वॉलीबॉल खेल में 1 टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं.

वॉलीबॉल खेल में 1 टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं (volleyball khel mein ek team mein kitne khiladi hote hain) –  वॉलीबॉल टीम में खेले जाने वाला एक खेल हैं. जिसमे दो टीम होती हैं. और ये दो टीम जाल (net) के दोनों तरफ होती हैं. प्रत्येक टीम सामने वाली टीम के कोर्ट में गेंद डालने की कोशिश करती हैं. वॉलीबॉल खेल के कुछ नियम और कायदे भी होते हैं. जिसे प्रत्येक खिलाड़ी और टीम को अनुसरण करना होता हैं.

volleyball-khel-mein-ek-team-mein-kitne-khiladi-hote-hain-compressed

वॉलीबॉल खेल कैसे खेलते हैं?

वॉलीबॉल में विभिन्न नियमों के समूहों का अनुसरण किया जाता हैं. लेकिन मुख्य रूप से खेल एक टीम के सदस्य के द्वारा गेंद को मार कर शुरू होता हैं. इसके बाद सामने वाले टीम को गेंद को अपने कोर्ट में आने से पहले रोकना होता हैं. इसके लिए पूरी टीम अधिकतर 3 बाद गेंद को मार सकती हैं. लेकिन टीम का एक सदस्य सिर्फ दो बार ही गेंद को मार सकता हैं.

इस प्रकार से सामने वाली टीम गेंद को फिर से अपने पतिस्पर्धा वाली टीम के कोर्ट की ओर मारते हैं. इस प्रकार से खेल आगे बढ़ता हैं.

वॉलीबॉल खेल में 1 टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?

वॉलीबॉल खेल में प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होते हैं. लेकिन खेल की शुरुआत में प्रत्येक टीम में 4 खिलाड़ी भी हो तो चलता हैं. एक टीम का सदस्य एक सिक्के को हवा में उछाल कर टॉस करता हैं. टॉस जिस टीम की ओर आता हैं. वह टीम गेम की शुरुआत करता हैं. तथा उस टीम का सदस्य गेंद को सामने वाले टीम की तरफ फेकता हैं.

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं (cricket mein kitne khiladi hote hain)

यहा ये नियम होता हैं की गेंद को सिर्फ हाथ से ही मारना होता हैं. शरीर के अन्य भाग का उपयोग गेंद को मारने में नहीं कर सकते हैं. सन 1964 से ही वॉलीबॉल पुरुषों और महिलओं दोनों के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक कार्यक्रम का हिस्सा रहा है.

हॉकी टीम में कितने प्लेयर होते हैं – हॉकी में कितने खिलाड़ी होते हैं

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (volleyball khel mein ek team mein kitne khiladi hote hain)को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको वॉलीबॉल से सम्बन्धित ज्ञान देना हैं. ये ज्ञान आपको अपने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की द्रष्टि से बहुत आवश्यक हैं.

2 thoughts on “वॉलीबॉल खेल में 1 टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं.”

Leave a Comment

x