दाहिनी आंख का फड़कना महिला उपाय – 6 सबसे असरदार उपाय

दाहिनी आंख का फड़कना महिला उपाय – 6 सबसे असरदार उपाय – आँख का फडकना एक सामान्य बात है. जब भी आँख फड़कना शुरू होता हैं. तो अपने आप आँख फड़कना बंध भी हो जाता हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की आँख फड़कना शुरू होता हैं. फिर बंध भी नहीं होता हैं. यह काफी शर्मनाक होता हैं.

Dahini-aankh-ka-phadkna-mahila-upay (2)

खास करके महिला में ऐसा होना काफी शर्मनाक हो जाता हैं. अगर किसी महिला की दाहिनी आंख फडकती है. तो फड़कना बंध करने के कुछ उपाय हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएगे. जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दाहिनी आंख का फड़कना महिला उपाय बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी करने वाले हैं. तो यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

दाहिनी आंख का फड़कना महिला उपाय

अगर किसी महिला की दाहिनी आंख फड़कती है. तो नीचे दिए गए कुछ उपाय करे.

दाहिनी आंख जोरजोर से झपकाना शुरू करे

अगर किसी महिला की दाहिनी आंख फड़क रही हैं. तो दाहिनी आंख को जोर से बंध करे. और इसके तुरंत बाद ही आंख को खोल दे. अब अपनी आंख को ऐसे ही कुछ देर तक खुला रखे.

आपको आंख तब तक खुली रखनी हैं. जब तक आंख से पानी नही निकलता हैं. इससे आपकी आंख का ब्लड फ्लो बढ़ता हैं. यह उपाय करने से महिला की दाहिनी आंख फडकना बंध हो जाता हैं.

दाहिनी आंख की मसाज करे

अगर आपकी दाहिनी आंख अधिक फड़क रही हैं. तो आंख के नीचे अपने हाथो से गोलाई में मसाज करे. इससे आपके आंख की मांसपेशी मजबूत बनती हैं. और फडकना कम हो जाता हैं. आँखों की फडकन के लिए इस तरीके की मसाज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

Dahini-aankh-ka-phadkna-mahila-upay (1)

जन्मदिन पर केक क्यों काटाजाता है – जन्मदिन मनाना चाहिए या नहीं

दाहिनी आंख की पलकों को 30 सेकंड तक झपकाते रहे

अपनी दाहिनी आंख को लगातार 30 सेकंड तक फड़काते रहे. जिस प्रकार तितली के पंख फडकते हैं. बिलकुल उसी प्रकार आंख फडकाते रहना हैं. यह उपाय करने से आपकी आंख में चिकनाई उत्पन्न होती हैं. और आंख की मांसपेशी मजबूत बनती हैं. यह उपाय करने से आपकी आंख फडकना बंध हो जाएगा.

दाहिनी आंख का व्यायाम करे

व्यायाम आपके आंख के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता हैं. इसके लिए आपको आंख का व्यायाम करना होगा. आंख का व्यायाम करने के लिए सबसे पहले अपनी दाहिनी आंख को जोर से बंध कर ले. अब बीना खोले ही आंख को ढीला छोड़ दे. इस प्रक्रिया को तीन बार करे. इसके बाद आंख को खोल दे.

यह व्यायाम करने से आपके आंख में आंसू बनने की क्रिया बढ़ जाती हैं. इस वजह से आपकी आंख में हमेशा ही चिकनाई बनी रहती हैं. इस उपाय से आपकी आंख फडकना बंध होगा. साथ-साथ आपके आंख की मांसपेशी भी मजबूत बनेगी.

बीयर पीने का सही तरीका तथा सही समय जाने

दाहिनी आंख को आधा खुला और आधा बंध रखे

अगर आपकी आंख अधिक तेजी से फड़क रही हैं. तो ऐसी फड़कन को बंध करने के लिए अपनी आंखो को आधा खुला और आधा बंध रखे. यह उपाय तब तक करते रहे जब तक आपकी आंख फडकना बंध नहीं हो जाती हैं.

ऐसा माना जाता है की कई बार अधिक तनाव के कारण भी आंख फडकना शरू हो जाती हैं. अगर आप यह उपाय करते हैं. तो आपका तनाव भी दूर होता हैं.

दाहिनी आंख को ठंडे पानी से धोए

अगर आपकी दाहिनी आंख फड़क रही हैं. तो अपने आँखों को ठंडे पानी से धो ले. ठंडे पानी से आँखों को धोने से आँखों को काफी राहत मिलती हैं. इससे आपकी आंख फडकना तुरंत बंध हो जाता हैं.

Dahini-aankh-ka-phadkna-mahila-upay (3)

इंदौर में लड़कियां कहां मिलती है – पूरी जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दाहिनी आंख का फड़कना महिला उपाय बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दाहिनी आंख का फड़कना महिला उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सरसों के तेल पैकिंग मशीन की कीमत | तेल निकालने की मशीन की कीमत

share market kaise start kare in hindi / शेयर मार्केट कैसे स्टार्ट करे इन हिंदी

घर बैठे रोजगार के तरीके online 2022 | होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी

Leave a Comment

x