जिनसेंग का हिंदी नाम क्या है / जिनसेंग इन हिंदी नाम, आयुर्वेदिक नाम, फायदे

जिनसेंग का हिंदी नाम क्या है / जिनसेंग इन हिंदी नाम, आयुर्वेदिक नाम, फायदे, पतंजलि प्राइस – दोस्तों आपने जिनसेंग का नाम तो सुना ही होगा. जिसका उपयोग काफी रोग के इलाज में किया जाता हैं. यह एक औषधि हर्ब हैं. यह एक ऐसी प्राचीन पद्धति है. जिसका इस्तेमाल चीन प्राचीन समय से करता आ रहा हैं.

यह इतना दमदार हर्ब है. की इसके काफी सारे स्वास्थ्य लाभ हैं. जिनसेंग की पत्तियां और जड का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता हैं.

jinseng-ka-hindi-kya-hai-nam-aayurvedic-fayde-price (1)

दोस्तों आज हम आपको इस जिनसेंग का हिंदी नाम क्या है / जिनसेंग इन हिंदी नाम आर्टिकल के माध्यम से जिनसेंग का हिंदी और आयुर्वेदिक नाम के बारे में बताने वाले हैं. तथा जिनसेंग के फायदे के बारे में बताने वाले हैं.

तो आइए इस बारे में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

जिनसेंग का हिंदी नाम क्या है / जिनसेंग इन हिंदी नाम

सबसे पहले हम आपको यह बता दे की जिनसेंग क्या होता हैं. जिनसेंग एक जीनस पैनाक्स नाम का पौधा होता हैं. जिनसेंग स्वाद में कडवा तथा मसालेदार होता हैं. यह एक औषधि हर्ब हैं.

कान में सोने की बाली पहनने के फायदे जाने | कान छिदवाने का शुभ दिन

जिनसेंग को हिंदी में भारतीय जिनसेंग के नाम से जाना जाता हैं. क्योंकि जिनसेंग के काफी सारे प्रकार हैं. एशियाई जिनसेंग, अमेरिकी जिनसेंग, साइबेरिया जिनसेंग, ब्राजील जिनसेंग और भारतीय जिनसेंग. भारत में होने वाले जिनसेंग को भारतीय जिनसेंग के नाम से जाना जाता हैं.

जिनसेंग का आयुर्वेदिक नाम

जिनसेंग को आयुर्वेदिक भाषा में जिनसेंग के नाम से ही जाना जाता हैं. लेकिन जिनसेंग को मेन-रूट के नाम से भी जाना जाता हैं. क्योंकि जिनसेंग का आकार व्यक्ति के आकार जैसा होता हैं.

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

जिनसेंग होम्योपैथिक मेडिसिन के फायदे

जिनसेंग के सेवन करने से काफी सारे स्वास्थ्य लाभ होते हैं. जिनसेंग होम्योपैथिक मेडिसिन के फायदे हमने नीचे दिए हैं.

कैंसर के रोग में फायदेमंद

अगर किसी में कैंसर के लक्षण दिखाई दे तो कैंसर के रोकथाम में जिनसेंग काफी फायदेमंद होता हैं. कैंसर के रोग में रोगी को थकान महसूस होती हैं. लेकिन जिनसेंग का सेवन करने से आपको थकान नही लगेगी और शरीर को ताकत मिलेगी.

वैसे तो ऐसा माना जाता है की जिनसेंग कैंसर के रोग के लिए सटीक उपाय नहीं हैं. लेकिन कैंसर के रोकथाम और उससे होने वाले थकान से आपको मुक्ति देने में फायदेमंद हैं.

घर में कौन सा कछुआ पालना चाहिए / पीतल का कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए

डायबिटीज के रोग में फायदेमंद

डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए जिनसेंग बहुत ही उपयोगी हैं. जिनसेंग की होम्योपैथिक मेडिसिन डायबिटीज की रोकथाम में काफी फायदेमंद हैं.

तनाव कम करने में फायदेमंद

तनाव कम करने के लिए जिनसेंग की होम्योपैथिक मेडिसिन दी जाती हैं. जिनसेंग में तनाव कम करने के गुण पाए जाते हैं. यह आपके स्ट्रेस को दूर कर सकता हैं. जिनसेंग के उपयोग से शारीरिक और मानसिक तनाव दोनों ही दूर हो जाते हैं.

jinseng-ka-hindi-kya-hai-nam-aayurvedic-fayde-price (3)

बालों की समस्या में फायदेमंद

अगर किसी के बाल बहुत झड़ रहे है. तो जिनसेंग का सेवन करने से फायदा होता हैं. जिनसेंग बालों को झड़ने से रोकता हैं. पुरुष में होने वाली गंजापन की समस्या को दूर करने में जिनसेंग होम्योपैथिक मेडिसिन काफी फायदेमंद हैं.

सच्चा प्यार कैसे पता चलता है | सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर जाने

त्वचा से संबंधित समस्या में फायदेमंद

जिनसेंग का सेवन करने से त्वचा संबंधित रोग से छुटकारा मिलता हैं. जिनसेंग आपकी मृत त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता हैं.

जिनसेंग गोली के फायदे

कुछ लोगो का सवाल होता है की जिनसेंग गोली के क्या फायदे होते हैं. दोस्तों आप जिनसेंग का किसी भी प्रकार में सेवन करे. हमने जो ऊपर फायदे बताए. वह सभी फायदे आपको जिनसेंग से होते हैं.

यह एक औषधि है जो मार्केट में काफी सारे प्रकार में मिलती हैं. जैसे की पाउडर के रूप में, गोली के रूप में, होम्योपैथिक मेडिसिन के रूप में आपको फायदा एक समान ही होगा.

फ्रिज का दरवाजा किस दिशा में खुलना चाहिए | फ्रिज में क्या नही रखना चाहिए

जिनसेंग पतंजलि प्राइस

पतंजलि में अभी जिनसेंग मौजूद नहीं हैं.अगर आप दूसरी ब्रांड में जिनसेंग लेना चाहते है. तो आपको ऑनलाइन काफी सारी कंपनी मिल जाएगी. वहा से आप जिनसेंग खरीद सकते हैं.

jinseng-ka-hindi-kya-hai-nam-aayurvedic-fayde-price (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस जिनसेंग का हिंदी नाम क्या है / जिनसेंग इन हिंदी नाम आर्टिकल के माध्यम से जिनसेंग का हिंदी नाम तथा जिनसेंग के फायदे के बारे में आपको बताया. हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल जिनसेंग का हिंदी नाम क्या है / जिनसेंग इन हिंदी नाम, आयुर्वेदिक नाम, फायदे, पतंजलि प्राइस अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रजनीगंधा पान मसाला कैसे बनता है | रजनीगंधा का मालिक कौन है

पति-पत्नी में बेडरूम की बातें कैसी होती है – कुछ खट्टी-मिट्टी प्यार भरी बाते

Leave a Comment

x