आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी आती हैं PDF download – सम्पूर्ण जानकारी

आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी आती हैं PDF download – आयुष्मान भारत योजना को मोदी केयर के नाम से भी जाना जाता हैं. इस योजना की शुरुआत 25 सितंबर 2019 को किया गया था. केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के माध्यम से देश के 10 करोड़ परिवार तथा 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को सालाना 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिल रही हैं. इस योजना से गरीब लोगों को काफी मदद मिल रही हैं.

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के बारे आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.

aayushman-card-me-kaun-kaun-si-bimari-aati-hai-pdf-download (1)

आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी आती हैं pdf download

आयुष्मान कार्ड योजना के तहत लगभग सभी बीमारी को कवर किया गया हैं. जैसे की कैंसर सर्जरी, ह्रदय संबंधित बीमारी तथा सर्जरी, न्यूरो संबंधित सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, किमो थेरेपी, दांतों की सर्जरी, आँखों की सर्जरी, रीढ़ की सर्जरी तथा सीटी स्केन और एमआरआइ जैसे परीक्षण भी इस कार्ड में शामिल हैं. और इसके अलावा भी काफी सारी बीमारी को आयुष्मान कार्ड में जोड़ा गया हैं. आप निचे दीए गए लिंक में उपस्थित PDF को डाउनलोड करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है:

आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी आती हैं pdf download

सबसे अच्छी बात यह है की यह सभी बीमारी का इलाज सरकारी अस्पताल के साथ साथ प्राइवेट अस्पताल में भी हो सकता हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है जो की गरीबों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ हैं.

रत्नों के नाम और फोटो की जानकारी  | रत्नों के नाम इन हिंदी में जाने

इस योजना में पुरानी बीमारी को भी कवर किया गया हैं. किसी बीमारी की स्थिति में होस्पिटल में एडमिट होने से पहले और बाद के होने वाले खर्चे भी शामिल गए हैं. जिसमे ट्रांसपोर्ट का खर्चा भी शामिल हैं.

आयुष्मान कार्ड में कौन कौन से हॉस्पिटल आते है?

आयुष्मान कार्ड में सरकारी हॉस्पिटल और प्राइवेट हॉस्पिटल दोनों ही शामिल है आप जहा चाहो वहा इलाज करवा सकते हैं. सरकार ने अभी सरकारी हॉस्पिटल के साथ साथ प्राइवेट हॉस्पिटल को भी इस योजना में जोड़ लिया हैं.

ए नाम की राशि के लोग कैसे होते है प्यार में व्यापार में और स्वाभाव में

आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल के बारे में आप ऑनलाइन भी देख सकते है, जिस के लिए आप निम्नलिखित स्टेप का पालन करे.

  • सबसे पहले आप https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew लिंक पर क्लिक करे.
  • अब आपको नीचे दी गई तस्वीर दिखेगी. जिसमे आपको State, District, Hospital Type, Speciality, Hospital Name यह सभी जानकारी भरनी होगी. उसके पश्चात Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

aayushman-card-me-kaun-kaun-si-bimari-aati-hai-pdf-download (1)

  • सर्च पर क्लिक करते ही आपको आपकी स्क्रीन पर हॉस्पिटल के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी. इसमें आपको हॉस्पिटल का ईमेल id, फोन नंबर तथा हॉस्पिटल क्या क्या सुविधा प्रदान करता है यह सभी जानकारी मिल जाएगी.

शौच करते समय मुख किस दिशा में होना चाहिए | शौचालय के लिए वास्तु टिप्स

आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी नहीं आती हैं

कुछ बीमारी ऐसी है जिसको आयुष्मान कार्ड में शामिल नहीं किया गया हैं, जो निम्नलिखित हैं.

  • फर्टिलिटी संबंधित प्रक्रिया
  • ओपीडी
  • अंग प्रत्यारोपण
  • कोस्मेटिक संबंधित प्रक्रिया
  • व्यक्तिगत निदान
  • न्यूरो मस्क्युलर डिसऑर्डर
  • पुरुष नसबंधी

इजराइल में मुस्लिम आबादी कितनी हैं | यहूदी और मुस्लिम में समानता

आयुष्मान कार्ड के फायदे

आयुष्मान कार्ड के फायदे निम्नलिखित हैं.

  • इस योजना से गरीब और पिछड़े परिवार भी अपना इलाज बिना कोई समस्या के करवा सकता है जो उनको आर्थिक रूप से मदद होगा.
  • इस योजना से हर साल 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिल जाता हैं.
  • इस योजना में लगभग 1350 बीमारी शामिल हैं. जिसमे चिकित्सा का खर्चा और दवाई का खर्चा भी शामिल हैं.
  • आयुष्मान कार्ड से गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज मिल जाता हैं.
  • देश में लगभग 10 करोड़ परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
  • इस योजना का मुख्य उदेश्य यह है की गरीब परिवारों को इलाज के समय कोई आर्थिक रूप से चिंता या समस्या ना हो वह अपना इलाज आराम से करवा सके.

aayushman-card-me-kaun-kaun-si-bimari-aati-hai-pdf-download (2)

आयुष्मान भारत योजना ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत कौन कौन आता हैं

  • अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति वाले परिवार.
  • इस योजना का लाभ उसे ही मिलेगा जिन परिवार में 16 से 59 वर्ष तक का कोई पुरुष सदस्य नहीं हैं.
  • जो व्यक्ति बेघर है उसे लाभ मिलता हैं.
  • जो व्यक्ति विकलांग है उसे लाभ मिलता हैं.
  • भूमिहीन परिवार, बंधुआ मजदुर तथा आदिवासी समुदाय
  • जिस परिवार के पास एक कमरे का घर है. जिनके घर की दीवारे तथा छत भी ठीक नहीं उसे लाभ मिलता हैं.

aayushman-card-me-kaun-kaun-si-bimari-aati-hai-pdf-download (3)

केसर कितने प्रकार की होती है | केसर के फायदे, उपयोग

आयुष्मान भारत योजना शहरी क्षेत्र के अंतर्गत कौन कौन आता हैं

  • सफाई कर्मचारी
  • बिजली मिस्त्री
  • मरम्मत श्रमिक
  • ड्राइवर
  • कन्डक्टर
  • वेल्डर
  • प्लम्बर
  • सिक्युरिटी गार्ड
  • माली
  • निर्माण श्रमिक
  • कारीगर
  • दर्जी

शहरी क्षेत्र के अंतर्गत इन सभी को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सकता हैं.

आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी आती हैं pdf download

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (आयुष्मान कार्ड में कौन कौन सी बीमारी आती हैं PDF download) के माध्यम से आपको आयुष्मान कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की जैसे की कौनसी बीमारी आयुष्मान कार्ड में शामिल है और कौनसी बीमारी को शामिल नहीं किया गया हैं. यह कार्ड का उपयोग आप सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में कर सकते हैं. जो लोग पिछड़े वर्ग से है और गरीब है उन्हें ही इस कार्ड का लाभ मिलता हैं. हर साल इस कार्ड के अंतर्गत 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाता हैं.

Shree ram raksha stotra in hindi mein lyrics PDF Download free

राजस्थान का हृदय किसे कहते हैं | राजस्थान का हरिद्वार और राजकोट किसे कहते है

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर लाइसेंस कैसे प्राप्त करे | आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर कैसे खोले

दोस्तों आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment

x