भाग्य तेज करने के उपाय / भाग्य वृद्धि मंत्र

भाग्य तेज करने के उपाय / भाग्य वृद्धि मंत्र – जीवन में सफल होने के लिए मेहनत के साथ-साथ हमारे भाग्य का भी साथ होना जरूरी होता हैं. हमने कई बार देखा होगा की कोई व्यक्ति काफी सालो से लगातार अच्छी मेहनत करता हैं. फिर भी वह जीवन में सफल नहीं हो पाता हैं. ऐसा तब होता है जब व्यक्ति का भाग्य साथ नहीं देता हैं.

Bhagya-tej-karne-ke-upay-vrudhdi-mantr (2)

अगर व्यक्ति का भाग्य साथ नहीं देता हैं. तो आप कितनी भी कोशिश तथा मेहनत कर लो. आपको कभी भी सफलता नही मिलेगी. सफलता पाने के लिए आपको आपके भाग्य को तेज बनाना होगा. अगर आप भी अपना भाग्य तेज बनाना चाहते हैं. और जीवन में सफल होना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भाग्य तेज करने के उपाय तथा भाग्य बाधा निवारण के उपाय बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

भाग्य तेज करने के उपाय

भाग्य तेज करने के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • भाग्य तेज करने के लिए सूर्य देवता को रोजाना जल अर्पित करना चाहिए. सूर्य देवता का संबंध पिता से माना जाता हैं. भगवान राम भी सूर्य देवता को रोजाना जल अर्पित करते थे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोजाना सूर्य देवता को जल अर्पित करने से आपका भाग्य बदल सकता हैं. साथ में आपको आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ भी करना चाहिए. इस उपाय से नौकरी तथा बिजनेस संबंधित बाधा दूर होगी. तथा आपका भाग्य चमकेगा.
  • शनिदेव को प्रसन्न करने से भी आपका भाग्य तेज हो सकता हैं. कई बार शनिदेव के बुरे प्रभाव के कारण हमारा भाग्य काम नहीं करता हैं. ऐसे में आप शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर शनिदेवता की पूजा-अर्चना करके शनिदेवता को प्रसन्न कर सकते हैं. तथा आपका भाग्य तेज बना सकते हैं.
  • कई बार हम किसी अन्य व्यक्ति को कुछ भी बुरा भला कह देते हैं. या फिर किसी व्यक्ति को गुस्से में आकर कटु शब्द बोल देते हैं. लेकिन ऐसा करने से आपके भाग्य पर बुरा असर पड़ सकता हैं. और इस कारण आपके जीवन में परेशानी आ सकती हैं. इसलिए भाग्य को तेज बनाए रखने के लिए कभी भी कटु शब्द का प्रयोग न करे. तथा किसी भी व्यक्ति के साथ मीठी वाणी से ही बोले.
  • गणेश की पूजा करने से भी आपका भाग्य तेज हो सकता हैं. इसलिए रोजाना सुबह के समय स्नान आदि करने के बाद सबसे पहले गणेशजी की पूजा अर्चना करे तथा उन्हें दूर्वा चढ़ाए. और अपने अच्छे भाग्य के लिए गणेशजी से प्रार्थना करे. यह उपाय करने से आपका भाग्य अवश्य ही तेज होगा.

Bhagya-tej-karne-ke-upay-vrudhdi-mantr (3)

सपने में कन्या का जन्म होते हुए देखना / सपने में सफेद वस्त्र में स्त्री देखना

भाग्य बाधा निवारण के उपाय

भाग्य बाधा निवारण के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख पश्चिम, उत्तर या पूर्व में रखा जाए. तो आपके जीवन में आ रही बाधा दूर हो जाती हैं. और आपका भाग्य अच्छा बनता है.
  • भाग्य बाधा निवारण के लिए अपने घर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए.
  • कई बार हम घर में कई सारे देवी-देवता की मूर्ति स्थापित कर देते हैं. और उनकी पूजा अच्छे से नहीं कर पाते हैं. इस कारण भाग्य में बाधा आती हैं. इसलिए घर में जितने देवी-देवता की अच्छे से पूजा कर सके. उतने ही देवी-देवता की मूर्ति या फोटो घर में रखे.
  • भाग्य में आ रही बाधा को दूर करने के लिए रोजाना घर में मधुर संगीत तथा भगवान के भजन आदि लगाए और सुने.

हथेली पर का मतलब / हथेली पर पूरा चाँद का मतलब

भाग्य वृद्धि मंत्र

नमामि देवदेवशं भूतभावनमव्ययम्। दिवाकरं रविं भानुं मार्तण्डं भास्करं भगम्। जय लोकप्रदीपाय जय भानो जगत्पते।

इस मंत्र का जाप रोजाना अपनी इच्छा अनुसार करने से भाग्य में वृद्धि होती हैं. तथा भाग्य तेज बनता हैं. और भाग्य में आ रही बाधा दूर करने में आपको मदद मिलती हैं.

Bhagya-tej-karne-ke-upay-vrudhdi-mantr (1)

पीरियडके पांचवें दिन पूजा कर सकते हैं – मासिक धर्म में व्रत कैसे करें

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भाग्य तेज करने के उपाय तथा भाग्य बाधा निवारण के उपाय बताए हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भाग्य तेज करने के उपाय / भाग्य वृद्धि मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

आर्यसमाज अंतिम संस्कार विधि / तेरहवीं संस्कार विधि आर्य समाज 

जबसभी रास्ते बंद हो तो क्या करे – सम्पूर्ण जानकारी

सफलता का श्याम मंत्र – जीवन में सफलता के मंत्र तथा सूत्र

Leave a Comment

x