भगत सिंह का परिवार कहां रहता है | भगत सिंह का जीवन परिचय हिंदी में

भगत सिंह का परिवार कहां रहता है | भगत सिंह का जीवन परिचय हिंदी में – भगत सिंह को आज के समय में सभी लोग जानते हैं. इन्होने अपने देश को आज़ादी दिलाने में बहुत बड़ा सहयोग दिया था. और आज़ादी दिलाने के दौरान शहीद हो गए थे. ऐसा माना जाता है की भगत सिंह ने महज 3 वर्ष की आयु में ही भारतमाता की सेवा करना ठान लिया था. और सिर्फ 23 साल की उम्र में ही अंग्रेजो के द्वारा फांसी दे दी गई थी.

Bhagat-singh-ka-pariwar-kha-rahta-h (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की भगत सिंह का परिवार कहां रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

भगत सिंह का परिवार कहां रहता है       

आज के समय में भगत सिंह के परिवार के बारे में कुछ भी अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है की यादवेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति भगत सिंह के परिवार से हैं. ऐसा माना जाता है की यादवेन्द्र सिंह भगत सिंह के बड़े भाई के पोते हैं. इनके पिता का नाम बब्बर सिंह सिंधु हैं.

आज भी देश में एक संगठन चल रहा हैं. जिसका नाम शहीद भगत सिंह बिग्रेड हैं. यह संस्था लोगो को मदद करती हैं. और भगत सिंह के विचार पर चलने का प्रसार-प्रचार करती हैं. इस संस्था के मुखियां यादवेन्द्र सिंह हैं. लेकिन यह कहाँ रहते हैं. इस बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं हैं.

Bhagat-singh-ka-pariwar-kha-rahta-h (1)

ताजमहल बनाने वाले के हाथ क्यों काटे गए – सम्पूर्ण जानकारी 

भगत सिंह का जीवन परिचय हिंदी में

भगत सिंह का पूरा जीवन परिचय हमने नीचे दिया हैं.

  • भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर 1907 के दिन हुआ था.
  • इनका जन्म पाकिस्तान के लायलपुर के बंगा गाँव में हुआ था.
  • आज के समय में लायलपुर को फैसलाबाद के नाम से जाना जाता हैं.
  • भगत सिंह के पिता का नाम किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती था.
  • भगत सिंह के कुल सात भाई बहन हैं. जिसमें से भगत सिंह दुसरे नंबर पर थे.
  • ऐसा माना जाता है की खटकड़ कला गाँव उनका पैतृक गाँव हैं. लेकिन भगतसिंह के जन्म के पहले ही उनका परिवार बंगा गाँव में आकर रहने लग गया था.
  • इसी गाँव में भगत सिंह का जन्म हुआ था. और इसी गाँव से भगत सिंह ने अपनी शिक्षा भी प्राप्त की थी.
  • ऐसा माना जाता है की सिखों के आखिरी राजा महाराजा रंजीत सिंह की सेना में भगत सिंह शामिल हो गए थे.
  • जब भगत सिंह 11 साल के थे. तब उनके बड़े भाई का जगत सिंह का आकस्मिक देहांत हो गया था.
  • भाई के मृत्यु के बाद भगत सिंह और उनका परिवार लाहोर के पास मौजूद नवाकोट शहर में रहने चले गए थे.
  • इसके बाद उच्च माध्यमिक की पढाई भगत सिंह ने नवाकोट से शुरू की.
  • ऐसा माना जाता है की भगत सिंह पढाई के लिए विदेश जाए. लेकिन भगत सिंह के मन में क्रांतिकारी विचार थे. वह देश के लिए भी साथ में लड़ रहे थे. और अपना संगठन भी बना रखा था. इस वजह से उनके दादा का यह सपना पूरा नहीं हो पाया. और भगत सिंह कभी भी विदेश पढाई के लिए नही जा सके.
  • सन 1924 के बाद भगत सिंह ने अपनी पढाई को छोड़ दिया. और अपने आप को पूर्ण रूप से भारतमाता को सौप दिया. पढाई छोड़ने के बाद भगत सिंह आजादी आंदोलन में सक्रिय हो गए. वह देश को आजादी दिलवाने के लिए लड़ने लगे.
  • सन 23 मार्च 1931 के दिन भगत सिंह और उनके साथियों को फांसी पर लटका दिया गया. ऐसा माना जाता है की भगत सिंह ने हंसते हंसते फांसी ली थी. क्योकि वह देश के लिए शहीद हो रहे थे.

Bhagat-singh-ka-pariwar-kha-rahta-h (2)

सपना चौधरी के कितने बच्चे हैं / सपना चौधरी का पति कौन है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की भगत सिंह का परिवार कहां रहता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भगत सिंह का परिवार कहां रहता है / भगत सिंह का जीवन परिचय हिंदी में आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शादी के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन क्या होते है / 30, 35, 40, 45 के बाद पुरुष के शरीर में परिवर्तन

चरित्रहीन पुरुष के लक्षण क्या होते है | भाग्यशाली पुरुष के लक्षण

प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों बारे में जाने

Leave a Comment

x