ब्याज पर पैसा देने के नियम क्या हैं | ब्याज का व्यापार कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

ब्याज पर पैसा देने के नियम क्या हैं | ब्याज का व्यापार कैसे करे –  ब्याज पर पैसा देने का व्यापार पुराने समय से चलता आ रहा हैं. पहले के समय में जमीनदार लोग पैसा देकर उसके सामने ब्याज लेते थे. जमीनदार जब भी किसी को ब्याज पर पैसा देते थे तो उसके सामने पैसा लेने वाले का जमीन, सोना, चांदी या कुछ ना कुछ कीमती चीज़ गिरवी रखवा देते थे ताकि पैसा लेने वाला व्यक्ति अगर ब्याज सहित जमीनदार की उसकी मुड़ी वापस ना करे तो गिरवी रखी चीजों को जप्त कर लेते थे.

ब्याज पर पैसा देने का व्यापार आज भी चलता हैं. यह एक ऐसा व्यापार है जिसमे बिना मेहनत किए मुनाफा मिलता हैं. यह व्यापार बैंक, फाइनेंस कंपनी या अमीर लोगो के द्वारा किए जाना वाला बिजनेस हैं. वैसे तो ब्याज का व्यापार कोई भी कर सकता हैं. क्योंकि ब्याज का व्यापार करने में कोई रकम फिक्स नही होती है की आपके पास इतना पैसा होने पर ही आप ब्याज का व्यापार कर सकते हैं.

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ब्याज का व्यापार करने के लिए क्या नियम होते है तथा यह व्यापार करने के क्या फायदे और नुकसान है इसके बारे में आपसे चर्चा करेंगे.

byaja-par-paisa-dene-ke-niyam-vyapar-kaise-kre-nuksan (2)

ब्याज पर पैसा देने के नियम क्या हैं

अगर आप लीगल प्रोसेस से ब्याज का बिजनेस करना चाहते है जो सरकार मान्य भी होगा तो सबसे पहले आपको यह बिजनेस करने के लिए लाइसेंस लेना जरुरी हैं. यह लाइसेंस आप पुलिस थाने जाकर या फिर कोर्ट में जाकर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के कुछ ही दिनों बाद आपको लाइसेंस मिल जाएगा. लेकिन खास यह बात का ध्यान रखे की आप इन पैसों पर टेक्स समयसर भरते रहे नहीं तो परेशानी हो सकती हैं.

रत्नों के नाम और फोटो की जानकारी  | रत्नों के नाम इन हिंदी में जाने

ब्याज पर पैसा देने से पहले यह भी जान ले की सामने वाला कितने दिन में पैसा वापस करेगा. आपने जो ब्याज पर पैसा दिया है वह कितनी रकम तथा आपने उस पर कितना प्रतिशत ब्याजदर लगाया हैं. यह सब बातचीत करले और यह सभी जानकरी लिखित में लेकर उसकी साइन लिखित कागजात पर जरुर ले ताकि आगे जाकर कोई परेशानी ना हो.

ब्याज का व्यापार कैसे करे

ब्याज पर पैसा देने का व्यापार आप तब कर सकते हो जब आपके पास आपकी आवश्यकता से अधिक पैसा पड़ा है उन पैसो से आप कुछ कमाना चाहते हैं. जब भी आप किसी को रुपये उधार पर देते हो वह एक सीमित समय के लिए देते हो उसके बाद लेने वाला व्यक्ति आपको आपका पैसा चूका देता है. और जितना समय उसने आपके रूपये का उपयोग किया उतने समय का आप उस से ब्याज लेते हो.

यह व्यापार करना कोई बुरी बात नही है लेकिन यह व्यापार करने के कुछ नुकसान भी हैं. जो हम आपको बतायेगे.

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर लाइसेंस कैसे प्राप्त करे | आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले

ब्याज पर पैसा देने का नुकसान

वैसे तो कोई भी बिजनेस करने में कुछ ना कुछ छोटा मोटा नुकसान होता हैं. वैसे ही इस बिजनेस में भी नुकसान है जैसे की आपने जिसको पैसा दिया है वह आपको पैसा वापस करेंगे या नहीं या उनकी अचानक से मृत्यु हो गई तो पैसा वापस कौन करेंगा. यह सभी चिंता रहती हैं. लेकिन अगर आप इस समस्या का निवारण चाहते हो तो कर्जदार को पैसा देने से पहले उनसे उनकी कोई चीज़ गिरवी रखवा लो ताकि कर्जदार पैसा लौटा ना पाए तथा उसकी मृत्यु हो जाए तो आप गिरवी रखी हुई चीजों से अपने पैसो की भरपाई कर सकते हो.

Gun price in india with license in hindi | लाइसेंस के साथ इंडिया में गन का कीमत कितना हैं

आजकल के समय में किसी को पैसा देना बड़ा ही रिस्क हो गया है तो किसी को भी पैसा देने से पहले कागजी कार्यवाही जरुर करे और पैसा देने से पहले कुछ कीमती चीज़ गिरवी रख ले ताकि आपका जोखिम कम हो जाएगा.

byaja-par-paisa-dene-ke-niyam-vyapar-kaise-kre-nuksan (1)

ब्याज पर पैसा देने का फायदा

ब्याज पर पैसा देने के फायदे भी काफी है आप अपनी मुड़ी को ब्याज की कमाई से बढ़ा सकते हो. इसमें आपको कोई मेहनत करने की जरूरत नहीं हैं. ज्यादा कुछ परेशानी का सामना भी नही करना पड़ता क्योंकि जब आप पैसा देकर कुछ गिरवी रखवा देते हो तो आपका पैसा एकदम सेफ हैं. अगर वह ना भी लौटाए तो आपके पास कर्जदार की गिरवी रखी हुई चीज़ है जिस से आपके रूपये पर कोई जोखिम नहीं रहेगा.

केसर कितने प्रकार की होती है | केसर के फायदे, उपयोग

किन लोगो को आप ब्याज पर पैसा दे सकते हैं

सबसे पहले तो यह जान ना जरूरी है की आप जिसे ब्याज पर पैसा दे रहे हो वह आपके पैसे वापस लौटा पाएगा या नहीं कही वह आपके पैसे लेकर भाग गया तो आपके पैसे डूब भी सकते हैं. आप जिसे भी ब्याज पर पैसा दे रहे हो उस कर्जदार के बारे में सबसे पहले अच्छे से जान ले तथा हो सके तो यह भी जान ले की उसने पिछले किन लोगो से पहले उधार लिया है और उन्हें वापिस लौटाया हे या नहीं.

राजस्थान का हृदय किसे कहते हैं | राजस्थान का हरिद्वार और राजकोट किसे कहते है

अगर उसने पिछले लोगो के पैसे नहीं लौटाए है तो उसको आप ब्याज पर पैसा ना दे उसमे ही आपकी भलाई है क्योंकि उसने पिछले लोगो का पैसा भी नहीं लौटाया है तो आपके पैसे भी डूबने वाले है यह समझ ले. और अगर फिर भी आप उसे पैसा देने चाहते है तो पैसा देने से पहले उस से कुछ गिरवी रखवा ले ताकि वो पैसा ना वापस कर सके तो आपके पास उसकी गिरवी रखी चीज़े मौजूद हैं.

byaja-par-paisa-dene-ke-niyam-vyapar-kaise-kre-nuksan (3)

ब्याज के व्यापार को कैसे बढाया जाए

ब्याज का बिजनेस बढ़ाने में कोई परेशानी वाली बात नहीं हैं. यह बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपके पास जो ब्याज के पैसे आए है वही पैसा जमा करके आप किसी और को ब्याज पर दे सकते है जिस से आपकी मूल राशी वैसे की वैसे ही रहेगी. और आपकी जो ब्याज की इनकम है वह मूल राशी में जुडती जाएगी और आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा.

बिजली के सामान की होलसेल मार्केट की जानकारी | बिजली की दुकान कैसे करे

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस आर्टिकल (ब्याज पर पैसा देने के नियम क्या हैं | ब्याज का व्यापार कैसे करे) के माध्यम से हमने आपको ब्याज पर पैसा देने से क्या फायदा और नुकसान होता है तथा इसमें क्या नियम लागु पड़ते है यह बताया अब आप चाहे तो फायदा और नुकसान को ध्यान में रख के किसी को भी ब्याज पर पैसे दे ताकि आपको फायदा भी हो और नुकसान भी ना उठाना पड़े.

पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते हैं – सम्पूर्ण जानकारी

साहिवाल, गिर, जर्सी गाय कितने दिन में बच्चा देती हैं | ब्याने के दिन का पता कैसे लगाए

दोस्तों आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.

x