बुद्ध किस भगवान को मानते थे / गौतम बुद्ध के गुरु का नाम

बुद्ध किस भगवान को मानते थे / गौतम बुद्ध के गुरु का नाम – आज के समय में भगवान बुद्ध के बारे में कौन नहीं जानते हैं. शायद ही कुछ लोग होगे जिन्हें भगवान बुद्ध के बारे में जानकारी नहीं होगी. लेकिन भगवान बुद्ध के बारे में कुछ जानकारी काफी लोगो को नहीं होगी.

Budhd-kis-bhagwan-ko-mante-the-Gautam-guru-nam (2)

जैसे की वह किस भगवान की पूजा करते थे या फिर इनके गुरु कौन थे. आदि जानकारी काफी लोगो को नहीं होती हैं. अगर आपको भी भगवान बुद्ध के बारे में ऐसी जानकारी नहीं हैं. तो ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की बुद्ध किस भगवान को मानते थे तथा गौतम बुद्ध के गुरु का नाम क्या था. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

बुद्ध किस भगवान को मानते थे / भगवान बुद्ध किसकी पूजा करते थे

ऐसा माना जाता है की बुद्ध किसी भी भगवान को नहीं मानते थे. उनके लिए सभी धर्म के भगवान समान थे. इसलिए वह किसी भी एक भगवान में नहीं मानते थे.

इच्छापूरी करने वाला पेड़ कौनसा है / कौन से भगवान की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है

गौतम बुद्ध के गुरु का नाम

गौतम बुद्ध के प्रमुख गुरु विश्वामित्र, अलारा, कलम तथा उद्दाका रामापुत्त माने जाते हैं.

क्या बुद्ध हिन्दू थे

वैसे तो बुद्ध हिन्दू धर्म के ही थे. लेकिन हिन्दू सनातन धर्म के कुछ नियम उन्हें पसंद नहीं होने की वजह से उन्होंने इस धर्म का त्याग कर दिया था.

नशा छुड़ाने के ज्योतिष उपाय / शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता 

बुद्ध किसका ध्यान करते थे

भगवान बुद्ध किसी भी भगवान का ध्यान नहीं करते थे. वह विपश्यना नामक ध्यान किया करते थे. इसका मतलब होता है देखकर वापस लौटना. शरीर की शुद्धि तथा पवित्रता के लिए बुद्ध इस विधि से ध्यान किया करते थे. ऐसा माना जाता है की बुद्ध ने इस ध्यान के बारे में अपने मानने वालो को भी बताया था. बुद्ध ने इसी ध्यान के माध्यम से ही बुद्धत्व प्राप्त किया था.

Budhd-kis-bhagwan-ko-mante-the-Gautam-guru-nam (3)

गायत्री मंत्र के नुकसान – गायत्री मंत्र कब करना चाहिए

गौतम बुद्ध के बारे में कुछ रोचक तथ्य

गौतम बुद्ध के बारे में कुछ रोचक तथ्य हमने नीचे बताए हैं.

  • गौतम बुद्ध को बौद्ध धर्म का संस्थापक माना जाता हैं. इन्होने ही बौद्ध धर्म की स्थापना की थी.
  • गौतम बुद्ध का जन्म इ.पु 563 में कपिलवस्तु के लुम्बनी नामक जगह पर हुआ था.
  • गौतम बुद्ध के पिता का नाम शुधोधन तथा माता का नाम मायादेवी था. उनके पिता सुधोधन शाक्य कुल के राजा थे. तथा उनकी माता के बारे में मान्यता है की बुद्ध के जन्म के सातवें दिन बाद उनकी माता की मृत्यु हो गई थी.
  • गौतम बुद्ध की माता मायादेवी की मृत्यु के बाद उनका पालन पोषण उनकी सौतेली माता प्रजापति गोतमी ने किया था.
  • गौतम बुद्ध ने महज 29 साल की आयु में अपने घर का त्याग कर दिया था.
  • घर का त्याग करने के बाद गौतम बुद्ध वैशाली नामक जगह पर रहने लगे थे. वही पर इन्होने अपने प्रथम गुरु आलारकलाम को बनाया था. इन्ही से बुद्ध ने शिक्षा ली थी.
  • रुद्र्करामपुत्र गौतम बुद्ध के दुसरे गुरु माने जाते थे.
  • गौतम बुद्ध को शिक्षा प्राप्ति के पश्चात बुद्ध नाम से जाना जाने लगा.
  • महज 16 वर्ष की आयु में ही बुद्ध का विवाह हो गया था.
  • गौतम बुद्ध ने अपने सबसे अधिक उपदेश कोशल की राजधानी श्रीवस्ती नामक जगह पर दिए थे.
  • गौतम बुद्ध ने अपने सारे उपदेश पालि भाषा में दिया था.
  • गौतम बुद्ध जब कपिलवस्तु से सैर पर निकले थे. तब उन्होंने बुढा इंसान, एक बीमार इंसान, शव तथा एक सन्यासी को देखा था.
  • गौतम बुद्ध की मृत्यु 80 वर्ष की आयु में हो गई थी.
  • जो लोग बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं. उन्हें भिक्षुक के नाम से जाना जाता हैं.

Budhd-kis-bhagwan-ko-mante-the-Gautam-guru-nam (1)

मीन राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष                                                    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की बुद्ध किस भगवान को मानते थे तथा गौतम बुद्ध के गुरु का नाम क्या था. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बुद्ध किस भगवान को मानते थे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय – जमीन में गड़ा धन देखने का मंत्र

1 thought on “बुद्ध किस भगवान को मानते थे / गौतम बुद्ध के गुरु का नाम”

Leave a Comment

x