सपने में पीरियड्स होते हुए देखना –  ऐसी जानकारी कोई नहीं बताएगा

सपने में पीरियड्स होते हुए देखना –  ऐसी जानकारी कोई नहीं बताएगा – सोने के बाद सपना हर किसी को आता हैं. और हर एक सपने के पीछे कोई ना कोई अर्थ छिपा हुआ होता हैं. स्वप्न शास्त्र में हर एक सपने का कुछ अलग ही महत्व बताया गया हैं. हमे आने वाले सभी सपनो के पीछे कोई ना कोई संकेत छिपा हुआ होते हैं. जो हमारे भविष्य के साथ जुड़ा हुआ होता हैं.

यह सपने हमारे लिए कई बार शुभ तो कई बार अशुभ होते हैं. इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे सपनो के बारे में बताने वाले हैं. जो आपको आने वाले निकट समय में लाभ या हानि दे सकते हैं. तो ऐसे ही सपनों के संकेत को जानने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

sapne-me-periods-hote-hue-dekhana (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सपने में पीरियड्स होते हुए देखना कैसा होता हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सपने में पीरियड्स होते हुए देखना

आपने काफी बार सपने में पीरियड्स होते हुए देखा होगा. यह सपना हर एक व्यक्ति के लिए अलग अलग संकेत देने वाला माना जाता है. जिसके बारे में हमने नीचे संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

माँ की संपत्ति में बेटी का अधिकार – मुस्लिम और हिन्दुओ में कानून जाने

कोई लड़की इस प्रकार का सपना देखे तो

अगर कोई लड़की सपने में पीरियड्स होते हुए देखते है. तो यह सपना उसके लिए थोडा अशुभ माना जाता हैं.

यह सपना ऐसे जातक को संकेत देता है की आने वाले निकट समय में उसके जीवन में चिंता बढने वाली हैं. और इस चिंता के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो सकती हैं. आने वाले समय में उसकी चिंता और तनाव बढ़ सकते हैं.

कोई स्त्री इस प्रकार का सपना देखे तो

अगर कोई स्त्री सपने में पीरियड होते हुए देखती हैं. तो यह सपना उसके लिए भी अशुभ ही माना जाता हैं.

इस प्रकार का सपना जातक को संकेत देता है. की आने वाले निकट समय में उसके परिवार को लेकर उसकी चिंता बढ़ सकती हैं. परिवार का कोई सदस्य बीमार हो सकता हैं. इस वजह से जातक को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं.

sapne-me-periods-hote-hue-dekhana (1)

सपने में पत्नी से शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना – इस संकेत को बारीकी से समझना जरूरी है

कोई गर्भवती महिला इस प्रकार का सपना देखे तो

अगर कोई गर्भवती महिला सपने में पीरियड होते हुए देखती हैं. तो यह सपना गर्भवती महिला के लिए अच्छा और शुभ माना जाता हैं. यह सपना जातक को संकेत देता है की आने वाले समय में उसके जीवन में खुशियाँ आने वाली हैं.

इसके अलावा उसकी धन संपदा में भी वृद्धि होगी. इसलिए इस प्रकार का सपना गर्भवती महिला के लिए पूर्ण रूप से शुभ माना जाता हैं.

कोई अविवाहित पुरुष इस प्रकार का सपना देखे तो

अगर कोई अविवाहित पुरुष इस प्रकार का सपना देखता है. तो यह शुभ माना जाता हैं. इस प्रकार का सपना जातक को संकेत देता है की आने वाले समय में उसके संबंध किसी महिला से जुड़ने वाले हैं. यानी की इस प्रकार सपना देखने के बाद उस पुरुष के शादी योग बनते हैं.

सपने में किसी दूसरे का घर टूटते हुए देखना / सपने में घर की छत गिरते हुए देखना

कोई विवाहित स्त्री इस प्रकार का सपना देखे तो

अगर कोई विवाहित स्त्री इस प्रकार का सपना देखती हैं. तो यह सपना उस के लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना जातक को संकेत देता है की आने वाले समय में उसके जीवन में काफी सारी समस्या आने वाली हैं. लेकिन कोई भी उस समस्या में स्त्री का साथ नही देगा. जातक को स्वयं ही उसकी समस्या का हल निकालना होगा.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की अगर आपको पीरियड्स से जुड़े कुछ इसी प्रकार के सपने आते हैं. तो आपको आपके इष्टदेव की आराधना करनी चाहिए. और उनसे आने वाला समय अच्छा आने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. इसके अलावा आपको इष्टदेव को श्री फल अर्पित करना चाहिए.

अगर आप ऐसा करते हैं. तो आने वाले समय में आप पर आने वाली समस्या काफी हद तक खत्म हो जाती हैं. अगर आपको इस प्रकार का कोई भी सपना दीखता हैं. तो इस बारे में आपके घर के सदस्यों के साथ बीत चीत करनी चाहिए. जिससे वह इस सपने से आने वाली समस्या का कुछ हल निकाल सके.

sapne-me-periods-hote-hue-dekhana (3)

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सपने में पीरियड्स होते हुए देखना कैसा होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा सपने में पीरियड्स होते हुए देखना –  ऐसी जानकारी कोई नहीं बताएगा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा – खाना खाने के बाद गले में जलन क्यों होती है 

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

 

Leave a Comment

x