क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं(cricket mein kitne khiladi hote hain)

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं (cricket mein kitne khiladi hote hain) – क्रिकेट खेल प्रत्येक भारतीय के दिल में बसता हैं. तथा भारत में क्रिकेट हर गली और मोहल्ले में क्रिकेट खेला जाता हैं. इसके साथ ही भारत में छोटे-छोटे बच्चो को भी क्रिकेट के बारे में जानकारी होती हैं. यहा तक की हमारे देश में लोग एक दुसरे के क्रिकेट प्रेम को उसकी जानकारी के पैमाने से देखते हैं.

जब इंडिया और पाकिस्तान का मैच होता हैं. उस दिन हमारे देश में लोग काम-धंधा छोड़ कर भी क्रिकेट देखने के लिए छुट्टी लेते हैं. क्रिकेट की दीवानगी की हमारे देश में कोई सीमा नहीं हैं.

क्रिकेट हमारे देश में अंग्रेज लेके आए थे. जब हमारा देश अंग्रेजो का गुलाम था. तब अंग्रेज अपने शौक के लिए क्रिकेट खेलते थे. भारतीयों ने क्रिकेट को अंग्रेजो को देख कर सिखा हैं. आपने लगान फिल्म में जरुर देखा होगा. लगान फिल्म में अंग्रेजो और भारतीयों के बिच क्रिकेट का मैच होता हैं. पुरे रोमांच से भरा एक घंटे का मैच आख़िरकार भारतीय जीतते हैं. और अंग्रेजो को आख़िरकार कर्ज माफ़ करना होता हैं. देशभक्ति की जीत होती हैं.

cricket-mein-kitne-khiladi-player-hote-hain

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं? (cricket mein kitne player hote hain)

प्रत्येक खेल के कुछ नियम और कायदे होते हैं. उसी अनुसार खेल को खेला जाता हैं. ये नियम कायदे अंतराष्टीय स्तर पर होते हैं. क्योंकि जब वर्ल्ड कप जैसे अंतराष्टीय टूर्नामेंट आयोजित होते हैं. तब सभी देशों के टीम को ये नियम और कानून मानने होते हैं. जिससे प्रत्येक देश की टीम को समान स्तर पर अवसर मिल सके.

क्रिकेट के खेल में दो टीम होती हैं. जिसमे से एक टीम बल्लेबाज़ी करती हैं. वही दूसरी टीम गेंदबाजी और फील्डिंग करती हैं. अंतराष्टीय मापदंड के अनुसार क्रिकेट के मैच में प्रत्येक टीम में 11 खिलाडी होती हैं. जो मैदान में प्रदर्शन करते हैं. अथार्त दोनों टीम को मिलाकर 22 खिलाडी होते हैं. इसके अलावा भी कुछ अतिरिक्त खिलाड़ी होते हैं. जो किसी खिलाडी के चोटिल होने पर उसकी जगह पर खेलते हैं.

इन 11 खिलाड़ी में बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर सयोंजन होता हैं. गेंदबाज, फील्डर और बल्लेबाजों की संख्या निम्न प्रकार से हो सकती हैं.

  • 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज का संयोजन वाली टीम मुख्यरूप से टेस्ट मैच के लिए खेलती हैं.
  • 5 बल्लेबाज, 1 विकेट कीपर और 5 गेंदबाज वाली टीम मुख्यरूप से पुराने समय में हुआ करती थी. लेकिन आज के समय में विकेट कीपर के लिए कोई विशेष जगह नहीं होती हैं. बल्लेबाज ही विकेट कीपर की भूमिका निभाते हैं.
  • 7 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज का संयोजन वाली टीम मुख्यरूप रूप से ऐसी जगह पर मैच खेलने के लिए चुनी जाती हैं. जहा पर मैदान पर खेलना और पिच मुश्किल होती हैं. यहा पर बल्लेबाजों की जरूरत गेंदबाजों से ज्यादा होती हैं.

T20 मैच के लिए टीम

T20 मैच में कम समय में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होते हैं. इसलिए तेजी से रन बनाने होते हैं. इसी कारण T20 मैच में एक टीम में 7 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज होते हैं.

टेस्ट मैच (Test match) के लिए टीम

टेस्ट मैच खेलने के लिए खिलाडियों में क्षमता और धीरज की जरूरत होती हैं. 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज का संयोजन वाली टीम टेस्ट मैच में होती हैं.

हॉकी टीम में कितने प्लेयर होते हैं – हॉकी में कितने खिलाड़ी होते हैं

ODI मैच के लिए टीम

ODI मैच पुरे 100 ओवर तक खेला जाता हैं. इसलिए टीम में ज्यादा बल्लेबाजों की जरूरत होती हैं. इसी कारन ODI टीम में 7 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज होते हैं.

निष्कर्ष

क्रिकेट खेल प्रत्येक भारतवासी के दिल में बसता हैं. और भारत में क्रिकेट की दीवानगी की कोई सीमा नहीं हैं. इस आर्टिकल को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको क्रिकेट के टीम में खिलाडियों की संख्या के बारे में जानकारी देना हैं.

आपको ये आर्टिकल (cricket mein kitne khiladi/player hote hain) कैसा लगा. ये हमे तभी पता चलेगा जब आप हमें निचे कमेंट करके बताएगे. इस ज्ञान को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक फैलाए. और ज्यादा लोगो तक इस ज्ञान को पहुचाए.

x