कीटनाशक दवाओं के नाम और प्रयोग की जानकारी

कीटनाशक दवाओं के नाम और प्रयोग की जानकारी – किसानो के लिए उनकी फसल बहुत ही महत्व रखती हैं. किसान अपनी फसल को कीटों से बचाने के लिए कई प्रकार के प्रयोग करते हैं. क्योकि अगर कीट उनके फसल को नुकसान पहुंचाती हैं. तो किसान को आमदनी में काफी नुकसान हो जाता हैं. लेकिन कीट से बचाने के लिए बाजार में काफी प्रकार की दवाइयां मिलती हैं.

Kitnashak-dwao-ke-nam-aur-prayog (1)

जिसके प्रयोग से किसान अपनी फसल को सुरक्षित रख सकते हैं. और अपनी फसल कीटों से बचा सकते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी ही कुछ कीटनाशक दवाओं के बारे में तथा उनके प्रयोग के बारे में बताने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कीटनाशक दवाओं के नाम और प्रयोग के बारे में बताने बाले है. जो की आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कीटनाशक दवाओं के नाम और प्रयोग

हमने नीचे कुछ कीटनाशक दवाओं के नाम और उनके प्रयोग करने की विधि बताई हैं.

      क्रम संख्या      रासायनिक नाम व्यापारिक नाम
1. कोरेजन 18.5 एस.सी रायनेक्सीपायर
2. मिथाइल पैराथियान 50 ई.सी.2% चूर्ण  मेटासिड, फालीडाल
3. इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. कान्फीडोर
4. फोरेट 10 जी थिमेट 10 जी., पेरीटाक्स 10 जी
5. क्लोरपायरीफास 20 ई.सी डर्सवान 20 ई.सी. राडार
6. डायकोफाल 13.5 ई.सी डायकोफास 13.5 ई.सी
7. डाइमिथोएट 30 ई.सी रोगर 30 ई.सी., नोवागेर 30 ई.सी
8. प्रोपेनफास + साइपरमेथ्रिन 44 ई.सी पॉलीट्रिन सी. 44, राकेट 44
9. क्लोरेन ट्रेनीलीप्रोल (0.4 ग्रेन्यूल) फरटेरा
10. परोनिल 5 एस.सी. 0.3% जी रीजेन्ट
11. कार्बारिल 50% घुलनषील चूर्ण सेविन, धानुबिन
12. कार्टाप हाइड्रोक्लोराइट 4 जी.50% एस.पी पडान, केलडान
13. कार्बोफ्यूरान 3 जी फ्यूराडान 3 जी., डायफ्यूरान 3 जी
14. मेलाथियान 50 ई.सी मेलाटाफ 50 ई.सी., कोरोथियान 50 ई.सी
15. डाइक्लोरवास 76 ई.सी नुवान 76 ई.सी., वेपोना 76 ई.सी
16. मिथाइल डिमेटान 25 ई.सी मेटासिस्टॉक्स 25 ई.सी., पैरासिस्टॉक्स 25 ई.सी

Kitnashak-dwao-ke-nam-aur-prayog (2)

किसवृक्ष को हजार उपयोगों का वृक्ष कहा जाता है – सम्पूर्ण जानकारी

कीटनाशक दवा का प्रयोग

हमने ऊपर सभी प्रकार की कीटनाशक दवाओं के नाम बताए हैं. इन सभी दवाओं का प्रयोग फसल के लिए अलग-अलग प्रकार से किया जाता हैं. कीटनाशक दवा का प्रयोग अगर सही तरीके से नहीं किया जाता हैं. तो आपकी फसल को भारी नुकसान हो सकता हैं. और आपकी फसल बिगड़ सकती हैं.

और अगर आपने कीटनाशक दवा का प्रयोग सही तरीके से कर लिया तो आपकी फसल बहुत ही अच्छी उग सकती हैं. कीटनाशक दवा में से कुछ दवा का प्रयोग बुवाई होने के समय ही कर लिया जाता हैं. तथा कुछ कीटनाशक दवाई का प्रयोग फसल थोड़ी-थोड़ी बड़ी होने के बाद किया जाता हैं.

तुलसी सूखनेके कारण / तुलसी के पौधे में कौन सी खाद डालें

इसलिए जब भी आप कोई भी कीटनाशक दवा खरीदते हैं. तो खरीदते समय दुकानदार से इसके प्रयोग की विधि जान ले. क्योंकि सभी दवा की प्रयोग की विधि अलग-अलग होती हैं. इसके अलावा दवाई के कंटेनर पर भी दवाई के प्रयोग की संपूर्ण विधि लिखी हुई होती हैं. कंटेनर पर लिखे अनुसार अगर आप दवाई का प्रयोग करते हैं. तो आपको फसल में फायदा हो सकता हैं.

अगर आप एक किसान है. और आपको पता नहीं चल पा रहा है की आपकी फसल में कौनसे कीड़े लगे है. या फिर आपकी फसल को कौनसा रोग हुआ हैं. तो ऐसी स्थिति में आप कृषि सहायता नंबर पर कॉल करके संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हमने आपकी सुविधा के लिए कृषि सहायता नंबर नीचे प्रदान किया हैं.

कृषि सहायता नंबर- 1800-180-1551

यह नंबर पूर्ण रूप से नि:शुल्क हैं. इस नंबर पर कॉल करने से कोई भी चार्ज नहीं कटता हैं. और आपको मुफ्त में कृषि के बारे में राय दी जाती हैं. जो की आपके लिए मददरूप साबित हो सकता हैं.

Kitnashak-dwao-ke-nam-aur-prayog (3)

इच्छापूरी करने वाला पेड़ कौनसा है / कौन से भगवान की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कीटनाशक दवाओं के नाम और प्रयोग करने की विधि बताई हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कीटनाशक दवाओं के नाम और प्रयोग की जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

नशा छुड़ाने के ज्योतिष उपाय / शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता 

जबसभी रास्ते बंद हो तो क्या करे – सम्पूर्ण जानकारी

जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय – जमीन में गड़ा धन देखने का मंत्र

1 thought on “कीटनाशक दवाओं के नाम और प्रयोग की जानकारी”

Leave a Comment

x