किसी को भूलने में कितने दिन लगते हैं / किसी को भूलने का टोटका

किसी को भूलने में कितने दिन लगते हैं / किसी को भूलने का टोटका – आप किसी से प्रेम करते हैं. और किसी कारण से उस व्यक्ति से आपको जुदा होना पड़े. तो जुदा होने के बाद उस व्यक्ति को भुला पाना हमारे लिए कठिन काम होता हैं.

कई बार शादी के बाद भी हम हमारे प्रेमी या प्रेमिका को भुला नही पाते हैं. जिसे हम प्रेम करते हैं. उसे भुला पाना मुश्किल काम होता हैं. उस व्यक्ति के साथ बीते हुए पल हमे बार बार याद रहते हैं. और हम जीवनभर भी ऐसे व्यक्ति को भुला नही पाते हैं.

Kisi-ko-bhulne-me-kitne-din-lgte-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की किसी को भूलने में कितने दिन लगते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

किसी को भूलने में कितने दिन लगते हैं

किसी को भूलने में कितने दिन लग सकते हैं. यह आप पर निर्भर करता है की आप उस व्यक्ति को कितने दिन में भुला देते हैं. अगर आपका किसी व्यक्ति के साथ गहरा रिश्ता था. या फिर आप उस व्यक्ति को खुद से भी ज्यादा चाहते थे. तो ऐसे व्यक्ति को आप जीवनभर भी भूल नही पाते हैं.

स्वयं की नजर कैसे उतारे – 5 सबसे प्रभावशाली उपाय 

लेकिन अगर आप किसी व्यक्ति के साथ काफी कम समय तक रहे हैं. या फिर आपने किसी व्यक्ति के साथ काफी कम समय बिताया है. उसके साथ आपकी कोई यादे जुडी हुई नही हैं. तो ऐसे व्यक्ति को भूल जाने में आपको पल भर का भी समय नही लगता हैं.

अगर किसी से जुदा होने के बाद आप उसके ख्यालो में हमेशा रहते हैं. तो हो सकता है की उसकी यादे आपके साथ हमेशा के लिए जीवनभर रह सकती हैं. इसलिए किसी को भुलाने में कितना समय लग सकता है. यह पूरा मामला आप पर निर्भर करता हैं.

Kisi-ko-bhulne-me-kitne-din-lgte-h (3)

पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए – 6 विशेष बातो का ध्यान रखे 

किसी को भूलने का टोटका बताइए

अगर आपने भूतकाल में कीसी से प्रेम किया था. या फिर आपका कोई करीबी था. जिसे आप भूल नही पा रहे हैं. तो ऐसे लोगो को भुलाने कुछ टोटके काम कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ टोटके आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. किसी को भुलाने के कुछ टोटके हमने नीचे बताये हैं.

श्मशान का टोटका

अगर आप किसी व्यक्ति को भुलाना चाहते हैं. तो आपको यह टोटका करना होगा. टोटका करने के लिए आप जिसे भुलाना चाहते हैं. उसके हाथ या पैर का नाख़ून कही से भी ले आये. अगर आपको नाख़ून नही मिलता हैं. तो उस ब्यक्ति के अंग का कपड़ा कही से भी लेकर आये.

इसके बाद नाख़ून या कपड़े को लेकर शनिवार की रात्री को श्मशाम में जाए. और अपने सिर पर 21 बार फेर के जलती हुई चिता में फेंक दे. और 21 बार आप जिसे भुलाना चाहते हैं. उसका नाम ले. यह टोटका करने से अवश्य ही आप जिसे भुलाना चाहते हैं उसे कुछ दिन बाद भूल जाएगे.

काली कुत्तिया का टोटका

अगर आप किसी को भुलाना चाहते हैं. तो सबसे पहले काली कुत्तिया का थोडा सा दूध लीजिए. अब दूध में 11-11 लौंग और इलायची डाल दीजिए. अब इस दूध को छाया में थोड़े घंटे तक सुखाने के लिए रख दे.

अब इस दूध को अपने सिर पर 108 बार फेर ले. इसके बाद 108 बार उसका नाम लीजिए जिसे आप भुलाना चाहते हैं. अब इस दूध को चौराहे पर ढोल दे. यह टोटका करने के बाद अवश्य ही आप उस व्यक्ति को भूल जाएगे. जिसे भुलाना चाहते हैं.

नीलकमल की जड़ का टोटका

अगर आप किसी को भुलाना चाहते हैं. तो थोड़ी सी नीलकमल की जड़ लीजिए. और उसमे शहद मिलाकर स्याही बना लीजिए. इसके बाद नीलकमल के 11 पत्तो पर इस स्याही की मदद से उसका नाम लिखे जिसको आप भूलना चाहते हैं.

अब पीपल के पेड़ के नीचे इन 11 पत्तो को गाढ़ दे. यह उपाय आपको कुल 11 सोमवार करना हैं. यह उपाय पूर्ण होने के बाद आप जिसे चाहते हैं. उसे भूल जाएगे.

Kisi-ko-bhulne-me-kitne-din-lgte-h (1)

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की किसी को भूलने में कितने दिन लगते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा किसी को भूलने में कितने दिन लगते हैं / किसी को भूलने का टोटका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मरवा का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं – मरवा का पौधा कैसा होता है

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

 

Leave a Comment

x