बेलपत्र के टोटके – 5 सबसे शक्तिशाली टोटके / पांच पत्ती वाला बेलपत्र का महत्व

बेलपत्र के टोटके – 5 सबसे शक्तिशाली टोटके / पांच पत्ती वाला बेलपत्र का महत्व – बेलपत्र भगवान शिव का बहुत ही अतिप्रिय माना जाता हैं. इसलिए तो उनके चरणों में और शिवलिंग पर भक्तो के द्वारा बेलपत्र चढ़ाया जाता हैं. बेलपत्र औषधीय गुणों से भरा हुआ होता हैं. इसलिए कुछ लोग इसका सेवन भी करते हैं. ऐसा माना जाता है की बेलपत्र हमारे आसपास की नेगेटिव ऊर्जा को खत्म करने में सक्षम होता हैं.

Belpatr-ke-totke-panch-patti-wala-mahatv (1)

वैसे तो बेलपत्र के काफी सारे फायदे हैं. लेकिन आज हम आपको बेलपत्र के कुछ टोटके बताने वाले हैं. जो आपके जीवन में बहुत ही कारगर साबित हो सकते हैं. बेलपत्र के कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण टोटके जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बेलपत्र के टोटके तथा पांच पत्ती वाला बेलपत्र का महत्व बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

बेलपत्र के टोटके

बेलपत्र के कुछ कारगर और प्रभावशाली टोटके हमने नीचे बताए है. जिसे करने से आपको आपके जीवन में अवश्य ही लाभ होगा.

बुखार दूर करने के लिए बेल पत्र टोटका

अगर आपको बुखार आ रहा हैं. और बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा हैं. तो ऐसे में आप बेलपत्र की पत्तियों का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. बेलपत्र का काढ़ा बनाकर पीने से आपका बुखार थोड़ी ही देर में चला जाएगा. इसके अलावा अगर आपको किसी मधुमक्खी ने शरीर पर काट लिया हैं. तो काटने वाली जगह पर बेलपत्र का रस लगाने से राहत मिलती हैं.

आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए बेलपत्र का टोटका

अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. तो सोमवार के दिन तीन बेलपत्र लेकर शिवजी को अर्पित करे. अब वही बेलपत्र अपने घर पर लेकर आए. और उस पर चंदन से “ॐ” लिखकर अपनी तिजोरी में रख दे. यह टोटका करने से आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी तथा आपको धन की प्राप्ति होगी. इस टोटके से आपका रुका पैसा भी आ जाता हैं.

अगर आप बेल के पेड़ की पूजा करते हैं. तो यह टोटका भी बड़ा ही कारगर माना जाता हैं. इस टोटके से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. और आपको आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होने देती है.

हनुमान जी केसिंदूर के टोटके कैसे करे – जाने सम्पूर्ण जानकारी

क़ानूनी संकटों के निवारण के लिए बेलपत्र का टोटका

कई बार हम किसी भी क़ानूनी संकट में फंस जाते हैं. और एक बार क़ानूनी संकट में फंसने के बाद उसमें से जल्दी बहार निकल पाना बड़ा ही मुश्किल काम होता हैं. ऐसे ही क़ानूनी संकटों के जल्दी निवारण के लिए बेलपत्र का टोटका बहुत ही फायदेमंद साबित होता हैं.

यह टोटका करने के लिए श्री राम श्रुति का पाठ करे. और पाठ करने के दौरान बेलपत्र अपने साथ में रखे. पाठ पूर्ण हो जाने के पश्चात इस बेलपत्र को बहते हुए पानी में बहा दीजिए. यह आसान टोटका करने से आपको जल्दी ही क़ानूनी संकटों से मुक्ति मिल जाएगी.

Belpatr-ke-totke-panch-patti-wala-mahatv (3)

ओपल रत्नकितने दिन में असर दिखाता है / ओपल रत्न की पहचान कैसे करें 

संतान सुख पाने के लिए बेलपत्र का टोटका

अगर आप शादी के कई साल बाद भी संतान सुख से वंचित हैं. तो आप सोमवार के दिन शिवजी मंदिर जाकर दूध में डुबोकर बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करे. इसके पश्चात भगवान शिव से संतान सुख के लिए प्रार्थना करे.

यह टोटका आपको हर सोमवार लगातार करते रहना हैं. कुछ ही दिनों में आपको खुश खबरी मिल जाएगी. और आपकी संतान सुख की मनोकामना पूर्ण होगी.

वैवाहिक जीवन में सुधार के लिए बेलपत्र के टोटके

अगर आपका वैवाहिक जीवन सही से नहीं चल रहा हैं. वैवाहिक जीवन में झगड़े और मनमुटाव अधिक हो रहा हैं. तो ऐसे दंपति को शिवरात्रि के दिन शिवजी की पूजा करके शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना चाहिए.

यह टोटका करने के बाद अवश्य ही आपके वैवाहिक जीवन में सुधार होगा. और आपके झगड़े आदि खत्म हो जाएगे.

चावल का दानकरना चाहिए या नहीं / किस वस्तु का दान महत्वपूर्ण है

पांच पत्ती वाला बेलपत्र का महत्व

पांच पत्ती वाला बेलपत्र पांच प्रमुख देवी-देवता ब्रह्मा, विष्णु, महेश, गणेश और माँ भगवती से संबंध रखता हैं. इसलिए ऐसे बेलपत्र का अधिक महत्व माना जाता हैं.

Belpatr-ke-totke-panch-patti-wala-mahatv (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बेलपत्र के टोटके तथा पांच पत्ती वाला बेलपत्र का महत्व बताया है.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बेलपत्र के टोटके / पांच पत्ती वाला बेलपत्र का महत्व आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

दाई करवटसोने के फायदे और नुकसान | खाना खाने के बाद किस साइड से सोना चाहिए

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गलेपर तिल का मतलब

पुरुष की दाई और बाएं (right/lieft) जांघ पर तिल होने का संकेत जाने

Leave a Comment

x