बंद चोट के लिए प्रथम उपचार किया जाना चाहिए – सम्पूर्ण जानकरी

बंद चोट के लिए प्रथम उपचार किया जाना चाहिएसम्पूर्ण जानकरी – कई बार हमें किसी भी वजह से चोट लग जाती हैं. तो ब्लड आदि नही निकलता हैं. ऐसी चोट को हम सामान्य चोट समझ लेते हैं. और बंद चोट पर ध्यान भी नही देते हैं. ऐसी बंद चोट को अंदरूनी चोट भी कहा जाता हैं. बंद चोट कई बार सर्दी के मौसम में काफी परेशान करती हैं. क्योंकि ठंडी वजह से बंद चोट में दर्द काफी असहनीय हो जाता हैं.

Band-chot-ke-lie-pratham-upchar-kiya-jata-chahie (2)

कई बार तो पुरानी बंद चोट उभरकर बाहर आती हैं. और दर्द शुरू कर देती हैं. ऐसी बंद चोट का प्रथम उपचार क्या होना चाहिए. इसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की बंद चोट के लिए प्रथम उपचार किया जाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

बंद चोट के लिए प्रथम उपचार किया जाना चाहिए

बंद चोट के लिए नीचे दिए गए कुछ प्रथम उपचार करने चाहिए.

शहद और चुना

बंद चोट लगने पर काफी असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता हैं. ऐसे में शहद और खाने वाला चुना काम आता हैं. अगर आप बंद चोट के दर्द से परेशान हैं. तो आपको थोडा सा शहद और चुना लेना हैं. अब इन दोनों वस्तु का पेस्ट बना लेना हैं.

इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाना हैं. यह आपकी बंद चोट में हो रहे दर्द को खिंच लेता हैं. और चोट वाली जगह पर गर्माहट पैदा करता हैं. तो यह उपाय आपको बंद चोट से छुटकारा दिलवाने में मदद कर सकता हैं.

एलोवेरा जेल

बंद चोट के दर्द से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल काफी फायदेमंद साबित होता हैं. कई बार खून के थक्के जम जाने की वजह से भी बंद चोट में असहनीय दर्द होता हैं. ऐसे में आप एलोवेरा जेल की मदद ले सकते हैं.

बंद चोट से राहत पाने के लिए आपको प्रभावित जगह पर एलोवेरा जेल लगा लेना हैं. और इसके बाद एक से दो घंटे ऐसे ही रहने देना हैं. इसके बाद पानी से अच्छे धो लेना हैं. यह उपाय आपको दिन में दो बार करना हैं. यह उपाय करने से बंद चोट में राहत मिलती हैं.

Band-chot-ke-lie-pratham-upchar-kiya-jata-chahie (1)

पल्स रेट कम करने की मेडिसिन तथा घरेलू उपाय – सम्पूर्ण जानकरी 

हल्दी प्याज

बंद चोट से राहत पाने के लिए आप हल्दी और प्याज से भी प्रथम उपचार कर सकते हैं. बंद चोट को ठीक करने के लिए आपको प्याज को छोटे छोटे टुकडो में काट लेना हैं. अब इसमें आपको थोड़ी सी हल्दी मिला लेनी हैं. अब इस मिश्रण को थोडा सा सरसों तेल लेकर अच्छे से पका लेना हैं.

जब यह मिश्रण अच्छे से पक जाए. तो गुनगुना होने पर इस लेप को प्रभावित जगह पर लगा लेना हैं. यह उपाय बंद चोट का अच्छा और प्रथम उपाय माना जाता हैं. इससे आपको बंद चोट में तुरंत ही आराम मिल जाएगा.

गोधन अर्क कब पीना चाहिए – 5 ऐसी बीमारिया जहा गोधन अर्क सबसे कारगर है

चोट लगने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए

चोट लगने पर डॉक्टर आपको कुछ एंटीबायोटिक दवाई दे सकते हैं. जो संक्रमण को रोकने में भी काम आ सकती हैं. लेकिन ऐसी एंटीबायोटिक दवाई के बहुत सारे साइड इफेक्ट भी होते हैं. इसलिए बीना डॉक्टर की सलाह ऐसी कोई भी दवाई नही लेनी चाहिए. नहीं तो आपको नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता हैं.

अगर आप चोट लगने पर डॉक्टर के पास जाते हैं. तो वह दवाई के साथ साथ आपकी चोट पर पट्टी आदि भी कर देते हैं. जिस वजह से आपकी चोट जल्दी ठीक हो जाती हैं.

Band-chot-ke-lie-pratham-upchar-kiya-jata-chahie (3)

पेनिसस्प्रे के फायदे और नुकसान / डिले स्प्रे कैसे यूज़ करें?

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की बंद चोट के लिए प्रथम उपचार किया जाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बंद चोट के लिए प्रथम उपचार किया जाना चाहिएसम्पूर्ण जानकरी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पीरियड में संबंध बनाने से क्या होता है – 9 सबसे चमत्कारी फायदे जाने

अपामार्ग की जड़ फॉर नार्मल डिलीवरी / अपामार्ग की जड़ किस काम में आती है

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

 

Leave a Comment

x