चरित्रहीन पत्नी से तलाक कैसे ले – सम्पूर्ण जानकारी

चरित्रहीन पत्नी से तलाक कैसे ले सम्पूर्ण जानकारी – शादी का बंधन एक बहुत ही प्यारा बंधन होता हैं. शादी के बाद एक दुसरे पर विश्वास होना जरूरी हैं. अगर दंपति को एक दुसरे के ऊपर विश्वास हैं. तो ऐसा शादी का बंधन बहुत ही अच्छा चलता हैं. कोई भी लड़का लड़की शादी के बंधन में जुड़ने से पहले एक दुसरे के बारे में अच्छे तरीके से जानने की कोशिश करते हैं. ताकि आगे जाकर और शादी के बाद कोई भी समस्या खड़ी न हो.

Charitrhin-patni-se-talak-kaise-le (3)

लेकिन कुछ लोगो को ऐसी पत्नी मिल जाती हैं. जो चरित्रहीन होती हैं. ऐसे महिला शादी के बाद भी अन्य पुरुष से संबंध रखती हैं. ऐसे में पुरुष का जीवन बर्बाद हो जाता हैं. और ऐसे में तलाक लेना ही आखरी फैसला होता हैं. चरित्रहीन पत्नी से तलाक की पूरी प्रक्रिया हम इस आर्टिकल में बताएगे. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की चरित्रहीन पत्नी से तलाक कैसे ले. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

चरित्रहीन पत्नी से तलाक कैसे ले

चरित्रहीन पत्नी से तलाक लेने के लिए नीचे दी गई बातों का ध्यान रखे तथा नियम का पालन करे.

अगर पति पत्नी दोनों तलाक के लिए मंजूरी दे तो नीचे दिए गए स्टेप का पालन करे.

  • ऐसे मामलों में पति-पत्नी दोनों एक साथ विवाह के सबूत लेकर जिला न्यायालय में हाजिर हो सकते हैं.
  • लेकिन इसके लिए न्यायालय को यह बताना होगा. की आप एक साल से अधिक समय से साथ नहीं रहे हैं, दोनों एक साथ रहने में सक्षम नहीं हैं, तथा दोनों की मंजूरी से तलाक हो रहा हैं.
  • अगर दोनों की सहमती होती हैं. तो तलाक आसानी से हो जाता हैं. इसके लिए आपको न्यायालय के ज्यादा धक्के नहीं खाने पड़ते हैं.
  • अगर दोनों तलाक के लिए सहमती देते हैं. तो न्यायालय दोनों को तलाक लेने के की मंजूरी दे देता हैं.

Charitrhin-patni-se-talak-kaise-le (2)

अगर पति या पत्नी में से कोई एक तलाक के लिए सहमत नहीं है तो नीचे दिए स्टेप का पालन करे.

  • अगर आपकी पत्नी तलाक के लिए नहीं मान रही हैं. ऐसे में आप उसके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करते हैं. और कोर्ट में बोलकर बताते है की आपकी पत्नी चरित्रहीन वह किसी अन्य पुरुष से संबंध रख रही हैं. इसलिए आप स्वयं तलाक लेना चाहते हैं. तो कोर्ट आपकी जुबानी स्वीकार नहीं करेगा और आपकी याचिका ख़ारिज कर देगा.
  • अगर आप अपनी चरित्रहीन पत्नी को तलाक देना चाहते हैं. तो आपको उसके चरित्र के सबूत कोर्ट में प्रस्तुत करने होगे. आपको साबित करना होगा की आपकी पत्नी चरित्रहीन है और उसका किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध हैं. अगर आप सबूत कोर्ट में प्रस्तुत कर देते हैं. तो आपके तलाक होने की संभावना और अधिक बन जाती हैं.
  • चरित्रहीन पत्नी से तलाक लेने के लिए आपको कोर्ट में सबूत के साथ याचिका दायर करनी होगी.
  • एक बार अगर सबूत सच्चे और सही निकले तो आपको तलाक लेने की मंजूरी मिल जाएगी.
  • अगर आपकी पत्नी तलाक लेने से मना करती हैं. फिर भी सबूत के आधार पर आपको तलाक मिल जाएगा.

Charitrhin-patni-se-talak-kaise-le (1)

क्याशादी के बाद हाइट बढ़ती है / 25/30 साल के बाद हाइट बढ़ाने की दवा

निष्कर्ष                                                            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की चरित्रहीन पत्नी से तलाक कैसे ले. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह चरित्रहीन पत्नी से तलाक कैसे ले आर्टिकल अच्छा लगा होगा.

कॉल करने वालेका नाम और पता कैसे जाने – पुरे 4 आसान तरीके

एक आदमीकितने बच्चे पैदा कर सकता है / भारत में दिन में कितने बच्चे पैदा होते हैं

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment

x