बास्केटबॉल में कितने कुल खिलाड़ी / प्लेयर होते हैं?

बास्केटबॉल में कितने कुल खिलाड़ी / प्लेयर होते हैं (basketball me kul kitne khiladi player hote hai) – बास्केटबॉल दुनियाभर में लोकप्रिय खेल हैं. जिसे आयताकार मैदान के अन्दर खेला जाता हैं. प्रत्येक खिलाड़ी का उद्देश्य सामने वाली टीम के कोर्ट में गेंद डालना होता हैं. सामान्य रूप से बास्केटबॉल की गेंद आकार में गोल और नारंगी रंग की होती हैं.

बास्केटबाल खेल का संक्षिप्त इतिहास

सबसे पहले सन 1936 में बास्केटबॉल को ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल (Summer Olympic Games) में शामिल किया गया था. बास्केटबॉल का आविष्कार सन 1891 में जेम्स नाइस्मिथ (James Naismith) ने किया था. और सबसे पहले बास्केटबॉल खेल 1892 में खेला गया था. उस समय खेल का मैदान आज के बास्केटबॉल के मैदान से लगभग आधा था. 

basketball-me-kul-kitne-khiladi-player-hote-hain-compressed

बास्केटबॉल किस देश का राष्ट्रीय खेल हैं? (basketball me kul kitne khiladi player hote hai)

हमारे देश में बास्केटबॉल एक लोकप्रिय खेल हैं. तथा हमारे देश में राजस्थान राज्य का बास्केटबॉल राज्य खेल हैं. जिसे 1948 में घोषित किया गया था. बास्केटबॉल लिथुआनिया (Lithuania) देश का राष्ट्रीय खेल हैं.

कबड्डी में कितने खिलाड़ी / प्लेयर होते हैं?

बास्केटबॉल में कुल कितने खिलाड़ी / प्लेयर होते हैं?

बास्केटबॉल में आमने सामने दो टीम होती हैं. और प्रत्येक टीम में 5 सक्रीय खिलाड़ी होते हैं. जो एक दूसरे के खिलाफ़ 10 फुट (3.048 मीटर) ऊँचे कोर्ट (court) में गेंद डालने की कोशिश करते हैं. इस प्रकार से टीम अंक हासिल करती हैं. बास्केट बॉल की गेंद पहले पूरे रंग की हुआ करती थी. लेकिन 1950 में गेंद के रंग को भूरे से नारंगी रंग में कर दिया गया. क्योंकि नारंगी रंग आसानी से दिख जाता हैं.

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं(cricket mein kitne khiladi hote hain)

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य आपको बास्केटबॉल खेल के बारे में सामान्य जानकारी देना हैं. बास्केटबॉल में प्रत्येक टीम में 5 खिलाड़ी होते हैं. बास्केटबॉल खेल में पुरुषों के साथ महिलाओ की भी टीम होती हैं.

वॉलीबॉल खेल में 1 टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं.

बास्केटबॉल खेल समूह में खेले जाने वाला खेल हैं. जो समूह में लोगो को एक दूसरे से जोड़ने का भी कार्य करता है. क्योंकि इस खेल को खेलने और जितने के लिए टीम के प्रत्येक व्यक्ति को एक दूसरे को समझना जरुरी होता हैं.

खो खो खेल में कुल कितने खिलाड़ी होते हैं?

हमारे द्वारा आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए निम्न पुस्तके प्रस्तुत है, पुस्तको की तस्वीर पर क्लिक कर के पुस्तके डिस्काउंट के साथ खरीदे:

            

1 thought on “बास्केटबॉल में कितने कुल खिलाड़ी / प्लेयर होते हैं?”

Leave a Comment

x