Features of Javascript in Hindi | JavaScript क्या है?

आप पुरे समय इन्टरनेट पर कुछ ना कुछ पढ़ते या देखते रहते हो. ये सब वेबसाइट होती है. जो आपको इन्टरनेट पर दिखती है. लेकिन आपने कभी सोचा है की ये वेबसाइट कैसे बनती है. किस प्रकार से आपको कही सारी वस्तुए वेबपेज पर दिखती है. तो हम आपको बताने वाले है की वेबसाइट को कंप्यूटर लैंग्वेज के जरिये विकसित किया जाता है. और इसी कंप्यूटर लैंग्वेज के कारन वेबसाइट इतनी responsive और intractive होती है. इस आर्टिकल (Features of JavaScript in Hindi) में हम आपको ऐसी ही लैंग्वेज JavaScript के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.

साथ में हम इस आर्टिकल (Features of JavaScript in Hindi) के जरिये आपको बताने वाले है की जावास्क्रिप्ट की क्या खास्यते है. जिसके कारन से JavaScript वेबसाइट को इतना प्रभावशाली बनाती है. वेबसाइट दो प्रकार की होती है. Static और Dynamic. Static को सामान्य HTML लैंग्वेज में विकसित किया जाता है. वही Dynamic के लिए HTML के साथ CSS और जावास्क्रिप्ट का भी उपयोग होता है.

JavaScript क्या है?

जावास्क्रिप एक डायनामिक कंप्यूटर लैंग्वेज है. ये वेबपेज विकसित करने में सामान्य रूप से इस्तेमाल की जाती है. तथा ये एक light weight भाषा है. इसका मतलब ये है की ये वेबपेज के स्पीड को बढ़ा देती है. JavaScript वेबपेज को विकसित करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में लेने वाली कंप्यूटर भाषा है.

javascript एक टेक्स्ट बेस (text base) कंप्यूटर लैंग्वेज है. जिसको क्लाइंट और सर्वर दोनों तरफ से implement किया जा सकता है. और वेबपेज को यूजर से प्रभावशाली संवाद करने के लिए उपयोग किया जाता है. जहा HTML और CSS वेबपेज को सरचना प्रदान करती है. वही javascript वेबपेज को यूजर से संवाद को प्रभावशाली बनाती है. इनका एक साधारण उदहारण अमेज़न वेबसाइट का सर्च बॉक्स है.

features of JavaScript in hindi
 JavaScript in hindi

जावास्क्रिप्ट की विशेषताए (features of JavaScript in hindi)

जावास्क्रिप्ट की विशेषताओ को निचे बिन्दुओ में विस्तार से समझाया गया है. जो इसप्रकार से है.

Light Weight and delicate

जावास्क्रिप्ट हल्की कंप्यूटर भाषा है. क्योंकि इसमें variable नहीं होते है. तथा सिर्फ object के द्वारा काम प्रदर्शित होता है. इसी कारन javaScript में बनी वेबसाइट स्पीड में तेज होती है.

Platform Independent

जावास्क्रिप्ट एक Platform Independent लैंग्वेज है. इसका मतलब ये है की ये किसी भी प्लेटफार्म जैसे विंडो, एप्पल के mac, linux इत्यादि पर कार्य कर सकती है.

The Syntax is Similar to Java

जो वेबसाइट डेवलपर Java लैंग्वेज में कार्य करते है. उसको जावास्क्रिप्ट में काम करने में आसानी होती है. क्योंकि जावास्क्रिप्ट के syntax Java लैंग्वेज के समान ही है. अगर आपको Java आती है तो जावास्क्रिप्ट पर कार्य करना आसान है.

Date and Time

जावास्क्रिप्ट में समय और दिनाक का प्रबन्धन करने के लिए अंतनिर्हित फंक्शन है. जो सामान्य रूप से सभी कंप्यूटर भाषा में नहीं होता है. जो जावास्क्रिप्ट पर काम करने के लिए सहूलियत प्रदान करते है.

features of JavaScript in hindi
Features of JavaScript in hindi

Prototype-Based Object Model

जावास्क्रिप्ट में प्रत्येक object के आंतरिक गुण होते है. जिसे prototype कहा जाता है. ये prototype अन्य object जिसके समान गुण हो. उसे refer करते है. prototype डेवलपर (developer) के लिए महत्वपूर्ण है. और कार्य को सरल बनाते है.

Form validation

फॉर्म किसी भी वेबसाइट के लिए आज के जमाने में एक महत्पूर्ण भूमिका निभाता है. HTML के द्वारा फॉर्म बनाना तो संभव लेकिन इसके input वस्तुओ का validation संभव नहीं है. JavaScript फॉर्म validation का प्रबन्धन करता है. और input को आसानी से सर्वर तक पहुचाता है.

Detecting the User’s Browser and OS

जैसा की हमे ज्ञात है की जावास्क्रिप्ट किसी भी ब्राउज़र में कार्य कर सकती है. तथा इसके लिए code का ब्राउज़र और ऑपरेटिंग सिस्टम के निर्देशों के अनुसार होना अनिवार्य है. जावास्क्रिप्ट ब्राउज़र और ऑपरेटिंग सिस्टम को पहचान करने के सक्षम है.

JavaScript as a Client-Side Language

किसी भी वेबसाइट को सर्वर की तरफ से implement करना होता है. लेकिन जावास्क्रिप्ट को सर्वर और क्लाइंट दोनों तरफ से implement कर सकते है. जिससे डेवलपर को जावास्क्रिप्ट में कार्य करने के लिए सर्वर की लैंग्वेज सिखने की जरूरत नहीं होती है.

Functions as First-Class Objects

जावास्क्रिप्ट में फंक्शन को एक object की भाति लिया जाता है. ऑब्जेक्ट की तरह ही प्रत्येक function के properties और methods होता है. किसी function के अन्दर किसी अन्य function को argument कर सकते है. तथा उसमे exceptions भी दे सकते है. जावास्क्रिप्ट का ये विशेषता बहुत लोकप्रिय है. function को object की तरह लेने में डेवलपर को काफी मदद मिलती है.

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल (Features of Javascript in Hindi) में आपने dynamic वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग में ली जाने वाली JavaScript के बारे में और इसके विशेषताओ के बारे में विस्तार में जाना है. वेबसाइट को responsive और interactive बनाने के लिए JavaScript का प्रयोग HTML और CSS के साथ होता है. पहले के जमाने में वेबसाइट में सिर्फ text ही हुआ करते है. लेकिन आज के आधुनिक समय में वेबसाइट बहुत प्रभावशाली और यूजर को ध्यान में रख कर बनाई जाती है.

Leave a Comment

x