घड़ी का टूटना शुभ या अशुभ – घड़ी का खोना शुभ या अशुभ

घड़ी का टूटना शुभ या अशुभ – घड़ी का खोना शुभ या अशुभ – घड़ी आपको लगभग सभी घरो में देखने को मिल जाएगी. लेकिन कई बार घड़ी से जुडी कोई भी घटना हमारे साथ हो जाती हैं. जैसे की घड़ी का टूट जाना या फिर घड़ी का बंध हो जाना. ऐसा सब तो होता रहता हैं. और ऐसा होना हम सामान्य बात मानते हैं.

Ghadi-ka-tutna-shubh-ya-ashubh-khona (1)

लेकिन इस तरीके की घटना हमारे लिए शुभ या अशुभ हो सकती हैं. इसके बारे में शायद ही कुछ लोग जानते होगे. ऐसी ही कुछ घटना के बारे में हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं. इसलिए अधिक जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की घड़ी का टूटना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

घड़ी का टूटना शुभ या अशुभ

घड़ी का टूटना हमारे लिए बहुत ही अशुभ माना जाता हैं. यह घटना आपको बहुत बड़ी दुविधा में डाल सकती हैं. घड़ी का टूटना आपको संकेत देता हैं. की आने वाले कुछ ही दिनों में आपके ऊपर भारी संकट आने वाले हैं. और आप बहुत बड़ी समस्या में फंसने वाले हैं.

इस घटना के बाद आपका कितना भी अच्छा समय होगा. तो बुरा समय शुरू हो जाएगा. इस घटना के बाद आने वाले दिनों में आपके ऊपर एक के बाद एक संकट आ सकते हैं. इसलिए इस तरीके की घटना होने के बाद आपको थोडा सतर्क रहना चाहिए.

अगर आप पहले से सतर्क रहेगे तो काफी हद तक आने वाले संकटों से बच जाएगे. और आपका फिर से अच्छा समय शुरू होगा. लेकिन इस घटना के बाद आपको सतर्क होना हैं. इस बात का विशेष ध्यान रखे.

जैसे की कोई भी अच्छा कार्य नही करे. किसी से भी दोस्ती करने से पहले हजार बार सोच ले. नहीं तो ऐसे दोस्त भी आपको संकट में डाल सकते हैं. इसलिए यह घटना आपके लिए अशुभ तो हैं. लेकिन थोड़े संभलकर रहेगे तो बच जाएगे.

मेष राशि वाले दुखी क्यों रहते हैं | मेष राशि वालों को धन कब मिलेगा

सपनेमें अपने पति से संबंध बनाना / सपने में पति के साथ घूमते देखना

घड़ी का शीशा टूटना शुभ या अशुभ

घड़ी का शीशा का टूटना भी आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता हैं. यह घटना भी आपको संकेत देती है की आने वाले कुछ ही समय में आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं. यह घटना होने के बाद आपकी तरक्की में भी रुकावट आ सकती हैं.

इसके अलावा आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्या का भी सामना करना पड़ सकता हैं. इसलिए घड़ी का शीशा टूट जाए. तो तुरंत ही अपनी घड़ी या फिर घड़ी का शीशा बदल ले. अगर आप शीशा टूटी घड़ी रखते हैं. तो आपकी समस्या चालू ही रहेगी. कभी भी खत्म नही होगी.

Ghadi-ka-tutna-shubh-ya-ashubh-khona (3)

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

घड़ी का खोना शुभ या अशुभ

घड़ी का खोना भी आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह घटना आपको संकेत देती है की आने वाले समय में आपका काफी समय ऐसे ही बर्बाद होने वाला हैं. आप कोई भी कार्य करेगे तो कार्य सफल नही होगा. और आपकी मेहनत ऐसे ही पानी में डूब जाएगी. इसलिए घड़ी खोना आपके समय की बर्बादी का संकेत माना जाता हैं.

घड़ी का बंध हो जाना शुभ या अशुभ

अचानक से घड़ी का बंध हो जाना भी अशुभ घटना मानी जाती हैं. हालांकि इससे कुछ अधिक नुकसान नही होगा. आपको आने वाले समय में कोई छोटी-मोटी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं.

ऐसे तो यह भी बुरा वक्त शुरू होने का संकेत माना जाता हैं. लेकिन अगर आप घड़ी को तुरंत ही चालू करवा देते हैं. तो कोई अधिक नुकसान नही होगा. सिर्फ आप बंध घड़ी घर में रखते हैं. तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं.

Ghadi-ka-tutna-shubh-ya-ashubh-khona (2)

सफेद बिल्ली का घर में आना शुभ होता है या अशुभ – सम्पूर्ण जानकरी

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की घड़ी का टूटना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घड़ी का टूटना शुभ या अशुभ / घड़ी का खोना शुभ या अशुभ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शुक्रवार को छिपकली गिरने से क्या होता है – 8 अद्भुत संकेत जाने

सपने में बहुत सारे लोगों को खाना खाते देखना – सम्पूर्ण जानकारी

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment

x