डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए / डीएम बनने के लिए कौन सी किताब पढ़े

डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए / डीएम बनने के लिए कौन सी किताब पढ़े – डीएम जिसका फुलफोर्म डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट होता हैं. यह पोस्ट बहुत ही उच्च पोस्ट मानी जाती हैं. इस पोस्ट को पाने के हर एक व्यक्ति का सपना होता हैं. लेकिन डीएम की पोस्ट ऐसे ही नही मिलती हैं.

Dm-banne-ke-lie-kitni-height-chahie-kitab-padhe (2)

डीएम बनने के लिए काफी मेहनत करनी पडती हैं. इसके बाद डीएम की पोस्ट मिलती हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से डीएम से जुडी कुछ मुख्य जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए

अगर आप डीएम बनना चाहते हैं. तो डीएम बनने के लिए कम से कम आपकी हाइट 5 फीट 6 इंच होना जरूरी हैं. अगर आपकी हाइट इतनी हैं. तब ही आपको डीएम बनने का मौका मिल सकता हैं. इससे कम हाइट वालो को डीएम के तौर पर नौकरी नही दी जाती हैं.

महिलाओं को सुबह कितने बजे उठना चाहिए / सुबह उठकर क्या काम करना चाहिए

डीएम बनने के लिए कौन सी किताब पढ़े

डीएम बनने के लिए आप सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, करंट अफेयर, समाजशास्त्र, लोकप्रसाशन आदि जैसी बुक को पढना चाहिए. अगर आपके पास डीएम की पढाई के लिए कोई भी किताब मौजूद नही हैं. तो आप IAS की किताब भी पढ़ सकते हैं.

डीएम बनने के लिए परीक्षा फॉर्म कैसे भरे

अगर आप डीएम बनना चाहते हैं. तो आपको डीएम के लिए परीक्षा देनी होगी. डीएम परीक्षा फॉर्म भरने का पूरा तरीका हमने नीचे बताया हैं.

  • डीएम की परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं.
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करने वाला ऑप्शन दिखेगा. उस ऑप्शन पर क्लीक करके ऑनलाइन आवेदन करे.
  • इसके बाद आपको सेवा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में जाना होगा.
  • इसके बाद आपको आइएएस भाग एक के साथ रजिस्ट्रेशन करवाना हैं.
  • इसके बाद आपकी सामान्य जानकारी पूछी जाएगी. आप अपनी व्यक्ति गत जानकारी अच्छे से बीना किसी गलती के भर ले.
  • इस फॉर्म को भरने के लिए आपको 100 रूपये फीस देनी होगी. आप 100 रूपये फीस ऑनलाइन चूका सकते हैं.
  • फीस भरने के बाद आपको अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा के केंद्र को चुनना होगा.
  • इसके बाद आपको सबमिट वाला ऑप्शन दिखाई देगा. सबमिट करते ही आपके परीक्षा का फॉर्म भर जाएगा.
  • अब आपको इस फॉर्म की एक प्रिंट आउट निकाल लेनी हैं. ताकि जब आप परीक्षा देने के लिए केंद्र पर जाए. तो यह फॉर्म आप दिखा सके. और परीक्षा देने के लिए एंट्री ले सके.

इस आसान तरीके से आप डीएम बनने के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

Dm-banne-ke-lie-kitni-height-chahie-kitab-padhe (1)

अप्राकृतिक शारीरिक संबंध क्या है – सम्पूर्ण जानकारी 

डीएम के कार्य क्या होते है

डीएम के कुछ मुख्य कार्य हमने नीचे बताए हैं.

  • कृषि ऋण का वितरण करने का काम
  • भूमि का मूल्यांकन करना
  • भूमि अधि ग्रहण करना
  • भूमि के रिकोर्ड का रख रखाव करना
  • दंगे तथा बाहरी आक्रमण में संकट प्रबंधन करना

डीएम बनने के लिए योग्यता

डीएम बनने के लिए नीचे दी योग्यता को ध्यान में रखे.

  • डीएम बनने के लिए आपकी कम से कम 21 की उम्र होनी चाहिए.
  • डीएम बनने के लिए आपकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए.
  • डीएम बनने के लिए आपके ऊपर कोई भी गुनाह नही होना चाहिए. अगर आपने कोई गुनाह किया हैं. और आप एक अपराधी हैं. तो आपको डीएम की परीक्षा के लिए मौका नही मिलेगा.

Dm-banne-ke-lie-kitni-height-chahie-kitab-padhe (3)

ओट्स किस चीज का बनता है – ओट्स खाने का तरीका

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए / डीएम बनने के लिए कौन सी किताब पढ़े आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गोधन अर्क कब पीना चाहिए – 5 ऐसी बीमारिया जहा गोधन अर्क सबसे कारगर है

रेड वाइन पीने की विधि तथा  फायदे / रेड वाइन कितनी पीनी चाहिए

रिश्तेदार काबच्चा गोद लेने के नियम / बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर

1 thought on “डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए / डीएम बनने के लिए कौन सी किताब पढ़े”

Leave a Comment

x