बिना शादी के बच्चे कैसे पैदा होते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

बिना शादी के बच्चे कैसे पैदा होते हैं – हमारे समाज में एक ऐसा रिवाज है. की पहले स्त्री-पुरुष शादी करते हैं. शादी के बाद वह शारीरिक संबंध बांधते हैं. उसके बाद बच्चे पैदा होते है. और इस तरीके से दंपति का परिवार आगे बढ़ता हैं. वर्षो से ऐसे ही चलता आया हैं. सब के मन में यही है की बच्चे पैदा करने के लिए शादी करना जरूरी हैं. और शादी के बाद ही बच्चे पैदा किए जा सकते हैं.

लेकिन अभी के समय की आधुनिक टेकनोलोजी ने इस बात को गलत साबित किया हैं. आज के समय में काफी सारी महिलाएं बिना शादी करके बच्चे पैदा कर रही हैं. और एक सिंगल मधर की भूमिका निभा रही हैं.

bina-shadi-ke-bacche-kaise-paida-hote-hai (1)

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिना शादी के बच्चे कैसे पैदा होते हैं. क्या है ऐसी टेकनोलोजी जिसमें बिना पुरुष की मदद लिए बच्चे पैदा किए जा सकता हैं. इस बारे में बताने वाले हैं.

तो आइये इस बारे में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

गे के लक्षण, नुकसान | गे का मतलब/ अर्थ | क्या गे बच्चे पैदा कर सकता है

बिना शादी के बच्चे कैसे पैदा होते हैं

अगर कोई शादी करना नही चाहता है. लेकिन वह चाहता है की मेरे भी बच्चे हो. तो हमने नीचे ऐसी कुछ बाते बताई हैं. जो बिना शादी किए आपको बच्चा दे सकती हैं. और यह प्रोसेस भारत में लीगल भी माना जाता हैं. इस लिए चिंता करने की जरूरत नहीं हैं.

आइवीएफ (IVF) सिस्टम से बिना शादी के बच्चे पैदा होते है

IVF का फुल फोर्म “इन विट्रो फर्टिलाइजेशन” होता हैं. इसे पहले टेस्ट-ट्यूब बेबी के नाम से जाना जाता था. यह प्रक्रिया वैसे तो वह दंपति कराता है. जो महिला गर्भधारण नही कर सकती हैं. या फिर किसी पुरुष के शुक्राणु में कमी है. और बच्चे पैदा करने योग्य नहीं हैं. लेकिन यह प्रक्रिया वह भी करा सकते है. जो बिना पुरुष के या बिना शादी किए बच्चे रखना चाहते हैं.

इस प्रक्रिया में प्रयोगशाला में महिला के एग्स और पुरुष के स्पर्म को मिलाकर रखा जाता हैं. जब संयोजन हो जाता है तो महिला के गर्भाशय में रखा जाता हैं. और इस तरीके से बच्चा पैदा किया जाता है. इस के लिए महिला डोनर स्पर्म या डोनर एग का भी प्रयोग कर सकती हैं.

bina-shadi-ke-bacche-kaise-paida-hote-hai (3)

शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन क्या होते है (मुख्य 4 परिवर्तन)

सरोगेसी सिस्टम से बिना शादी के बच्चे पैदा होते है

कुछ महिलाएं बच्चे तो चाहती है. लेकिन शादी नही करना चाहती हैं. वह महिलाएं या तो फिर IVF से माँ बनती हैं. जो हमने आपको ऊपर बताया. या फिर सरोगेसी की मदद से माँ बनती हैं. यह प्रक्रिया भी भारत में लीगल हैं. काफी महिलाएं सरोगेसी की मदद से बिना शादी किए बच्चे पैदा कर रही हैं.

अगर इसका सबसे बड़ा उदाहरण दिया जाए. तो हाल ही में फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा सरोगेसी की मदद से दो जुडवा बच्चो की मां बनी हैं. वैसे तो सरोगेसी की मदद वह दंपति लेता है. जिन्हें बच्चे नहीं हो रहे हैं. लेकिन अभी के समय में वह महिला भी सरोगेसी की मदद लेती है. जो बिना शादी किए अपने कोख से बच्चा पैदा करना चाहती हैं.

पति-पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए | राधा-कृष्ण की फोटो किस दिशा में लगाये

तो सरोगेसी की मदद से भी बच्चा पैदा किया जा सकता हैं. यह प्रक्रिया भारत में लीगल होने की वजह से सिंगल महिला भी बच्चे को पैदा कर सकती हैं.

तो बिना शादी के इस दो तरीके से और लीगल तरीके से बच्चे पैदा किए जा सकते हैं.

अगर कोई महिला बिना शादी के किसी पुरुष के साथ शारीरिक संबंध बनाती है. तो यह भी आपके सवाल का जवाब हो जाएगा की बिना शादी के बच्चा पैदा हो गया. लेकिन यह संबंध कोई भी समाज स्वीकार नही करता हैं. इसलिए ऐसे संबंध बनाने से दूर रहे हैं. अगर बच्चे ही चाहिए तो शादी करे. आपकी बच्चे होने की चाह पूरी हो जाएगी.

bina-shadi-ke-bacche-kaise-paida-hote-hai (2)

कान में सोने की बाली पहनने के फायदे जाने | कान छिदवाने का शुभ दिन

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस बिना शादी के बच्चे कैसे पैदा होते हैं आर्टिकल के माध्यम से बिना शादी के बच्चे पैदा करने के दो तरीके बताए. एक तो आइवीएफ सिस्टम और दूसरा सरोगेसी. यह प्रक्रिया आज की महिला कर रही है जो बच्चे तो चाहती है. लेकिन शादी करना नहीं चाहती हैं.

हम उम्मीद करते है की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा.

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल बिना शादी के बच्चे कैसे पैदा होते हैं अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

घर में कौन सा कछुआ पालना चाहिए / पीतल का कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए

मेरे जीवनसाथी का नाम क्या है? – जाने अपने जीवन साथी का नाम | कैसे जाने अपने जीवन साथी का नाम

 

x