कबड्डी में कितने खिलाड़ी / प्लेयर होते हैं?

कबड्डी में कितने खिलाड़ी / प्लेयर होते हैं (kabaddi mein kitne khiladi player hote hain) – कबड्डी एक टीम में खेले जाने वाले खेल हैं. कबड्डी के खेल में दो टीम एक दुसरे के आमने सामने होती हैं. भारत में कबड्डी खेल हर गाव और शहर में लोगो के द्वारा खेलते हुए मिल जाता हैं. कबड्डी के खेल में एक खिलाड़ी कबड्डी-कबड्डी लगातार बोलते हुए. अपनी खेमे से सामने वाले टीम के सीमा में घुसता हैं. और सामने वाली टीम के खिलाड़ी को स्पर्श करनी की कोशिश करता हैं.

बास्केटबॉल में कितने कुल खिलाड़ी / प्लेयर होते हैं?

कबड्डी खेल की उत्पत्ति कब और कहा हुई थी?

ऐसा माना जाता हैं की कबड्डी खेल की उत्पत्ति 4000 साल पहले तमिलनाडु राज्य में हुई थी. पुराने जमाने में पुरुष अपनी मर्दानगी दिखाने और स्त्रियों को आकर्षित करने के लिए कबड्डी का खेल खेलते थे. सबसे पहले सन 1990 में बीजिंग एशियाई खेलों (Beijing Asian Games) में कबड्डी को शामिल किया गया था.

kabaddi-mein-kitne-khiladi-player-hote-hain

कबड्डी किस देश का राष्ट्रिय खेल हैं?

कबड्डी भारत में बहुत अधिक लोकप्रिय हैं. हमारे देश में आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, और उत्तर प्रदेश राज्य में कबड्डी खेल को बहुत पसंद किया जाता है. इसके बावजूद भी कबड्डी हमारे देश का राष्ट्रिय खेल नहीं हैं. कबड्डी हमारे पडोसी देश बांग्लादेश का राष्ट्रिय खेल हैं.

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं(cricket mein kitne khiladi hote hain)

कबड्डी में कितने खिलाड़ी / प्लेयर होते हैं? ((kabaddi mein kitne khiladi player hote hain)

कबड्डी खेल में कुल 12 खिलाड़ी होती हैं. जिस में से 7 खिलाड़ी विरोधी टीम के खिलाफ खेलते हैं. और 5 खिलाड़ी अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में रहते हैं. ये खिलाड़ी किसी मुख्य खिलाड़ी के जख्मी होने की स्थिति में मैदान में खेलते हैं.

मुख्य खिलाडियों में रेडर और डिफेंडर प्रकार के खिलाड़ी शामिल होते हैं. रेडर खिलाड़ी वो होते हैं जो विरोधी खेमे में जा कर अंक हासिल करते हैं. वही डिफेंडर खिलाड़ी खेमे में रह कर अपने खेमे को सुरक्षित करते हैं.

कबड्डी मैदान का माप कितना होता हैं / कबड्डी खेल मैदान का नाप

निष्कर्ष

इस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य आपको कबड्डी खेल के बारे में जानकारी देना हैं. कबड्डी का खेल हमारे देश में हर कोई खेलता हैं. इसके बावजूद भी इस खेल से जुड़े प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने पर लोग भ्रमित रहते है.

x