गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन (online) | बाइक नंबर से मालिक का नाम

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन (online) | बाइक नंबर से मालिक का नाम – दोस्तों आजकल बाइक, कार ऑटो सभी हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं. हमारे पास जो भी गाड़ी होती है सभी गाड़ी पर एक नंबर प्लेट लगा हुआ होता हैं. यह नंबर प्लेट पर गाड़ी का नंबर लिखा हुआ होता हैं. जो सरकार के द्वारा दिया जाता हैं. बिना नंबर प्लेट की गाड़ी हम रास्ते पर चला भी नही सकते हैं. इसलिए गाड़ी पर नंबर होना जरूरी हैं.

लेकिन क्या आप जानते है की इस गाड़ी नंबर से आप मालिक का ऑनलाइन पता लगा सकते हैं. अगर नही जानते है तो आप सही जगह पर आए है हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन पता करने का पूरा प्रोसेस बताएगे.

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन (online) | बाइक नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन

गाड़ी नंबर से मालिक का पता करने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करे:

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. आपकी सुविधा के लिए हमने लिंक दी है. https://vahan.nic.in/nrservices/ .आप लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं. आपको नीचे दी गई तस्वीर दिखेगी.

gadi-bike-number-se-pta-kre-malik-online-apps (1)

  • अब आपको Know Your Vehicle Details का एक ऑप्शन दिखेगा. वहा पर क्लिक करे.
  • अब आपको मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखेगा आपको वहा अपना मोबाइल नंबर डालना है और next के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं. अगर आपका अकाउंट पहले से बना हुआ नहीं है तो आपको Creat account का ऑप्शन दिखेगा वहा पर क्लिक करके अकाउंट creat कर ले.
  • जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालेगे आपका अकाउंट अगर पहले बना हुआ होगा तो passward डालकर लॉग इन करले.
  • लॉग इन होने के बाद आपको नीचे दी गई तस्वीर दिखेगी. वहा Enter Vehicle Number डाले. और captcha fillup करके Vahan Search के ऑप्शन पर क्लिक करे.

gadi-bike-number-se-pta-kre-malik-online-apps (3)

  • जैसे ही Vahan Search के ऑप्शन पर क्लिक करेगे आपके सामने वाहन के मालिक नाम, पता, रजिस्ट्रेशन तिथि, insurance की डिटेल्स यह सभी संपूर्ण जानकारी आपको मिल जाएगी.

इस तरीके से आप स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके गाड़ी के मालिक का नाम जान सकते हैं.

मेरे जीवनसाथी का नाम क्या है? – जाने अपने जीवन साथी का नाम | कैसे जाने अपने जीवन साथी का नाम

हमने वेबसाइट के माध्यम से तो मालिक का पता लगाना सिख लिया. लेकिन क्या आप जानते है. एप्लीकेशन के माध्यम से भी हम गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते हैं. अगर नही जानते है तो हम आपको बताते है. उस एप्लीकेशन के बारे में और डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस.

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने वाला एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करे

यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो गाड़ी नंबर से मालिक का नाम बताने वाला एप्स डाउनलोड कर सकते हैं. जिस एप्स की हम बात कर रहे है उस एप्स का नाम mParivahan हैं. यह एप्स आपको play store में मिल जाएगा. सिर्फ आपको mParivahan सर्च करना हैं.

वीडियो पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे | वीडियो पर फोटो लगाना ऑनलाइन

लेकिन आपकी सुविधा के लिए हमने एप्स की लिंक दी है इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट एप्स डाउनलोड करके install कर सकते हैं. इस एप्स की तस्वीर हमने नीचे दी हैं.

gadi-bike-number-se-pta-kre-malik-online-apps (2)

mParivahan एप्स डाउनलोड करने के लिए

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.mparivahan&hl=en पर क्लिक करे.

इस एप्स के माध्यम से आप गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक का नाम जान सकते हैं.

हमने वेबसाइट और एप्स के माध्यम से कैसे मालिक का पता लगा सकते है यह तो जान लिया. अब आपको SMS के माध्यम से कैसे गाड़ी मालिक का पता लगा सकते है वह भी बताते हैं.

सच्चा प्यार कैसे पता चलता है | सच्चे प्यार और झूठे प्यार में अंतर जाने

SMS से गाड़ी नंबर द्वारा मालिक का पता लगाए

SMS के द्वारा गाड़ी मालिक का पता करने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करे.

यह सबसे सरल उपाय है इसमें आपके पास सिर्फ kaypad वाला मोबाइल होगा तो भी आपका काम हो जाएगा.

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Message Box में जाइए.
  • इसके बाद Vahan लिखकर जिस गाड़ी के बारे में पता करना चाहते है उस गाड़ी का नंबर लिखे.

उदाहरण: Vahan<Registration Number>

  • इसके बाद इस Message को 7738299899 पर सेंड कर दे.
  • मैसेज भेजते ही आपके मोबाइल से SMS चार्ज कटेगा जो की मामूली चार्ज होता हैं.
  • अब कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा. उसमे Vahan Registration Details आपको मिल जाएगी.
  • जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी किस राज्य की हैं, गाड़ी के ओवनर का नाम, गाड़ी का मोडल नंबर, गाड़ी की रजिस्ट्रेशन date, गाड़ी का insurance है या नही यह सभी जानकरी आपको SMS के माध्यम से मिल जाएगी.

रजनीगंधा पान मसाला कैसे बनता है | रजनीगंधा का मालिक कौन है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल (गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन (online) | बाइक नंबर से मालिक का नाम) के माध्यम से गाड़ी नंबर से मालिक का पता करने का पूरा प्रोसेस बताया. इसके अलावा हमने mParivahan एप्स के बारे में भी बताया आप इस एप्स के माध्यम से भी गाड़ी मालिक का पता लगे सकते हैं. और अंत में SMS के माध्यम से गाड़ी मालिक का पता लगाने का प्रोसेस बताया. यह सबसे सरल तरीका हैं. आप जैसे भी चाहे गाड़ी नंबर से मालिक का पता कर सकते हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.

ग्राम का नाम / ग्राम कोड चुने – पूरी जानकारी

रत्नों के नाम और फोटो की जानकारी  | रत्नों के नाम इन हिंदी में जाने

जमीन का नक्शा देखने के लिए वेबसाइट और एप्स – सम्पूर्ण जानकारी

1 thought on “गाड़ी नंबर से पता करे मालिक ऑनलाइन (online) | बाइक नंबर से मालिक का नाम”

Leave a Comment

x