फुटबॉल के मैदान माप कितना होता हैं?

फुटबॉल मैदान माप – फुटबॉल के मैदान की लम्बाई और चौड़ाई कितनी होती हैं – फुटबॉल खेल पश्चिमी देशों से पुरे विश्व में लोकप्रिय हुआ हैं. फुटबॉल में दो टीम होती हैं. और प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होती हैं. जिनका उद्देश्य सिर्फ सामने वाले टीम के गोल पोस्ट में गेंद डाल कर अंक हासिल करना होता हैं. इस खेल में गेंद को पैरों से मारा जाता है. इसी कारन इस खेल का नाम फुटबॉल रखा गया हैं.

फुटबॉल का विश्व कप भी होता हैं. जिसमे विभिन्न देश के टीम हिस्सा लेटी हैं. लियोलें मेस्सी, रोनाल्डिन्हो, रोनाल्डो, नेमर,  फुटबॉल के कुछ प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं. जिन्होंने विश्व कप में फुटबॉल खेल कर दुनियाभर में नाम कमाया हैं.

football-ke-maidan-map-lambai-chaudai-kitni-hoti-hain-1-compressed

फुटबॉल के मैदान माप कितना होता हैं. फुटबॉल मैदान की लंबाई और चौड़ाई कितनी होती है?

फुटबॉल के मैदान के माप अंतराष्ट्रीय और गैर अंतराष्ट्रीय मैचो के लिए अलग-अलग होती हैं. जो इस प्रकार से होती हैं. जो इस प्रकार से है:

  • अंतराष्ट्रीय मैचो में फुटबॉल के मैदान की लम्बाई 110 से 120 यार्ड होती हैं. जो 100 – 110 मीटर होती हैं. वही मैदान की चौड़ाई 70 -80 यार्ड या 64 -75 मीटर होती हैं.
  • वही गैर अंतराष्ट्रीय मैचो में मैदान की लम्बाई 91-120 मीटर और चौड़ाई 45-91 मीटर होती हैं.
  • फुटबॉल के मैदान की लम्बाई को ‘साइड लाइन’ और चौड़ाई को ‘गोल लाइन’ कहा जाता हैं.
  • मैदान के बीचों-बिच में एक रेखा खीची जाती हैं. जो पुरे मैदान को दो बराबर भागों में बाटती हैं. इस रेखा को केन्द्रीय रेखा (center line) कहा जाता हैं. तथा इस लाइन के केन्द्रीय बिंदु को केन्द्रीय बिंदु (center point) कहा जाता है.
  • इस बिंदु से केन्द्रीय बिंदु लेकर एक 10 गज या 9.15 मीटर के त्रिज्या का वृत खीचा जाता हैं. इस वृत्त को ‘आरम्भ का वृत’ कहते हैं.

फुटबॉल खेल के नए नियम / फुटबॉल खेलने के नियम इन हिंदी

  • फुटबॉल गोल पोस्ट की लंबाई कितनी होती हैं? – गोल लाइन पर गोल पोस्ट (Goal Post) बनाया जाता है. जिसकी लम्बाई 7.32 और चौड़ाई 2.14 मीटर होती हैं. इसे निचे तस्वीर में दिखाया गया हैं.
  • उसके बाद गोल एरिया (Goal Area) बनाया जाता है. जिसका सही स्थान आप निचे फोटो में ज्ञात कर सकते हैं. गोल एरिया का क्षेत्रफल 18.32 x5 मीटर होता हैं.
  • गोल लाइन के केन्द्रीय बिंदु से 11 मीटर की दुरी पर पेनेल्टी मार्क (penalty mark) बनाया जाता हैं.
  • उसके बाद अर्थदंड क्षेत्र (penalty area) बनाया जाता हैं. अर्थदंड क्षेत्र का क्षेत्रफल 40.32 x5 मीटर होता हैं.
  • उसके बाद में पेनेल्टी आर्क (penalty arc) बनाया जाता हैं. जिसे बनाने के पेनेल्टी मार्क को केंद बिंदु लेकर 9.15 मीटर की त्रिज्या का आर्क बनाया जाता हैं.

इस प्रकार से फुटबॉल के मैदान के माप लिए जाते हैं. और फुटबॉल के मैदान को चिन्हित किया जाता हैं.

football-ke-maidan-map-lambai-chaudai-kitni-hoti-hain

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको फुटबॉल के मैदान का माप बताया हैं. फुटबॉल एक लोकप्रिय खेल हैं. और फुटबॉल खेल में विश्व स्तर पर वर्ल्ड कप भी होता हैं. आर्टिकल में उपलब्ध ज्ञान आपको प्रतिस्पर्धा परीक्षा की तैयारी के लिए भी अति महत्वपूर्ण हैं.

x