पुराना मकान तोड़ने का मुहूर्त 2023, 2024 / क्या पुराने मकान को तोडना चाहिए

पुराना मकान तोड़ने का मुहूर्त 2023, 2024 / क्या पुराने मकान को तोडना चाहिए – आज के समय में वास्तु शास्त्र अनुसार मकान का निर्माण करवाना काफी अच्छा और शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की वास्तु शास्त्र के अनुसार मकान का निर्माण करवाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहता हैं. तथा इससे घर के सदस्यों पर आने वाले संकट टल जाते हैं.

नया मकान बनवाने से पहले हम मुहूर्त भी निकलवाते हैं. लेकिन क्या आप जानता है पुराना मकान तोड़ने के लिए भी मुहूर्त निकलवाना पड़ता हैं.

Purana-makan-todne-ka-muhurt (2)

जी हां, अगर आप पुराना मकान तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. तो पुराना मकान तोड़ने से पहले शुभ मुहूर्त निकलवाना जरूरी होता हैं. अगर आप भी आने वाले दिनों में कभी भी आपका पुराना मकान तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पुराना मकान तोड़ने का मुहूर्त बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पुराना मकान तोड़ने का मुहूर्त 2023, 2024                

अगर आप आपका पुराना मकान तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. तो आप किसी भी दिन किसी भी महूर्त में पुराना मकान तोड़ सकते हैं. पुराना मकान तोड़ने के लिए किसी भी शुभ दिन या शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नही होती हैं. आप किसी भी दिन किसी भी महीने अपना पुराना मकान तुडवा सकते हैं.

लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की आपका घर अगर वास्तु शास्त्र के हिसाब से बना हुआ हैं. और आपका घर नया जैसा तथा रहने योग्य हैं. तो आपको ऐसा मकान कभी भी नही तुडवाना चाहिए. ऐसा करने पर घर के सदस्यों पर आर्थिक संकट आ सकता हैं. इससे घर के सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.

लेकिन आपका मकान जर्जरित हालात में हैं. आपका मकान रहने योग्य नही हैं. या फिर आपका मकान काफी पुराना हो चूका हैं. तो ऐसी स्थिति में आप कभी भी आपका पुराना मकान तुडवा सकते हैं. और इस प्रकार का पुराना मकान तुडवाने के लिए किसी भी शुभ मुहूर्त की आवश्यकता नही होती हैं.

इसके अलावा आपका मकान वास्तु शास्त्र के अनुसार नही बनाया गया हैं. और आप तुड़वाकर नया मकान वास्तु शास्त्र के अनुसार बनवाना चाहते हैं. तो ऐसे मकान को भी आप बीना किसी शुभ महूर्त के तुडवा सकते हैं.

लेकिन वास्तु शास्त्र में ऐसा भी माना जाता है की आपको आपका पुराना मकान शनिवार के दिन कभी भी भूलकर भी नही तुडवाना चाहिए. ऐसा माना जाता है की पुराना मकान शनिवार के दिन तुडवाना अशुभ माना जाता हैं.

Purana-makan-todne-ka-muhurt (1)

सपने में पत्नी से शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना – इस संकेत को बारीकी से समझना जरूरी है

क्या पुराने मकान को तोडना चाहिए / क्या पुराने घर को तोडना चाहिए

जी हाँ आप पुराने मकान को तोड़ सकते हैं. लेकिन अगर आपका मकान रहने योग्य हैं. तो ऐसे मकान को आपको नही तोडना चाहिए. आपका मकान रहने योग्य नही हैं. और जर्जरित हो गया हैं. तो आप ऐसे पुराने मकान को तुडवा सकते हैं.

इसके अलावा आपका मकान वास्तु शास्त्र के अनुसार नही बना हुआ हैं. और आप आपका मकान वास्तु के हिसाब से बनवाना चाहते हैं. तो इस प्रकार का मकान भले ही नया हो आप तुडवा सकते हैं.

अगर आपका मकान रहने योग्य और वास्तु शास्त्र के अनुसार निर्माण करवाया हुआ हैं. तो ऐसे मकान को आपको कभी भी नही तोडना चाहिए.

सपने में किसी दूसरे का घर टूटते हुए देखना / सपने में घर की छत गिरते हुए देखना

पुराने मकान को किस दिन तोडना चाहिए

अगर आप आपके पुराने मकान को तुडवाना चाहते हैं. तो आप किसी भी अपने पुराने मकान को तुडवा सकते हैं. पुराने मकान को तुडवाने के लिए कोई भी दिन देखने की जरूरत नही हैं. सिर्फ आपको शनिवार के दिन पुराना मकान तुडवाने से बचना चाहिए. क्योकि इस दिन पुराना मकान तुडवाना अशुभ माना जाता हैं.

Purana-makan-todne-ka-muhurt (3)

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पुराना मकान तोड़ने का मुहूर्त क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा पुराना मकान तोड़ने का मुहूर्त 2023, 2024 / / क्या पुराने मकान को तोडना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा – खाना खाने के बाद गले में जलन क्यों होती है 

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

 

 

Leave a Comment

x