10 गाय का दूध बढ़ाने की सबसे सस्ती विधि – सम्पूर्ण जानकारी

10 गाय का दूध बढ़ाने की सबसे सस्ती विधि – सम्पूर्ण जानकारी – गाय का दूध हमारे लिए अमृत समान होता हैं. गाय का दूध पीने से सेहत अच्छी बनी रहती हैं. जो किसान भाई गाय या भैस पालते है. वह गाय में दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए तथा अधिक दूध प्राप्ति के लिए गाय को कई प्रकार के टिके आदि लगवाते हैं.

लेकिन इस उपाय से कुछ दिन तो गाय अच्छा दूध देती हैं. लेकिन कुछ दिनों पश्चात गाय कम दूध देने लगती हैं. इस वजह से हमारे किसान भाई परेशान रहते हैं. लेकिन आज हम गाय का दूध बढ़ाने की 10 सबसे सस्ती विधि आप के लिए लेकर आए हैं.

Gay-ka-dudh-bdhane-ki-sabse-sasti-vidhi (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 10 गाय का दूध बढ़ाने की सबसे सस्ती विधि के बारे में बताने वाले हैं. जो आपकी गाय में दूध बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

10 गाय का दूध बढ़ाने की सबसे सस्ती विधि

गाय का दूध बढ़ाने के सबसे सस्ते उपाय हमने नीचे बताए हैं.

गेंहू का दलिया गाय का दूध बढ़ाने का सस्ता उपाय

गाय का दूध बढ़ाने में गेंहू का दलिया बहुत ही फायदेमंद होता हैं. इसके लिए आप दो किलो जितना गेंहू लेकर उसे मोटा-मोटा पीस लीजिए. अब इस दलिया को एक किलो खली में मिलाकर खिला दीजिए. यह उपाय रोजाना शाम के समय करना है. सुबह के समय न करे. इस उपाय से आपकी गाय कुछ ही दिनों में ज्यादा दूध देने लग जाएगी.

असली नारियल तेल की पहचान / सूखा नारियल कब खाना चाहिए / नारियल पानी की तासीर

सरसों का तेल गाय का दूध बढ़ाने का सस्ता उपाय

गाय का दूध बढ़ाने में यह उपाय सबसे सस्ता और सरल हैं. इसके लिए आप 100 ग्राम जितना सरसों का तेल लेकर खली में मिलाकर गाय को खिला दीजिए. यह उपाय करने से कुछ ही दिनों में गाय का दूध बढ़ जाएगा.

सुहागा पेट की सफाई के लिए कारगर जाने कैसे / सुहागा क्या होता है

सरसों की खली गाय का दूध बढ़ाने का सस्ता उपाय

गाय को खिलाने वाली खली कई प्रकार की होती हैं. अगर आप रोजाना गाय को सरसों की खली खिलाते है. तो इस उपाय से कुछ ही दिनों में गाय का बढ़ जाएगा. और गाय अधिक दूध देना शुरू कर देगी.

patni ko pati ke kis or sona chahiye बेडरूम, बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल की दिशा

हरा चारा गाय का दूध बढ़ाने का सस्ता उपाय

अगर आप अपनी गाय का दूध बढ़ाना चाहते है. तो रोजाना हरा चारा खिलाए. अगर आपके पास जमीन है. और हरा चारा उगा कर ताजा-ताजा गाय को खिला सकते है. तो खिलाए. इससे कुछ ही दिनों में गाय के दूध में बढ़ोतरी होगी.

Gay-ka-dudh-bdhane-ki-sabse-sasti-vidhi (3)

तारामिरा गाय का दूध बढ़ाने का सस्ता उपाय

गाय का दूध बढ़ाने में तारामिरा भी सबसे फायदेमंद माना जाता हैं. इसके लिए आप 100 ग्राम तारामिरा में 250 ग्राम चीनी या गुड मिलाकर रोजाना गाय को खिलाए. यह उपाय नियमित रूप से करने से कुछ ही दिनों में गाय का दूध बढ़ जाएगा.

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

मीठा सोडा गाय का दूध बढ़ाने का सस्ता उपाय

गाय को खिलाने वाला बांटा में थोडा सा मीठा सोडा मिलाकर खिलाने से गाय के दूध में बढ़ोतरी हो सकती है.

चोकलेट गाय का दूध बढ़ाने का सस्ता उपाय

इंसान के खाने वाली चोकलेट का नाम तो आपने सुना ही है. और हम खाते भी हैं. लेकिन अब गाय के लिए भी एक चोकलेट बनी है. जो गाय का दूध बढ़ाने में मदद करती हैं. यह चोकलेट भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने विकसित की हैं.

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

इस चोकलेट को जिंक, फोस्फरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम आदि प्रचुर मात्रा में डालकर बनाया गया हैं. अगर गाय को यह चोकलेट खिलाई जाए. तो गाय को भूख लगने लगती है. तथा गाय का पेट साफ़ रहता हैं. और गाय के दूध में बढ़ोतरी हो जाती हैं.

संतुलित आहार गाय का दूध बढ़ाने का सस्ता उपाय

गाय को मक्का, जौ, बाजरा, मूंगफली खल, सरसों खल, बिनौला खल, दाल की चुरी, गेंहू का चोकर आदि संतुलित आहार मिलाकर खिलाने से कुछ ही दिनों में गाय का दूध बढ़ जाता है.

Gay-ka-dudh-bdhane-ki-sabse-sasti-vidhi (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 10 गाय का दूध बढ़ाने की सबसे सस्ती विधि के बारे में बताया हैं. यह सभी उपाय सस्ते और सरल है. जो गाय का दूध बढ़ाने में किसान भाइयों की मदद कर सकते हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह 10 गाय का दूध बढ़ाने की सबसे सस्ती विधि आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

पेंटी /निकर / अंडरवियर पहनने के फायदे | पेंटी क्या होती है / ब्रा क्यों जरुरी है

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गले पर तिल का मतलब 

x