क्लोरोफॉर्म का असर कितनी देर तक रहता है / क्लोरोफॉर्म स्प्रे से क्या होता है?

क्लोरोफॉर्म का असर कितनी देर तक रहता है / क्लोरोफॉर्म स्प्रे से क्या होता है? – क्लोरोफॉर्म का नाम तो आप सभी लोगो ने सुना ही होगा. लेकिन इसके उपयोग के बारे में काफी कम लोगो को पता हैं. क्लोरोफॉर्म एक प्रकार का केमिकल होता हैं. जो पाउडर या लिक्विड फॉर्म में आता हैं.

Chloroform-ka-asar-kitni-der-tak-rahta-h (2)

यह एक प्रकार की बेहोशी की दवाई भी मानी जाती हैं. डॉक्टर किसी ऑपरेशन या सर्जरी से पहले मरीज को बेहोश करने के लिए क्लोरोफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. यह बेहोशी की दवाई है. यह एक नशीला पदार्थ होने की वजह से बीना परमिशन के नही मिलती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की क्लोरोफॉर्म का असर कितनी देर तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

क्लोरोफॉर्म का असर कितनी देर तक रहता है

क्लोरोफॉर्म एक नशीला पदार्थ हैं. और यह पाउडर तथा लिक्विड फॉर्म में आता हैं. अगर आप किसी व्यक्ति को बेहोश करना चाहते हैं. तो क्लोरोफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह एक नशीला पदार्थ होने की वजह से अगर कोई व्यक्ति क्लोरोफॉर्म को सूंघ लेता हैं. तो वह कम से कम 10 से 20 मिनट के लिए बेहोश हो जाता हैं. यानी क्लोरोफॉर्म का असर किसी भी व्यक्ति पर 10 से 20 मिनट के लिए रहता हैं.

कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का मानना है की क्लोरोफॉर्म का इस्तेमाल व्यक्ति की रोगप्रतिरोधक क्षमता पर भी निर्भर करता हैं. अगर किसी व्यक्ति की रोगप्रतिरोधक क्षमता और शारीरिक क्षमता कमजोर हैं. तो ऐसे व्यक्ति पर क्लोरोफॉर्म का असर और अधिक समय तक रह सकता हैं.

आप बेहोशी के लिए जिस कपडे पर क्लोरोफॉर्म लगाते हैं. उस कपड़े पर भी काफी देर तक क्लोरोफॉर्म का असर रहता हैं. यानी की काफी समय के बाद भी अगर क्लोरोफॉर्म वाले कपड़े को गलती से सूंघ लिया जाए. तो व्यक्ति बेहोश हो सकता हैं. या फिर व्यक्ति को चक्कर आदि आ सकते हैं.

हालांकि यह नशीला पदार्थ होने किए वजह से आपको आसानी से नही मिलता हैं. जिन मेडिकल को क्लोरोफॉर्म बेचने की मान्यता मिली होती हैं. ऐसे मेडिकल पर ही क्लोरोफॉर्म मिलता हैं. लेकिन इसको खरीदने के लिए आपके पास कोई भी पुख्ता सबूत होना जरूरी होता हैं.

Chloroform-ka-asar-kitni-der-tak-rahta-h (1)

गोधन अर्क कब पीना चाहिए – 5 ऐसी बीमारिया जहा गोधन अर्क सबसे कारगर है

चंद्रप्रभा वटी कितने दिन तक ले सकते हैं – सबसे अच्छी चंद्रप्रभा वटी कौन सी कंपनी की है?

क्लोरोफॉर्म का क्या काम है

क्लोरोफॉर्म से होने वाले कुछ काम के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • क्लोरोफॉर्म का सबसे अधिक उपयोग चिकित्सा में होता हैं. क्लोरोफॉर्म एक नशीला पदार्थ होने की वजह से इसके सूंघने से व्यक्ति बेहोश हो जाता हैं. इसलिए कुछ डॉक्टर ऑपरेशन या सर्जरी से पहले मरीज को क्लोरोफॉर्म देते हैं. इस वजह से मरीज बेहोश हो जाता हैं. और इसके बाद ऑपरेशन और सर्जरी आसानी से किया जाता हैं. हालांकि अब बेहोशी के लिए क्लोरोफॉर्म का उपयोग बंध कर दिया गया हैं.
  • इसके अलावा क्लोरोफॉर्म का उपयोग कीटनाशक दवाई बनाने में होता हैं.
  • कागज और बोर्ड उद्योग में भी क्लोरोफॉर्म का उपयोग किया जाता हैं.

क्याबादाम खाने से दिमाग तेज होता है / बादाम खाने का सही तरीका

क्लोरोफॉर्म स्प्रे से क्या होता है?

क्लोरोफॉर्म एक प्रकार का नशीला पदार्थ आता हैं. इस स्प्रे से किसी भी व्यक्ति को बेहोश किया जाता हैं. अगर कोई इस स्प्रे को गलती से भी सूंघ लेता हैं. तो वह व्यक्ति 10 से 20 मिनट के लिए बेहोश हो जाता हैं.

काफी डॉक्टर किसी सर्जरी या ऑपरेशन करने से पहले क्लोरोफॉर्म स्प्रे का भी उपयोगी करते हैं. ताकि मरीज बेहोश हो जाए और उसका आसानी से ऑपरेशन हो सके.

इसके अलावा क्लोरोफॉर्म स्प्रे का उपयोग कीटनाशक दवाई बनाने में या फिर किट को मारने के लिए भी किया जाता हैं.

Chloroform-ka-asar-kitni-der-tak-rahta-h (3)

शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन क्या होते है / 30, 35, 40, 45 के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की क्लोरोफॉर्म का असर कितनी देर तक रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह क्लोरोफॉर्म का असर कितनी देर तक रहता है / क्लोरोफॉर्म स्प्रे से क्या होता है? आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

किन्नर बच्चे की पहचान – किन्नर की उत्पत्ति कैसे हुई

सपना चौधरी के कितने बच्चे हैं / सपना चौधरी का पति कौन है

मायावती के कितने बच्चे हैं – मायावती की शादी कब हुई थी

Leave a Comment

x