ek subject me fail hone par kya kare – सारे तरीके एक साथ जाने

ek subject me fail hone par kya kare – सारे तरीके एक साथ जाने – परीक्षा देना स्टूडेंट के लिए एक चुनौती भरा काम होता हैं. लेकिन काफी मेहनत करने के बाद जब कोई स्टूडेंट सभी सब्जेक्ट में पास होता हैं. और किसी एक सब्जेक्ट में फ़ैल हो जाता हैं. तब स्टूडेंट के लिए चिंता का विषय बन जाता हैं. क्योंकि ऐसी स्थिति में उस पर बैक लग जाता हैं.

स्टूडेंट को लगता हैं वह आगे नही बढ़ सकता हैं. और उन्हें एक साल बर्बाद करने का डर लगा रहता हैं. अगर आप भी एक स्टूडेंट है और आप सिर्फ एक सब्जेक्ट में फ़ैल हुए हैं. तो आपको डरने की जरूरत नही हैं.

ek-subject-me-fail-hone-par-kya-kare (1)

आज के समय में हर एक यूनिवर्सिटी, स्कूल और कॉलेज में ऐसी सुविधा उपलब्ध हैं. जिससे सिर्फ एक सब्जेक्ट के कारण स्टूडेंट का साल बर्बाद नही होता हैं. अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं. और आप सिर्फ एक सब्जेक्ट में फ़ैल हुए हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की ek subject me fail hone par kya kare. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

ek subject me fail hone par kya kare

अगर आप किसी भी यूनिवर्सिटी, स्कूल या कॉलेज में हैं. और आप किसी एक सब्केक्ट में फ़ैल हुए हैं. तो हमारे द्वारा नीचे बताई गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं.

10th या 12th की परीक्षा में एक सब्जेक्ट में फ़ैल होने पर क्या करे

अगर आप 10th या 12th की परीक्षा में किसी एक सब्जेक्ट में फ़ैल हुए थे. आपको चिंता करने की जरूरत नही हैं. आप अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकते हैं. आपका एक साल बर्बाद नही होगा.

वैसे तो हर एक राज्य में 10th और 12th बोर्ड की परीक्षा किसी भी साल के मार्च महीने में आयोजित की जाती हैं. परीक्षा मार्च महीने में आयोजित करने के बाद इस परीक्षा का रिजल्ट मई महीने में यानी की परीक्षा के दो महीने बाद जारी किया जाता हैं.

अगर आप मई महीने में जारी किये गये परीक्षा रिजल्ट में एक सब्जेक्ट में फ़ैल होते हैं. तो आपको जून या जुलाई में एक सब्जेक्ट को क्लियर करने का मौका मिलता हैं.

बजरंग बाण कितनी बार पढ़ना चाहिए / बजरंग बाण कब पढ़ना चाहिए 

इसमें आपको फिर से एक सब्जेक्ट की परीक्षा देने का मौका मिलता हैं. इससे आपका एक साल खराब भी नही होता हैं. और एक सब्जेक्ट की परीक्षा उसी वर्ष में देकर पास हो सकते हैं.

यह परीक्षा आपकी स्कूल के द्वारा ही आयोजित की जाती हैं. इसके लिए स्कूल के द्वारा ही फॉर्म आदि भरे जाते हैं. अगर आप मई महीने में जारी हुए रिजल्ट में फैल हुए हैं. तो अपनी स्कूल के टच में रहे. ताकि जब भी एक सब्जेक्ट की परीक्षा देने का फॉर्म भरा जाए तो आप भर सके.

इसलिए अगर आप 10th या 12th के स्टूडेंट हैं. तो आपको चिंता करने की या डरने की जरूरत नही हैं. आप साल बर्बाद किए बीना एक सब्जेक्ट की परीक्षा देकर पास हो सकते हैं.

ek-subject-me-fail-hone-par-kya-kare (3)

होम्योपैथिक दवा कैसे बनती है / होम्योपैथिक दवा लेने के नियम 

BA, B.COM, यूनिवर्सिटी या कॉलेज की परीक्षा में एक सब्जेक्ट में फ़ैल होने पर क्या करे

अगर आपने BA, B.COM, यूनिवर्सिटी या कॉलेज की परीक्षा दी है. और आप किसी एक सब्जेक्ट में फ़ैल हुए हैं. तो आपको चिंता करने की जरूरत नही हैं. आप बीना साल बर्बाद किये आगे बढ़ सकते हैं.

अगर आप BA, B.COM, यूनिवर्सिटी या कॉलेज की परीक्षा में किसी एक सबजेक्ट में फ़ैल हुए हैं. तो आप अपनी डिग्री बचाने के लिए सिर्फ एक सब्जेक्ट की परीक्षा देकर पास हो सकते हैं.

अगर आप किसी भी फिल्ड में फर्स्ट यर में है. और आप किसी एक सब्जेक्ट में फ़ैल हुए हैं. तो ऐसे में आप सेकंड यर परीक्षा के साथ साथ फ़ैल हुए सब्जेक्ट की भी परीक्षा दे सकते हैं.

इसके लिए आपको आपके यूनिवर्सिटी और कॉलेज से फॉर्म भरने की जरूरत रहती हैं. इसलिए समय रहते ही अपना फॉर्म भरकर फ़ैल हुए सब्जेक्ट की परीक्षा दे सकते हैं.

इसी प्रकार अगर आप सेकंड यर में किसी सब्जेक्ट में फ़ैल हुए हैं. तो थर्ड यर की परीक्षा देने के साथ साथ सेकंड यर में फ़ैल हुए सब्जेक्ट की परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए भी आपको यूनिवर्सिटी या कॉलेज से फॉर्म भरना होगा.

लेकिन आप थर्ड यानी की फाइनल परीक्षा में फ़ैल हुए हैं. तो ऐसे समय पर स्टूडेंट के सामने काफी सारी समस्या आकर खड़ी हो जाती हैं.

फ़ाइनल परीक्षा में एक सब्जेक्ट में फ़ैल होने के बाद स्टूडेंट को लगता हैं. की उनके पिछले तीन साल खराब हो जाएगे. लेकिन ऐसा नही है दोस्तों सरकार ने आपकी समस्या को ध्यान में रखते हुए कुछ नियम बनाये हैं.

अगर आप फाइनल यर में किसी भी एक सब्जेक्ट में फ़ैल होते हैं. तो ऐसे में आप अपने पेपर को रिचेकिंग में डाल सकते हैं. इसमें आपका थोडा खर्चा हो सकता हैं. रिचेकिंग पेपर में शायद आप पास हो सकते हैं.

लेकिन पेपर रिचेकिंग में डालने के बाद भी आप फ़ैल हो जाते हैं. तो आपको डरने की जरूरत नही हैं. आपका साल खराब नही होगा. इस स्थिति में आप एक्स स्टूडेंट फॉर्म भर सकते हैं. यह फॉर्म आपको आपके सेंटर पर से मिल सकता हैं. आप एक्स स्टूडेंट फॉर्म भरकर एक सब्जेक्ट में फ़ैल हुए सब्जेक्ट को क्लियर कर सकते हैं.

ek-subject-me-fail-hone-par-kya-kare (2)

पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए – 6 विशेष बातो का ध्यान रखे 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की ek subject me fail hone par kya kare. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा ek subject me fail hone par kya kare सारे तरीके एक साथ जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

मरवा का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं – मरवा का पौधा कैसा होता है

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

 

Leave a Comment

x