन का व्यवसाय करते हैं. और कम से कम दस बकरी पालते हैं. तो आपका महीने का 60,000 के करीब खर्चा आ सकता हैं.

Bakri-palan-se-kmai-kitni-hoti-h (1)

बकरी पालन के लिए लोन कहाँ से लें / बकरी पालन के लिए कितना लोन मिलता है

अगर आप बकरी पालन का व्यवसाय करने के बारे में सोच रहे हैं. तो आपको बैंक के द्वारा लोन प्रदान किया जाता हैं. अगर आप 20 बकरी और 2 बकरे के लिए लोन मांग बैंक से लोन मांगते हैं. तो आपको आईडीबीआई बैंक के द्वारा 50 हजार से लेकर 50 लाख तक का लोन मिल सकता हैं.

इसके अलावा अगर आप 20 बकरी और 2 बकरे के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन लेना चाहते हैं. तो इस बैंक के द्वारा आपको 50 हजार से 4 लाख रूपये तक की लोन मिल सकती हैं.

ध्यान करते समय क्या सोचना चाहिए – ध्यान केंद्रित कैसे करें

बकरी पालन का व्यवसाय कैसे शुरू करे

अगर आप बकरी पालन का व्यवसाय करना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको अच्छी नस्ल की बकरी का चुनाव करना होगा.

अच्छी नस्ल की बकरी का चुनाव करने से आपको काफी कम लागत आती हैं. और आपकी कमाई अच्छी होती हैं. लेकिन बकरी पालन में आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अगर आप बकरी पालन का व्यवसाय करने के बारे में सोच रहे हैं. तो सबसे पहले बकरी की अच्छी नस्ल का चुनाव करे. ताकि आपको आगे जाकर बकरी के कारण कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
  • इसके अलावा यह भी देखे की कौनसी नस्ल की बकरी आपको ज्यादा फायदा दे सकती हैं.
  • बकरी पालन का व्यवसाय करने से पहले यह भी देख ले की आपके पास बकरी को रखने के लिए अच्छी जगह की व्यवस्था है या नही क्योंकि बकरी पालन में बकरी को रखने के लिए अच्छी जगह होना जरूरी होता हैं.
  • इसके अलावा आपको यह भी देखना होगा की आपको बकरी आपके आसपास कहां से मिलेगी. वैसे तो आपको आपके आसपास के स्थानीय बाजार से बकरी आसानी से मिल जाती हैं.
  • बकरी पालन का व्यवसाय करने से पहले यह भी देख के की नर और मादा बकरी को अलग अलग रखने की व्यवस्था है या नही.

बकरी पालन में क्या क्या समस्या का सामना करना पड़ता है

अगर आप बकरी पालन का व्यवसाय करने के बारे में सोच रहे हैं. तो आपको कुछ समस्या का सामना भी करना पड़ सकता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • बकरी चोरी होने का खतरा अधिक बना रहता हैं.
  • बकरी पर रोगों का हमला भी अधिक बना रहता हैं.
  • बकरी को लोगो से सुरक्षित रखना होता हैं. क्योंकि इसमें शिकारी का खतरा भी बना रहता हैं.
  • बकरी पालन में बकरी के द्वारा दूध नही देने की समस्या होती रहती हैं.
  • बकरी पालन का व्यवसाय करने के बाद बकरी का टीकाकरण समय समय करना पड़ता हैं. नही तो आपको आगे जाकर परेशानी आ सकती हैं.

Bakri-palan-se-kmai-kitni-hoti-h (3)

नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम बताए – 3 सबसे शानदार साबुन जाने 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की बकरी पालन से कमाई कितनी होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा बकरी पालन से कमाई कितनी होती है / बकरी पालन से करोड़पति कैसे बने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

प्रेगनेंसी में सीधा सोना चाहिए या नहीं – प्रेगनेंसी में क्या नहीं करना चाहिए

पेशाब का दूधिया सफेद रंग की उपस्थिति के कारण है – सम्पूर्ण जानकारी

 

Leave a Comment

x