सिंगर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है – सिंगर बनने के लिए म्यूजिक कोलेज

सिंगर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है – सिंगर बनने के लिए म्यूजिक कोलेज – कई बार गाना सुनते समय आपके भी मन में ख्याल आया होगा की आखिर यह सभी लोग सिंगर कैसे बनते है. या फिर सिंगर बनने के लिए कहां जाना पड़ता हैं. आज के सिंगर का करियर भी अच्छा माना जाता हैं. इसलिए हर कोई सिंगर बनना पसंद करता हैं.

Singer-banne-ke-lie-kha-jata-padta-h-music-college (2)

लेकिन सिंगर बनने के लिए आपमें टेलेंट होना जरूरी हैं. अगर आपकी आवाज अच्छी हैं. तो सिंगिग के कुछ कोर्ष करके अपने गायकी को और बेहतर बना सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास एक अच्छी आवाज और टेलेंट होना चाहिए. बीना टेलेंट और आवाज के आप सिंगर नहीं बन सकते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सिंगर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है तथा सिंगर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सिंगर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है / सिंगर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है

सिंगर बनने के लिए आपको नीचे दिए गये कोर्ष करने पड़ते हैं.

10th के बाद सिंगर बनने के लिए म्यूजिक कोर्ष

  • सर्टिफिकेट इन म्यूजिक
  • डिप्लोमा इन म्यूजिक
  • सर्टिफिकेट इन इंस्ट्रूमेंट

12th के बाद सिंगर बनने के लिए म्यूजिक कोर्ष   

  • बेचलर ऑफ़ म्यूजिक (बी. म्यूजिक)
  • बी.ए इन म्यूजिक
  • बी.ए शास्त्रीय संगीत क्लासिक म्यूजिक

ग्रेज्युएशन के बाद सिंगर बनने के लिए म्यूजिक कोर्ष

  • मास्टर ऑफ़ म्यूजिक (एम. म्यूजिक)
  • एम.ए इन म्यूजिक
  • एम.फिल इन म्यूजिक

पोस्ट ग्रेज्युएशन के बाद म्यूजिक कोर्ष

  • पी.एच.डी इन म्यूजिक

सिंगर बनने के लिए आप इन कोर्ष को कर सकते हैं. यह सभी कोर्ष आपके आसपास किसी भी म्यूजिक संस्था में आपको करने को मिल जाएगे. इसके अलावा आप सिंगर बनने के लिए नीचे दी गई कोलेज में सिंगिग सिखने के लिए जा सकते हैं.

Singer-banne-ke-lie-kha-jata-padta-h-music-college (1)

नरेंद्र मोदीके कितने बच्चे हैं / नरेंद्र मोदी कौन सी जाती है और उनका असली नाम

सिंगर बनने के लिए म्यूजिक कोलेज

  • आईपीएस एकेडेमी इंदोर
  • भारतीय संगीत महाविद्यालय ग्वालियर
  • अल्हाबाद यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई
  • बेंगाल म्यूजिक कोलेज कोलकाता

यह सभी कोलेज के नाम है. जो आपको सिंगर बनने में मदद कर सकती हैं. आप इस कोलेज से म्यूजिक की शिक्षा ले सकते हैं. इसके अलावा आप अन्य कोलेज को बारे में भी गूगल पर सर्च कर सकते हैं. जो आपको सिंगिग की शिक्षा दे सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपको आपके आवाज पर भरोषा हैं. आप मानते है की आपका आवाज अच्छा और सुरीला हैं. लोगो को आपका आवाज पसंद आएगा. तो आप मुंबई जाकर किसी डिरेक्टर आदि से भी बात कर सकते हैं. और आपका टेलेंट वहां पर भी बता सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको काफी स्ट्रगल करना पड़ सकता हैं.

एक आदमीकितने बच्चे पैदा कर सकता है / भारत में दिन में कितने बच्चे पैदा होते हैं

सिंगर बनने के लिए क्या खाना चाहिए                

सिंगर बनने के लिए आपको सात्विक आहार लेना होगा. जैसे की भोजन करने के बाद आप सूखे फल और चोकलेट आदि ले सकते हैं. तथा भोजन में आपको बीना मिर्च मसाला वाला भोजन तथा कम तेल वाला भोजन लेना होगा. कुछ लोग भोजन करने के बाद गुटखा, पान मसाला, तंबाकू आदि का सेवन करते हैं. यह सभी वस्तु छोड़ देनी चाहिए.

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

सिंगर बनने के लिए कितना पैसा लगता है

अगर आप किसी यूनिवर्सिटी या कोलेज से सिंगिग सीखते हैं. तो आपको कोर्ष के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. सिंगर बनने के लिए आपका कितना खर्च होगा. यह कोलेज या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है. की वह कितना फीस वसूल करते हैं.

इसके अलावा आपके पास टेलेंट है. और आपकी आवाज सुरीली हैं. तो किसी भी यूनिवर्सिटी में सिखने जाने की जरूरत नहीं हैं. आप अपने टेलेंट के दम पर कही पर भी काम भी ले सकते हैं. और बीना सीखे गाना शुरू कर सकते हैं.

Singer-banne-ke-lie-kha-jata-padta-h-music-college (3)

प्राचीन कालमें भारत को क्या कहा जाता है / प्राचीन भारत का इतिहास के स्रोत

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सिंगर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है तथा सिंगर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सिंगर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सिक्किम की भाषा क्या है | सिक्किम के बारे में जानकारी | सिक्किम का संक्षिप्त इतिहास 

सिन्धु सभ्यता के लोग सोना कहाँ (स्थान) से प्राप्त करते थे /हड़प्पा वासी सोना कहां से प्राप्त करते थे

आर्य समाज की स्थापना किसने और कब की थी | आर्य समाज के 10 नियम क्या है

Leave a Comment

x