चांदी का कड़ा किस राशि वालों को पहनना चाहिए – क्या कहता है ज्योतिष

चांदी का कड़ा किस राशि वालों को पहनना चाहिएक्या कहता है ज्योतिष – चांदी को शुभ और पवित्र धातु माना जाता हैं. इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी का कड़ा धारण करना भी शुभ माना जाता हैं.

कुल 12 राशि में से कुछ राशि ऐसी हैं. जिनको चांदी का कड़ा धारण करना चाहिए. कुछ राशि के जातक के चांदी का कड़ा पहनना शुभ माना जाता हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे ही कुछ राशि के नाम बताने वाले हैं. जिनके लिए चांदी का कड़ा पहनना अतिउत्तम माना जाता हैं.

Chandi-ka-kda-kis-rahsi-walo-ko-pahnna-chahie (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की चांदी का कड़ा किस राशि वालों को पहनना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

चांदी का कड़ा किस राशि वालों को पहनना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी राशि के बारे में बताया गया हैं. जिन लोगो के लिए चांदी का कड़ा पहनना शुभ माना जाता हैं. ऐसी ही कुछ राशि के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

कुंभ राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के जातक को चांदी का कड़ा पहनना चाहिए. कुंभ राशि के जातक अगर चांदी का कड़ा पहनते हैं. तो शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की कुंभ राशि के जातक अगर चांदी का कड़ा पहनते हैं. तो उनकी शारीरिक पीड़ा दूर होती हैं. और उनको हर एक समस्या से छुटकारा मिलता हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातक के लिए भी चांदी का कड़ा पहनना शुभ माना जाता हैं. वैसे तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि के जातक किसी भी धातु से बना कड़ा पहन सकते हैं. लेकिन चांदी का कड़ा पहनने से विशेष फल की प्राप्ति होती हैं. इसलिए कर्क राशि के जातक को भी चांदी का कड़ा पहनना चाहिए.

मिथुन राशी

मिथुन राशी के जातक के लिए भी चांदी का कड़ा पहनना चाहिए. लेकिन मिथुन राशी के जातक विशेष फल की प्राप्ति चाहते हैं. तो उन्हें चांदी और सोने से मिश्रित धातु का कड़ा पहनना चाहिए. इससे मिथुन राशि के जीवन में आने वाली समस्या दूर होती हैं. साथ साथ सफलता का भी प्राप्ति होती हैं.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातक के लिए भी चांदी का कड़ा पहनना शुभ माना जाता हैं. अगर आप आपके जीवन की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं. तो सिंह राशि के जातक को चांदी का कड़ा पहनना चाहिए.

Chandi-ka-kda-kis-rahsi-walo-ko-pahnna-chahie (2)

सपने में पत्नी से शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना – इस संकेत को बारीकी से समझना जरूरी है

चांदी का कड़ा कब धारण करना चाहिए

अगर आप चांदी का कड़ा धारण करना चाहते हैं. तो आपको शुक्रवार के दिन चांदी का कड़ा धारण करना चाहिए. शुक्रवार के दिन शरीर पर चांदी धारण करना शुभ माना जाता हैं. इसलिए चांदी का कड़ा शुक्रवार के दिन ही धारण करना चाहिए.

शेर मुखी चांदी का कड़ा पहनने के फायदे

शेर मुखी चांदी का कड़ा पहनने के काफी सारे फायदे हैं. जिनके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शेर मुखी चांदी का कड़ा आपके लिए शुभ माना जाता हैं. अगर आपको आपके शत्रु से भय बना रहता हैं. तो ऐसे में आपको शेर मुखी चांदी का कड़ा पहनना चाहिए.
  • शेर मुखी चांदी का कड़ा पहनने से हमारे अंदर आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती हैं. इससे हम बड़े से बड़ा काम करने में भी सक्षम होते हैं.
  • शेर मुखी चांदी का कड़ा पहनने से हमारा शत्रु से बचाव होता हैं.
  • चांदी हमे शीतलता प्रदान करने वाली धातु भी मानी जाती हैं. इसलिए शेर मुखी चांदी का कड़ा धारण करने से हमारा मस्तिष्क शांत होता हैं. और हमारा दिमाग तेज बनता हैं.

सपने में किसी दूसरे का घर टूटते हुए देखना / सपने में घर की छत गिरते हुए देखना

चांदी का कड़ा कितने ग्राम का पहनना चाहिए

अगर आप चांदी का कड़ा पहन रहे है. तो आपको 7 ग्राम से लेकर 41 ग्राम के बीच का कड़ा पहनना चाहिए. आप 7 ग्राम, 21 ग्राम या फिर 41 ग्राम का बना हुआ चांदी का कड़ा पहन सकते हैं.

इसके अलावा आप अधिक वजन वाला चांदी का कड़ा पहनना चाहते हैं. तो आप 108 ग्राम चांदी से बना चांदी का कड़ा भी पहन सकते है.

चांदी का कड़ा किस हाथ में पहनना चाहिए

चांदी का कड़ा हमेशा ही दाए हाथ में पहनना चाहिए. इस हाथ में चांदी का कड़ा पहनना शुभ माना जाता हैं.

Chandi-ka-kda-kis-rahsi-walo-ko-pahnna-chahie (3)

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की चांदी का कड़ा किस राशि वालों को पहनना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा चांदी का कड़ा किस राशि वालों को पहनना चाहिएक्या कहता है ज्योतिष आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा – खाना खाने के बाद गले में जलन क्यों होती है 

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

 

Leave a Comment

x